गुरु पूर्णिमा पर निबंध । Guru Purnima Essay in Hindi 2023

गुरु पूर्णिमागुरु हमारे जीवन में एक अनमोल शक्स होते है । गुरु पूर्णिमा का त्यौहार भारत में एक प्रसिद्ध त्यौहार है। हिन्दू धर्म में गुरु पूर्णिमा का त्यौहार को पुरे हर्षोउलास के साथ मनाया जाता है। हिन्दू कैलेंडर के हिसाब से गुरु पूर्णिमा, आषाढ महीने की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है । इस साल यह 3 जुलाई 2023 दिन सोमवार को मनाया जाएगा।

यह त्यौहार गुरु को सम्मान में मनाया जाता है । इस दिन गुरु को उनके अच्छे कर्मो का याद किया जाता है और कार्यरत शिक्षको को सम्मानित किया जाता है । इस दिन गुरु की पूजा करने से उनके शिष्यों को गुरु की दीक्षा का पूरा फल मिलता है।

गुरु हमे अच्छा ज्ञान देते है और आगे बढ़ने का राह दिखाते है। ऐसा जरुरी नही है, की गुरु जो स्कूल में पढ़ाते है सिर्फ वही गुरु कहलायेंगे । गुरु हर एक वो होता है, जिससे हमें कुछ सिखने को मिले, जो हमे सही राह बताए। हर मनुष्य का पहला गुरु उनके माता –पिता होते है, माता – पिता से बढ़कर कोई गुरु नही होता है ।

गुरु पूर्णिमा महान महर्षि व्यास की पवित्र स्मृति में मनाया जाता है । इस दिन को “व्यास पूर्णिमा” भी कहा जाता है। आज भी गुरु को वही स्थान दिया जाता है, जो पहले के समय में दिया जाता था । आज भी हमे ज्ञान प्राप्ति के लिए गुरु जी जरुरत पड़ती है । इसलिए गुरु का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। “गु” का अर्थ है अहंकार (अज्ञान) और “र” का अर्थ है प्रकाश (ज्ञान) । गुरु ही हमें अज्ञान और अहंकार से ज्ञान को ओर ले जाते है।

गुरु पूर्णिमा का महत्व

युग हो या कलयुग, हमेशा गुरु को सम्मान दिया जाता है। हमेशा गुरु सदैव पूजनीय रहे है और हमेशा रहेंगे। गुरु के बिना आगे सही मार्ग पर चलकर सफलता नही प्राप्त कर सकता है। हर एक गुरु की यही कोशिश होती है की उसका शिष्य श्रेष्ठ और आगे चलकर उसका और अपने माता पिता का नाम रौशन करे।

गुरु कभी भी अपने बच्चो को शिक्षा देने में जाति, उच-नीच, आमिर, गरीब नही देखता है। वह सभी एक समान शिक्षा देता है। गरु अपने ज्ञान पर कभी घमंड नही करता है, जो करता है उसे बहुत दुर्दशा होती है। गुरु कभी भी अपने शिष्य को ज्ञान देने में तनिक भी घमंड नही करता है। गुरु को सम्मान देने के लिए हर साल स्कूल में गुरु पूर्णिमा मनाया जाता है। इस दिन शिष्य अपने गुरु को पुष्प या कोई उपहार देकर सम्मान करते है, और आशीर्वाद लेते है।

यह  एक पवित्र हिन्दू त्यौहार है जो गुरुओं के सम्मान में मनाया जाता है। यह त्योहार गुरु शिष्य परंपरा को समर्पित है और विद्यार्थी, शिक्षक, और शिष्यता के महत्व को मान्यता प्रदान करता है। इस दिन लोग अपने गुरुओं का आभार व्यक्त करते हैं और उन्हें सम्मानित करते हैं।

इस दिन पूरे देश में गुरु पूजा, सत्संग, प्रवचन और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। यह दिन शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देता है और लोगों को आदर्श शिक्षकों का ध्यान आकर्षित करता है।

गुरु पूर्णिमा पर कुछ पंक्तियाँ

  • गुरु पूर्णिमा बौद्ध धर्म और हिन्दू धर्म का पवित्र त्यौहार है,  इस पूर्णिमा व्यास पूर्णिमा के रूप में भी जाना जाता है।
  • यह गुरु पूर्णिमा का त्यौहार महान ऋषि व्यास के याद में मनाया जाता है।
  • एक गुरु ही ऐसा व्यक्ति होता है, जो हमें ज्ञान सही तरह से देता है और सफलता के राह पर ले जाता है।
  • गुरु पूर्णिमा हर साल आषाढ़ महीने के पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है।
  • ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार यह त्यौहार हर साल जुलाई – अगस्त महीने में पड़ता है।
  • इस दिन छात्र अपने गुरु को सम्मान देते है।
  • गुरु हमेशा अपने शिष्य को अंधकार से ज्ञान दिशा की ओर लेकर जाता है।

इसलिए कहा जाता है “ पेड़ बिना पत्ता नही, गुरु बिना ज्ञान नही”

  • तुम गुरु पर ध्यान दो, गुरु तुमे ज्ञान देगा।
  • वो नव जीवन देता सबको नई शक्ति का संचार, वो नीवं भांति दबा रहे, खड़ी कर देता है मिसाल की नई दिवार।
  • माँ – बाप ने हमे जन्म दिया, गुर ने हमें ज्ञान दिया।
  • जीवन का पथ जहाँ से शुरू होता है, गुरु का ज्ञान वही से शरू होता है।
  • जिसके मन में गुरु के लिए सम्मान नही, वह इन्सान कहलाने के लायक नही।
  • वो खुद जल जाता है दिये की तरह, पर अपने शिष्य को दिखता है सही राह।

सही मान्य में जो हमारे स्कूल में हमें पढ़ाते है, हम उन्हें ही गुरु मानते है । गुरु के पास अपने विषय की पूरी जानकारी होती है, जो हमें विस्तृत जानकारी देता है । एक लगनशील गुरु आज भी विद्यालयों में बच्चो को गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देकर विभिन्न क्षेत्रो में देश का गौरव बढ़ा रहे है ।

निष्कर्ष

हम सभी को गुरु का हमेशा सम्मान करना चाहिए । हमें उसकी महत्वता को समझना चाहिए, क्योकि गुरु के बिना हम कुछ नही कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top