मेरा विद्यालय एक इंटरमीडिएट स्तर का शिक्षण संसथान है l जहा पर सभी वर्ग के बच्चो को शिक्षा दी जाती है l मेरे विद्यालय में जूनियर से लेकर दसवी तक की पढाई होती है, वहा का वातावरण बहुत ही शांत रहता है l वह पर दो प्रकार के माध्यम होते है, इंग्लिश और हिंदी माध्यम से पढाई होती है l यहाँ सभी प्रकार के खेल – कूद तथा अन्य प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है l जहा सभी विद्यार्थी आनंद पूर्वक भाग लेते है l
मेरे विद्यालय का भवन दो मंजिला है l इसमे से लगभग चालीश कमरे है l यहाँ के सभी कमरे स्वच्छ और सुन्दर है l वहा के सभी कमरे में फर्नीचर ,पंखे एवं अन्य तरह की सभी सुविधाए है l मेरे विद्यालय में जूनियर से लेकर दसवी कक्षा तक की पढाई होती है l उसमे से हर कक्षा में balackbord है, और पर हर एक कक्षा में कम –से –कम चालीस विद्यार्थी पढाई करते है l मेरे विद्यालय में लगभग ढाई हजार विद्यार्थी पढ़ते है l
विद्यालय में कक्षा के शुरुवात होने से पहले मैदान में प्राथर्ना करवाई जाती है l सभी विद्यार्थी अपने – अपने कक्षा में क़तर में खड़े हो कर प्रार्थना करते है फिर एक – एक करके अपने कक्ष में जाते है और हमारे प्रधानाचार्य को नयी बात बताना रहता है तो वो सभी छात्र को प्रार्थना होने के बाद ही बताते है l जो की वो बाते हमारे लिए बहुत ही लाभदायक होता है l हमारे विद्यालय में सभी कार्यकर्म प्रधानाचार्य से अनुमति लेकर ही की जाती है l
विद्यालय की विशेषता
मेरे विदयालय में अध्यापक और अध्यापिकाकाओ की कुल संख्या 30 है l जहां 20 अतरिक्त अन्य स्टाफ भी है l इसमें से दो माली और चपरासी भी है l जो अपना काम बहुत ही लगन से करते है l प्रत्येक कक्षा में कूड़ेदान की व्यस्था की गयी है, जिससे कक्षा में किसी भी तरह की कोई गंदगी न हो l और सभी कक्षा स्वच्छ रहे l
विद्यालय में प्रक्टिकल लैब और कंपूटर लैब भी है l और एक बहुत बड़ा पुस्तकालय भी है जहा सभी विद्यार्थी पढ़ने आते है l मेरे विद्यालय में हर सप्ताह के एक दिन खेल – खुद के लिए आयोजन किया जाता है l जिसमे सभी बच्चे बड़े उत्साह से खेल खुद का आनंद लेते है l
मेरे विद्यालय में हर साल 26 जनवरी और 15 अगस्त जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम होते है l जिसमे सभी विद्यार्थी बड़े उत्साह से २६ जनवरी या 15 अगस्त की तैयारी बड़े उत्साह से करते है l 26 जनवरी को कुछ कार्यक्रम आयोजित किया जाता है l जिसमे सभी विद्यार्थी सभी प्रतियोगिताओ में हिसा लेते है l
विदयालय में बहुत से पेड़ पोधे है l जहा कुछ विद्यार्थी द्वारा छोटे -2 पेड़ या पौधे ले आकर वहा लगया जाता है l पर्यावरण दिवस पर हमारे विद्यालय में हर विद्यार्थी और अध्यापक एक पेड़ लगाया करते है l
मेरे विद्यालय में हर साल पिकनिक ले जाया जाता है l जिसमे से सभी विद्यार्थी को ले जाया जाता है l सभी विद्यार्थी पिकनिक जा कर l वह पर बहुत एन्जॉय करते है l पिकनिक में बड़े –बड़े स्पोर्ट, स्लाइड, बड़ी स्विमिंग पूल और झूले रहते है l मेरे विद्यालय में पिकनिक के दुसरे दिन ही छुट्टी दी जाती है l
Pingback: विद्यालय का वार्षिकोत्सव पर निबंध । Hindi Essay on School Annual Day -
Pingback: महाविद्यालय का पहला दिन । First Day of College in Hindi -