समय के महत्व पर निबंध l सदुपयोग l Importance Of Time Essay In Hindi

सबसे मूल्यवान धन समय को माना जाता हैं l इसलिए हमें इस मूल्यवान धन मतलब समय का दुरूपयोग नही करना चाहिए क्योकि समय एक बार चला जाता है तब फिर वापस लौट के नही आता है l समय के ऊपर एक प्रशिद्ध कहावत है “ गया वक्त फिर हाथ आता नही, समय किसी की प्रतीक्षा नही करता l” इस का अर्थ है कि समय हमारा इंतजार नही करता है, समय आयेगा और चले जायेगा l इसलिए समय रहते हमें उसका सदुपयोग करना चाहिए l

समय का महत्व इस बात को बताता है कि अगर धन खो जाये तो फिर कमाया जा सकता है l यदि हमारा स्वस्थ खो जाये तो उसे पुनः सुधार सकते है l परन्तु समय एक बार हाथ से चले जाये तो उसे वापस नही ला सकते है l

समय का सदुपयोग कैसे करे :-

हमारे जीवन में समय का सदुपयोग करने के लिए हमें अपने हर एक काम का एक निश्चित समय तय करना चाहिए l अगर हम अपना सब काम समय पर कर पायेंगे, तो हमारा जीवन सुखद शांति, टेंशन फ्री और व्यवस्थित रहेगा l हमें कभी पछताना नही पड़ेगा कि काश ये काम मै पहले कर लिया होता तो अच्छा होता l जो व्यक्ति समय का महत्त्व नही समझते है, इधर- उधर घूमते है , बिना मतलब के लोगो के साथ समय बर्बाद करते है, ऐसे लोग जीवन में आगे नही बढते है l जीवन की दौड़ में पीछे रह जाते है l

समय सुखी रेत की तरह होता है l जैसे रेत को हाथ में मलने से गिरता जाता है, और हाथ खाली हो जाता है l ठीक वैसे ही समय हाथ से निकल गया तो फिर हाथ नही आयेगा l इस संसार में समय सबसे किमती चीज है, इसका पालन करना सबके लिए जरुरी है l समय बड़ा ही बलवान होता हैl जो व्यक्ति समय का पालन नही करते वो कभी आगे नही बढ़ सकते है l

ऐसा कहा जाता है की समय सफलता की चाभी है, समय हमेशा चलता रहता है, समय किसी के लिए नही रुकता है l जीवन में सफलता के रास्ते में समय का दुरूपयोग करना सबसे बड़ा दुश्मन है l हमें अपने किसी भी काम को न टालते हुए हर काम समय पर करना चाहिए l समय ही सबका संचालन करता है समय हमेशा आगे की दिशा में चलता रहता है l

समय का महत्व

हमें अपने काम के साथ- साथ दुसरे काम के लिए भी समय निकलना चाहिए जैसे राष्ट्र सेवा, जाति सेवा और समाज सेवा जैसे कार्य करना चाहिए l

मनुष्य के जीवन में समय एक अहम् भूमिका है, और जो व्यक्ति समय का महत्व समझ गया वह अवश्य प्रगति के पथ पर जाता है l इसके आलावा जो व्यक्ति समय को व्यर्थ करता है वो हमेशा असफल रहता है l

आज की इस तेजी से भागती दुनिया में संमय का हर एक सेकण्ड सेकण्ड महत्त्वपूर्ण है l क्योकि एक बार जो यह कीमती समय हमारे हाथो से चले गया तो फिर लौट के नही आयेगा l  और हमें सब पीछे छोड़ के आगे चले जायेगे l

समय का महत्त्व समझने के लिए एक उदाहरण ये है, कि मान लीजिये की सूर्य अपने समय पर ना आये और जाये तो क्या होगा ? बरसात यही समय पर न हो तो क्या होगा ? इसी तरह हम अपना काम समय पर न करे तो हमें पछताना पड़ता है l

संत कबीरदासजी ने कहा है की –

“कल करे सो आज कर, आज करे सो अब l

पल में प्रलय होयेगा, बहुरि करेगा कब” ll

इसका मलतब है हमें किसी भी काम को टालना नही चाहिएl रोज का काम रोज करना चाहिए l हम अपना काम आज की नही करके कल में छोड़ेगे तो वो काम कभी पूरा नही हो पायेगा और दिन पे दिन काम बढता रहेगा l क्योकि हम दुसरो के लिए समय निकलेगे तभी मुसीबत में कोई हमारे लिए समय निकलेगा l

“आलस्यैव हि मनुष्याण शरीरस्थो महा रिपु:” l

इसका अर्थ है मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु आलस्य है l आलसी मनुष्य अपने जीवन में कुछ नही कर सकता है, वो कभी उन्नति नही कर सकता l आलसी मनुष्य का जीवन अक्सर करके सुस्ती और सोने में व्यतीत हो जाता है l

आलसी मनुष्य की बुद्धि कम और संकल्प क्षीण हो जाते है l ऐसे मनुष्य खुद को दोष न दे कर हमेशा समय को दोष देते है l कहते रहते है समय साथ नही दे रहा इसलिए ऐसा हो रहा है, वैसा हो रहा है l

गोस्वामी तुलसीदास जी ने कहा है, “ समय जात नही लागही बारा l” अर्थात समय की गति को रोकी नही जा सकती l इसलिए समय का उचित मूल्यांकन करते हुआ उपयोग करना चाहिए l वैज्ञानिक भले कितनी भी तरकी करले परन्तु समय को अपने वंश में नही कर सकते है, उन्हें भी समय के अनुसार ही चलना पड़ता है l इसलिए आप अपनी शारीरिक, मानसिक और अध्यात्मिक उन्नति करना चाहते है तो हमें समय का सदुपयोग अवश्य करना सीखना चाहिए l

Value of Time Essay in Our LifeCheck Here

समय के सदुपयोग के लिए ऐसी बहुत सी बाते है, जिन्हें हमें समय – समय के साथ सीखना पड़ेगा, समय के साथ चलना पड़ेगा, ठोकर खाने के बाद भी हमें समय के साथ कदम से कदम मिला कर चलना पड़ेगा l

निष्कर्ष

समय हमारे लिए बहुत ही मूल्यवान धन है l इसका दुरूपयोग कभी नही करना चाहिए l हमें हमेशा समय के साथ चलना चाहिए तभी हम जिंदगी में उन्नति कर पायेंगे l

11 thoughts on “समय के महत्व पर निबंध l सदुपयोग l Importance Of Time Essay In Hindi”

  1. Pingback: Importance Of Time, Meaning, Essay On Value of Time

  2. Pingback: समय अनमोल है पर निबंध in Hindi । Hindi Essay On "Time is Precious" -

  3. Pingback: टेलीविजन के फायदे और नुकसान । Advantages & Disadvantages of Television -

  4. Pingback: समाचार पत्र पर निबंध । महत्व । Essay on Newspaper in Hindi -

  5. Pingback: विज्ञापन का महत्व । Essay on Importance of Advertising in Hindi -

  6. Pingback: बैंक पर निबंध l प्रकार l लाभ, हानि l Essay on Bank in Hindi -

  7. Pingback: महाराणा प्रताप पर निबंध । Essay on Maharana Pratap in Hindi

  8. Pingback: सच्चे मित्र की पहचान निबंध । Essay On True Friendship In Hindi

  9. Pingback: बिता हुआ समय कभी लौटकर के नही आता l Bita Hua Smaye Wapas

  10. Pingback: छात्रावास का जीवन पर निबंध । अर्थ । Essay on Hostel Life in Hindi

  11. Pingback: भारत में पर्यटन पर निबंध। पर्यटन के लाभ । Essay on Tourism in Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top