हमारे जीवन में सबसे कीमती और महत्वपूर्ण चीज समय है। समय धन से भी ज्यादा कीमती होता है , क्योकि यदि धन चला गया तो फिर वापस कभी आ जाएगा परन्तु समय एक बार चला गया तो फिर वापस कभी भी नही आएगा।
हमारा समय बहुत ही अमूल्य होता है । हर समय हमें कोई भी बात सोच समझकर और काम भी सही समय पर पूरा करना चाहिए । क्योकि समय किसी का नही होता है। और वह किसी के लिए नही रुकता है, वो अपने नियम के अनुसार आगे बढ़ता रहता है।
एक बार आगे बढ़ गया फिर कभी भी पीछे मुड़ कर नही देखता है। हम एक तरह से देखे तो प्रार्थना करके भगवान को मना सकते है, परन्तु समय को नही।
समय का अर्थ
महात्मा गाँधी जी हर वक्त कहा करते थे, हमें अपने जीवन में एक – एक मिनट कीमती है। ऐसे में हम समय को बेवजह बर्बाद नही कर सकते। आज का विज्ञान इतना आगे बढ़ गया है जो हर क्षेत्र में तरक्की कर ली है, पर आज तक कोई ऐसा यंत्र नही बना जो समय को वापस ला सके। यहाँ तक की विज्ञान इतना तरक्की कर ली है की पानी, हवा, आग, सब पर कब्ज़ा कर लिया गया है परन्तु समय पर कब्ज़ा नही आकर पाया है और ना ही कर पायेगा।
समय पृथ्वी पर सबसे कीमती वस्तु है, इसकी तुलना किसी से भी नही की जा सकती, कहा जाता है की समय एक मात्र ऐसा वस्तु है जो एक बार चले जाए फिर लौटकर नही आता है । एक कहावत है की “समय और ज्वार- भाटा किसी का इंतजार नही करता है” इसका अर्थ है समय किसी का भी इंतजार नही करता है । हमें समय के साथ कदम मिलाकर चलना चाहिए।
लोगो को समय कैसे बीत जाता है किसी को पता नही चलता है। बच्चे कब बड़े हो जाते है और बड़े कब बुजुर्ग हो जाते है, समय का पता ही नही चल पाता है । उन्होंने इतने समय के अनुसार क्या गलती की और क्या सही किये। इसलिए हमें समय के अनुसार हर कदम सोच समझकर चलना चाहिए।
इस समय की तुलना किसी वस्तु से नही कर सकते है, परन्तु आज के ज़माने में मनुष्य पैसो के पीछे पागल हो गया है। वो पैसे के लिए समय की कदर नही करते है, लेकिन उन्हें कौन समझाए की पैसा एक चला गया तो लौट कर वापस उसको पा सकते है पर बिता हुआ समय कभी वापस नही आ सकता।
अमूल्यवान समय
अगर हमे अपने जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो समय के महत्व को समझना होगा। सभी काम समय के नियमनुसार करना होगा तभी कही जाकर हमें सफलता प्राप्त हो सकती है। हमें अपने समय का सही तरीके से उपयोग करना चाहिए।
हमें कोई भी काम कल करेंगे, बाद में करेंगे इस बात पर हमको निर्भर नही रहना चाहिए। जो भी काम समय रहते सही ढंग से किया जाए तो वो काम निश्चित ही सफल पूर्वक काम होता है । समय के साथ या समय के रहते कोई भी काम करेंगे तो एक दिन अवश्य सफलता प्राप्त होगी।
इस दुनिया में हर काम समय के अनुसार चलता है, जैसे सूर्य रोज अपने समय से पूर्व दिशा से निकलता है और पश्चिम दिशा में समय के अनुसार अस्त हो जाता है। ठीक वैसे ही हर कोई काम समय के अनुसार करना होगा तभी कोई काम सफल हो सकता है।
हमारे दैनिक काम काज जैसे दफ्तर का काम, घर काम, स्कूल का काम, जागने उठने का काम और रात में सोने का काम हर काम को नियमित समय से करना चाहिए। हमें हर दिन कठिन परिश्रम करना चाहिए और अच्छी आदत के साथ अच्छे काम को भी कभी नही टालना चाहिए समय रहते कर लेना चाहिए।
निष्कर्ष
हर पल जीवन में नए अवसरों का एक बड़ा मौका रहता है। इसलिए हमे अपने समय की कीमत को समझना चाहिए तभी जाकर हमे सफलता प्राप्त होगी।
Pingback: समय अनमोल है पर निबंध in Hindi । Hindi Essay On "Time is Precious" -
Pingback: सैनिक शिक्षा पर निबंध । Essay on Military Education in Hindi -
Pingback: बदलती जीवन शैली पर निबंध । युवाओ की बदलती जीवन शैली -
Pingback: विद्यालय का वार्षिकोत्सव पर निबंध । Hindi Essay on School Annual Day -
Pingback: वर्तमान शिक्षा प्रणाली पर निबंध। Essay on Modern Education System -
Pingback: प्रकृति का प्रकोप पर निबन्ध । कारण । Prakriti Ka Prokop -
Pingback: आत्मनिर्भरता पर निबंध । महत्व । Essay on Self Reliance in Hindi -
Pingback: बेरोजगारी पर निबंध हिंदी में। Essay On Unemployment in Hindi -
Pingback: टेलीविजन के फायदे और नुकसान । Advantages & Disadvantages of Television
Pingback: चुनाव पर निबंध। मतदान का महत्व। Essay on Election in Hindi -
Pingback: भारत-चीन संबंध पर निबंध। Essay on India-China Relations in Hindi
Pingback: गर्मी के मौसम पर निबंध। Summer Season Essay in Hindi