दोस्तों, मनुष्य के जीवन में अध्ययन का बहुत ही बड़ा महत्व है । क्योंकि बुद्धिमानों और विद्वानों के द्वारा यह बताया गया है की पुस्तक मनुष्य का सबसे सर्वश्रेष्ठ साथी है। इसके साथ कोई भी व्यक्ति जीवन भर हर कदम उसके साथ रह सकता है । पुस्तक इसलिए मनुष्य का साथी माना गया है, क्योंकि अगर कोई व्यक्ति घर पर या कही भी खाली समय बैठा रहता है तो उस समय उसका साथी के रूप एक पुस्तक ही अच्छे से साथ निभाता है।
अन्यथा कोई और भी चीज अगर उस व्यक्त साथी बनता है, तो वह पुस्तक से ज्यादा बेहतर साबित नहीं होता है । विद्वान और लेखक लोग को हमेशा देखा जाता है की वो अपने सफर के दौरान पुस्तक व पत्रिका लेकर जाते है।
लोगों के जीवन में एक सफल सार्थक के रूप में साबित होता है । एक पुस्तक के अध्ययन से व्यक्ति के जीवन में समस्याओं का निवारण भी हो जाता है । इसलिए अध्ययन सब के जीवन में हर वस्तु के उपाय लेकर आता है । इससे यह जाहिर होता है की पुस्तक की अध्ययन से हमें जो आनन्द प्राप्त होता है वह कही भी नहीं मिल सकता है।
अध्ययन का महत्व
एक व्यक्ति का दिमाग सदैव उसके द्वारा ग्रहण किये गये किताबों के अध्ययन के अनुरूप ही चलता है । क्योंकि एक मनुष्य का दिमाग बिना कही पढ़े उस चीज का विकास नहीं होता है । इसलिए हमें अध्ययन करना सबसे जरूरी है । इसका अंदाजा इससे लग जाता है की मनुष्य के जीवन में अध्ययन का बड़ा ही महत्व है।
ऐसे में देखा जाये तो मनुष्य का दिमाग किसी न किसी चीज का आदि हो जाता है, जैसे की कई लोग नई – नई तरह की पुस्तकें पढ़ना पसंद करते है । उन्हें नई – नई चीज की जानकारी के बारे में जानने का शौक लगा रहता है । एक तो पुस्तक की अध्ययन से ही हमें पता चलता है की हमें सफलता किस तरह से मिल सकती है।
अध्ययन करने से हमारे दिमाग की सोच के क्षमता बढ़ता है तथा उसके साथ हमारा ज्ञान भी बढ़ता है । किसी विज्ञान की पुस्तक अध्ययन से तथा सत्संग की किताबों का अध्ययन करने में कई लोगों को मजा आता है।
जब कोई व्यक्ति विज्ञान का अध्ययन करता है तो उसे कई नई तकनीक के साथ कई तरह की जानकारी प्राप्त होती है जिससे वह विज्ञान के क्षेत्र आगे बढ़ने में सक्षम हो जाता है।
ऐसे में मानव बुद्धि विकास के लिए किताबों का अध्ययन करना बहुत जरूरी होता है । इस अध्ययन से ये पता चलता है की हर व्यक्ति को अपने परिवार के विकास के लिए तथा अपने संस्कारों की रक्षा के लिए अध्ययन करना ही चाहिए । क्योंकि अध्ययन करके व्यक्ति हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकता है।
स्कूल शिक्षा का अध्ययन
दोस्तों, जब हम स्कूल व कालेज जाकर शिक्षा का अध्ययन करते है तो उससे हमारे भाषाओं के ज्ञान के साथ सभ्य व अनुशासन भी सीखते है । स्कूल शिक्षा प्राप्त करने के समय हमें हिंदी, अंग्रेजी, तथा संस्कृत के साथ अन्य कई तरह की पुस्तकों का अध्ययन करना पड़ता है।
हमें उन किताबों के अध्ययन से मिली ज्ञान हमें अपने जीवन में कई कार्यों को सफल बनाता है, मुश्किल कार्य को आसान कर देता है । विद्यार्थी कई तरह के पुस्तकों का अध्ययन करके उस विषय की परीक्षा देकर पास होते है जिसके कारण उन्हें अपने पसंदीदा पुस्तकों के अध्ययन की आदत लग जाती है । जो की वही उनको सफलता तक पहुँचा सकती है।
जो व्यक्ति जितना अध्ययन करता है, उसे उतना ही बुद्धि का विकास होता है । अगर हमें सफलता तक पहुँचना है तो हर इंसान के जीवन में अच्छी पुस्तकों का अध्ययन बहुत ही जरूरी है।
निष्कर्ष
लोगों को समय के साथ अध्ययन करते रहना चाहिए क्योंकि अध्ययन से हमारे बुद्धि का विकास तो होता ही है उसके साथ ही मानसिक सोच भी सही रहती है ।
अगर हम अच्छे पुस्तक का अध्ययन करते है तो निश्चित ही अपनी सफलता की कदम बढ़ाएंगे । लोगों की अच्छे जानकारी के लिए पुस्तकों का अध्ययन जरूर करना चाहिए।