बेरोजगारी पर निबंध हिंदी में। Essay On Unemployment in Hindi

बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है मनुष्य के जीवन में, ये पुरे विश्व स्तर की बात कर ले बेरोजगारी एक समस्या बनी हुई है। बेरोजगारी की समस्या लोगो को उनके मौत की ओर लेकर जाती है।

कुछ लोग बेरोजगार के वजह से अपनी बढती दरिद्रता और गरीबी को सहन नही कर पाते है और अंतिम क्षण में मौत को गले लगाना ही सही समझते है।

इसलिए बेरोजगार के गंभीर समस्या बनी हुई है। भारत देश में सबसे ज्यादा लोग बेरोजगारी से जूझ रहे है । इस समय भारत में लगभग 27% लोग बेरोजगार है लॉकडाउन की वजह से 2020-21 की आकडे के अनुसार।

बेरोजगार क्या है

बेरोजगार का मतलब लोगो का काम नही मिलना । बेकार की कामो में टाइम – पास करना । काम न मिलने की वजह से लोग एक जगह से दुसरे जगह प्रस्थान करते है रोजगार के लिए परन्तु वहा उनको सही ढंग का काम नही मिलता है।

पढ़े-लिखे लोगो को उनके योग्यता अनुसार रोजगार न मिलना ही बेरोजगार शब्द  का अर्थ है।

बेरोजगार के प्रभाव

बेरोजगारी की समस्या हमारे समाज के लिए एक अभिशाप से काम नही है। बेरोजगार की वजह से लोगो पर बहुत बुरा असर पड़ता है, कुछ लोग को रोजगार न मिलने से आत्महत्या तक कर लेते है।

कुछ लोग बेरोजगारी की वजह से दिन प्रतिदिन गरीब और गरीब होते जा रहे है, उनके बीबी और बच्चो को आगे पढ़ाने-लिखने के लिए कोई रास्ता नही दिखता है।

बेरोजगार के कारण

बेरोजगारी के मुख्य भूमिका है बढती जनसंख्या, हमारे भारत देश तेजी से बढती जनसंख्या एक समस्या है। भारत देश सबसे ज्यादे जनसंख्या के मामले में दुसरे नंबर पर आता है।

लोगो के पास अच्छे ढंग का रोजगार नही परन्तु बच्चे पर बच्चे पैदा किये जा रहे है भले ही उनके पास जमीन जायजाद नही है तो क्या हुआ जनसंख्या में वृद्धि करते है।

ये सब इसलिए हो रहा है क्योकि हमारे देश में शिक्षा का भी आभाव है। लोगो को कम पढ़े लिखे होने की वजह से रोजगार जल्दी नही मिलता है।

हमारे देश में आर्थिक स्थिति मंदी होना है ये भी एक कारण है बेरोजगारी का। भारत देश एक विकासशील देश है इसकी आर्थिक गति बहुत धीमी है, ये सब लोग के कम पढ़े लिखे और बढती जनसंख्या की वजह से हो रहा है।

देश में निर्माण कम्पनी का कम होना भी एक समस्या है बेरोजगार के लिए । साथ ही में कुटीर उद्धयोग में गिरावट आना और बहुत सारी कंपनिया बंद हो जाने के वजह से लोग बेरोजगार हो रहे है।

बेरोजगारी की समस्या

बेरोजगारी की समस्या सबसे पहले है देश की बाकि समस्याओ से क्योकि बेरोजगार की वजह से बहुत सारी और भी समस्या बढ़ते जा रही है । सबसे बड़ी समस्या है की लोग गुमराह होते जा रहे है।

  • जैसे की उग्रवादी, आतंकवादी का साथ देने लगते है फिर एक दिन सेना के हाथो मारे जाते है ये सब अशिक्षित होने की वजह से होती है।
  • रोजगार न मिले पर व्यक्ति का संतुलन बिगड़ जाता है खाली दिमाग में शैतानी और कुराफाती बात आते रहती है।
  • लोगो को रोजगार न मिलने की वजह से देश में चोरी, डकैती, लुट-पात, रेप आदि तरह की समस्या बढ़ जाती है।
  • बेरोजगारी की वजह से कई नकरात्मक लोग इसका फायेदा उठाते है बच्चे लोग को बहला फुसलाकर कर गलत काम करवाते है।
  • घर परिवार में बेरोजगारी के समस्या की वजह से छोटे बच्चो पर बुरा असर पड़ता है वो सब गलत संगत कर लेते है और अच्छी शिक्षा उनको नही मिल पाता है।

बेरोजगारी का निवारण

सबसे पहले हमारे देश को आर्थिक स्थिति को ठीक करके उसको रफ़्तार से आगे बढ़ाना चाहिए। लोगो के लिए संसाधनों की व्यवस्था करना चाहिए । बंद कंपनी और कारखानों को खोल देना चाहिए ज्यादे से ज्यादे अपने देश में निर्माण कम्पनियो को स्थापित करना चाहिए।

  • हमारे देश में बढ़ रहे जनसंख्या पर नियंत्रण करना चाहिए । और लोगो विकसित के लिए हमारे देश में उचित शिक्षा की व्यवस्था करनी चाहिए।
  • जनसंख्या न बढे उसके लिए कानून बनना चाहिए क्योकि ये के सबसे मुख्य समस्या है बेरोजगारी के लिए।
  • हमारे देश में शिक्षा प्रणाली को बेहतर ढंग से सुनियोजित करना चाहिए ताकि मध्यम और गरीब वर्ग के लोगो के बच्चो को अच्छी शिक्षा मिल सके, कॉलेज और विश्वविद्यालो को ज्यादे से ज्यादे स्थापना कर सके।
  • कृषि से सम्बंधित उधोग की बढ़ावा देनी चाहिए उनके धंधे को विकसित किया जाना चाहिए
  • बागवानी, दुग्ध उत्पादन, मत्स्य पालन और मुर्गी पालन इत्यादि ऐसे धन्धे को आगे बढ़ाना चाहिए।

निष्कर्ष

हमें अपनी जनसंख्या पर नियंत्रण रखना चाहिए और अपनी शिक्षा पर ज्यादे ध्यान देना चाहिए । सरकार को देश की आर्थिक स्थिति को ठीक करना चाहिए और रोजगार के नये नये अवसर प्रदान करना चाहिए ।

3 thoughts on “बेरोजगारी पर निबंध हिंदी में। Essay On Unemployment in Hindi”

  1. Pingback: जनसंख्या पर निबंध हिंदी में । कारण । Essay on Population in Hindi -

  2. Pingback: साक्षरता आवश्यक क्यों है ।अर्थ। महत्व। Why Literacy is Important -

  3. Pingback: समाचार पत्र पर निबंध । महत्व । Essay on Newspaper in Hindi -

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top