शिक्षा पर निबंध l महत्व l Essay On Education In Hindi

दोस्तों हमें बेहतर जीवन जीने के लिए और सफलता से आगे बढ़ने के लिए शिक्षा का होना बहुत जरुरी है l शिक्षा से हमें सम्मान और आत्मविश्वास की भावना जागृत करता है l शिक्षा हमें स्कुल, विद्यालय, संस्थानों में प्राप्त होता है l सभी शिक्षा विभाग को कई भाग में बाटा गया है, प्रारम्भिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च माध्यमिक शिक्षा के श्रेणी में बांटा गया है l ये शिक्षा हमारे जीवन का एक कुंजी है जिसके बिना हम गलत सही को अच्छे से जस्टिफाई नही कर सकते l

शिक्षा ज्ञान का भंडार होता है, शिक्षा का कोई क्षेत्र सिमित नही होता है l हमें शिक्षा ग्रहण करने की कोई सीमा नही होती है l हमें शिक्षा ग्रहण करने के लिए मन को एकाग्रचित रखना चाहिए l प्राचीन काल से ही शिक्षा ऋषि मुनियो और धर्म गुरुओं द्वारा शिक्षा का विस्तार होते चला आ रहा है l इस समय शिक्षको द्वारा छात्र शिक्षा प्राप्त करते है l

पहले के समय में लोग गुरकुल में, या कुटियो या पेड़ के निचे बैठ कर ऋषियों मुनियों के द्वारा शिक्षा का ज्ञान प्राप्त करता है l तब लोग गुरुओं का बहुत आदर करते थे उनकी आज्ञा का पालन करते थे l

शिक्षा का महत्व

हमें अपने जीवन काल में शिक्षा का कितना महत्व है, हम सब जानते ही है l शिक्षा हमारे जीवन में सबसे ज्यादा महत्व रखती है, वगैर शिक्षा के इंसान कुछ करने के लायक नही होता है l उसे किसी भी चीज की अहमियत पता नही चलता है l सही क्या है और गलत क्या है इस सब में फर्क नही कर पाता है l जिसके पास शिक्षा नही उसका जीवन का कोई आधार नही है l मनुष्य का जीवन बिना शिक्षा के अधुरा सा लगता है l

मनुष्य का शिक्षा से ही मस्तिष्क का विकास होता है l शिक्षा एक ऐसी चीज होती है जो हमको एक सफल जीवन जीने सबसे ज्यादा मदद करती है l एक उच्च दर्जे का शिक्षक हमें हमारे अंतरज्ञान से परिचित करता है l सभी छात्र के दिमाग को विकसित करके उसे सही मार्ग दर्शाता है l

मनुष्य के जीवन में जन्म से लेकर मरण तक शिक्षा चलता ही रहता है l शिक्षा हमें हर चीज को पहचानने और परखने में मदद करती है l शिक्षा मनुष्य के समय के साथ – साथ विकसित होता जाता है, जैसे की बच्चे से लेकर वयस्क होने तक चलता रहता है और शिक्षा मृत्यु उपरांत ही समाप्त होता है l

इस तकनीकी के दुनिया में शिक्षा सबसे बड़ी भूमिका निभाता है l क्योकि सबसे सफल व्यक्ति बनने के लिए शिक्षित होना जरुरी है l इस समय लोग सभी छोटे-बड़े शिक्षण संस्थानों में कौशल विकास स्तर को बढ़ाने के लिए शिक्षा का प्रदान कर रहे है l

शिक्षा बेहतर भविष्य के लिए जरुरी

हमें अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा का होना बेहद जरुरी है l एक अच्छा रोजगार पाने के लिए लोगो को शिक्षित होना अतिआवश्यक है l क्योकि शिक्षा से ही हमरी बोल चाल की भाषा का सही विकास होता है l एक शिक्षित व्यक्ति अपने कार्यो और शब्दों की वाणी से समाज में बहुत प्रभावी रहता है l लोग उसके अच्छे कर्मो से जानते है, शिक्षित लोग अपने समाज में अपना एक छाप छोड़ते है l

अगर हम शिक्षित है तो हम अनुशासन का पालन सही ढंग से करते है l हमेशा शिक्षित व्यक्ति अपने मौलिक अधिकार को समझाता है l शिक्षा लोगो को प्रभावी और गुणवता बनता है l

विद्यार्थी जीवन में शिक्षा का महत्व

सभी विद्यार्थी के लिए शिक्षा का सबसे महत्वपूर्ण योगदान होता है l एक विद्यार्थी को अपने जीवन में सफल होने के लिए शिक्षित होना सबसे ज्यादे मायने रखता है l शिक्षा के वजह से विद्यार्थी अपने जीवन में कई तरह से चुनौतियों से लड़ने में मदद करता है l प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्चतर शिक्षा तक सभी विद्यार्थी को उसके बेहतर भविष्य के लिए आश्वस्त करता है l

गाँवो में सभी वर्गों अच्छे से शिक्षा मिले एक जोर दिया जा रहा है l ताकि गरीब वर्ग के बच्चो सही शिक्षा मिल सके, उनका भविष्य का सुधार हो सके l आजकल शिक्षा इतनी महगी है की गरीब घर बच्चो के बस की बात नही है l इसलिए सरकार ने कई तरह के प्रवेश परीक्षा बनायीं है जो पास करके प्रवेश ले सकता है l

आज के समय में शिक्षा का महत्त्व समाज के लिए काफी हद तक बढ़ चुका है l सही शिक्षा हमेशा अपने जीवन में सही दिशा प्रदर्शित करती है l शिक्षा एक कदर सिखाना चाहिए की विद्यार्थी अपना जीवन में कुछ हासिल कर सके l

शिक्षा की आवयश्कता क्यों है ?

शिक्षा हमारे भविष्य को सवारने के एक आवश्यक तंत्र है l या कह ले की हमारे उज्जवल भविष्य के लिए एक उपकरण है l उच्च स्तर की शिक्षा लोगो को समाज में और परिवार में आदर के साथ एक अलग पहचान बनाने में मदद करता है l शिक्षा ही एक व्यक्ति के जीवन में एक अलग पहचान और उसके सच्चाई की भावना का विकास करता है l मनुष्य के उत्तम स्वास्थ के लिए भी शिक्षित होना बहुत जरुरी है l शारीरिक शिक्षा हमारे स्वास्थ और सम्पूर्ण शरीर को विकसित करने में मदद करता है l

आधुनिक काल में शारीरिक शिक्षा बच्चो के वृद्धि और विकास करने में बहुत सहायक होता है l शरीरिक शिक्षा के वजह से ही छोटे बच्चो को पालने में मदद मिलती है l शिक्षा के वजह से शरीर को स्वस्थ और तंदरुस्त रखते है l शिक्षा के मदद से सबका जीवन सुखद स्वस्थ और खुशहाल व्यतीत कर सकते है l

शिक्षा मनुष्य के सदभावना और सादगी को दर्शाता है l मनुष्य का जीवन सफल, समृद्ध बनाने के लिए बहुत शिक्षा का होना अतिआवश्यक है l शिक्षा हमारे व्यक्तित्व का निर्माण करने में मदद करता है l

शिक्षा एक ऐसी चीज है जो बिना जाति, धर्म, भेदभाव नही देखा जाता है l सभी समान शिक्षा प्राप्त करते है l शिक्षा मनुष्य के मरने के साथ ही समाप्त होती है l परन्तु अपने द्वारा किया गये अच्छे शिक्षित काम लोगो के याद रहता है l शिक्षा चरित्र के मन मजबूत कर, हमारे ज्ञान बढाता है l शिक्षा मनुष्य के जीवन में सुधार लता है l

निष्कर्ष

हमें शिक्षा में सभी लोग को परांगत करना चाहिए l स्कुलो, विद्यालयों को बढ़ावा देना चाहिए, ताकि सभी को शिक्षा सुविधा मिल सके l हमें अपने जिंदगी में शिक्षा के महत्व को समझना चाहिए l शिक्षा के द्वारा हमें अपने जीवन में सुधार लाना चाहिए l अच्छी शिक्षा का अपनाना चाहिए l

37 thoughts on “शिक्षा पर निबंध l महत्व l Essay On Education In Hindi”

  1. Pingback: मेरे गाँव पर निबंध l Essay On My Village in Hindi - HindiEnglishessay

  2. Pingback: मुफ्त शिक्षा पर निबंध । Essay on Free Education in Hindi - HindiEnglishessay

  3. Pingback: पुस्तकालय के लाभ पर निबंध । Essay on Benefits of Library in Hindi -

  4. Pingback: शिक्षा का माध्यम पर निबंध। Essay on Medium of Education in Hindi -

  5. Pingback: शिक्षा और परीक्षा पर निबंध। Shiksha aur Pareeksha par Nibandh -

  6. Pingback: प्रौढ़ शिक्षा पर निबंध। Hindi Essay on Adult Education -

  7. Pingback: बेटी बचाओ, बेटी पढाओ पर निबंध। Beti Padhao Essay in Hindi -

  8. Pingback: नारी /महिला शिक्षा पर निबंध। Essay On Women Education In Hindi -

  9. Pingback: बेरोजगारी पर निबंध हिंदी में। Essay On Unemployment in Hindi -

  10. Pingback: गुरु पूर्णिमा पर निबंध । Guru Purnima Essay in Hindi 2023

  11. Pingback: भारत के संविधान। Essay on Constitution of India in Hindi -

  12. Pingback: प्रांतीयता का अभिशाप निबंध । Curse of Provincialism Essay in Hindi

  13. Pingback: नागरिकों के अधिकार और कर्तव्य। Essay on Rights & Duties of Citizens

  14. Pingback: भारत और श्रीलंका संबंध । India-Sri Lanka Relation in Hindi, Essay

  15. Pingback: विज्ञान और शिक्षा पर निबंध। Essay on Science and Education in Hindi

  16. Pingback: पंडित जवाहरलाल नेहरू पर निबंध । Jawaharlal Nehru Essay in Hindi

  17. Pingback: भारत में पर्यटन पर निबंध । पर्यटन के लाभ । Essay on Tourism in Hindi

  18. Pingback: बाल मजदूरी की समस्या पर निबंध। Essay on the Problem of Child Labor

  19. Pingback: भारतीय समाज में कुरीतियों, Evil Practices in Indian Society Essay

  20. Pingback: विदेशी आकर्षण पर निबंध । बढ़ता मोह । Videshi Akarshan Par Nibandh

  21. Pingback: महानगरीय जीवन पर निबंध l Metropolitan Life Essay in Hindi

  22. Pingback: नारी और नौकरी पर निबंध । Essay on Women and Job in Hindi

  23. Pingback: टेलीविजन के फायदे और नुकसान । Advantages & Disadvantages

  24. Pingback: आत्मनिर्भरता पर निबंध । महत्व । Essay on Self Reliance in Hindi

  25. Pingback: अध्ययन पर निबंध । Essay on Study in Hindi » HindiEnglishessay

  26. Pingback: स्वावलंबन पर निबंध हिंदी में । महत्व । Swavalamban Essay in Hindi

  27. Pingback: मेरा विद्यालय पर निबंध l Essay On My School In Hindi

  28. Pingback: साक्षरता आवश्यक क्यों है? अर्थ । महत्व। Why Literacy is Important

  29. Pingback: हमारा शारीरिक विकास पर निबंध । Essay on Our Physical Development » HindiEnglishessay

  30. Pingback: विद्यार्थी जीवन पर निबंध । महत्व । Essay on Student Life in Hindi

  31. Pingback: रेडियो का महत्व पर निबंध। Essay on Importance of Radio in Hindi » HindiEnglishessay

  32. Pingback: धन का सदुपयोग पर निबंध । Essay on Good use of Money in Hindi

  33. Pingback: विद्या-धन सबसे बड़ा धन है । Knowledge is the Greatest Wealth

  34. Pingback: राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर निबंध । Essay on National Education Policy

  35. Pingback: डाकिया पर निबंध। 10 वाक्य। Essay on Postman in Hindi

  36. Pingback: परोपकार पर निबंध। महत्व। Essay on Philanthropy in Hindi » HindiEnglishessay

  37. Pingback: मौलिक अधिकार और कर्तव्य पर निबंध। Fundamental Rights & Duties

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top