वनों का हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है l वन पृथ्वी के संतुलन की बनाये रखता है l पेड़ पोधो को बचना एक बहुत जरुरी कार्य बन गया है l क्योकि लोग दिन प्रतिदिन वनों की कटाई करते जा रहे है जिससे पृथ्वी का संतुलन बिगड़ते जा रहा है इसके वजह से कई घटनाये घटती रहती है l हमारे 21वी सदी में पेड़ पौधों को बचाना प्रमुख काम बन गया है l
ये सब बहुत तेजी विलुप्त होते जा रहे है जिससे वनों में रहने वाले पशु पंछी, जंगली जानवर सब बेघर होते जा रहे है l इससे जंगली जानवर इंसानों के इलाको में घुस जाते है जिससे लोगो में भय का माहौल होता है l सब मिलकर एक ही बात है की हम सब एक पारिस्थितिकी तंत्र से जुड़े हुए है l वनों की कटाई की वजह से नदियों, झीलों पर भी असर पड़ता है l
वनों के एक विशाल भूमि क्षेत्र है l दुनिया में विभिन्न प्रकार के वन है, उनके मिटटी, पेड़ पौधों, वनस्पतियों एवं उसमे रहने वाले कई प्रकार के जीव जन्तुओ के आधार पर वर्गीकृत किया जाता है l वनों की वजह से वातावरण में हवा शुद्धिकरण होता रहता है l इससे जलवायु परिवर्तन होने भी मदद करता है l
अगर हम पेड़ो की बचाने की बात करे तो एक अनुमान के अनुसार हर सेकंड पेड़ो की कटाई हो रहा है l हम स्वस्थ वातावरण में जीने के लिए वनों में पेड़ पौधों का रहना बहुत ही आवश्यक है l इससे स्वच्छ पारिस्थतिकी तंत्र भी बना रहेगा l
वन शब्द की उत्पत्ति
वन शब्द का विकास फ़्रांसिसी शब्द के द्वारा हुआ था l इसका मतलब भरी संख्या में पेड़ पौधों का जमावड़ा होना या आस्तित्व होना l इसको अंग्रेजी शब्द के रूप में प्रदर्शित किया गया था l जो जंगल के भू-भाग को प्रदर्शित करता है l
दुसरे तरह से कहा गया की जंगल शब्द का विकास लैटिन शब्द “फोरेस्टा” से हुआ था l जिसका मतलब खुली लकड़ी शब्द से है l ये शब्द राजा शाही शिकार के दौरान उपयोग करते थे l
वनों के प्रकार
पुरे विश्व में कई प्रकार के वन पाए जाते है l इन सभी वनों को विभिन्न प्रकार के श्रेणी में बाटा गया है l इन सभी वर्गों को संछिप्त में नीचे दर्शाया गया है-
-
पर्णपाती वन
पर्णपाती वन में पेड़ पौधों जो पाए जाते है l उनमे हर साल एक पतझड़ का समय आता है जो पेड़ के सारे पत्ते झड़ जाते है l ये अक्सर फरवरी – मार्च में महीने में देखने को मिलता है l जब सर्दी जा रही होती है l ये वन यूरोप, एशिया, न्यूजीलैंड, उत्तर अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसे विभिन्न जगहों पर पाया जाता है l
-
उष्णकटिबंधीय वर्षा वन
उष्णकटिबंधीय वन में तापमान बहुत अधिक होता है l लेकिन उससे ज्यादा यहा बारिश होती रहती है पुरे वर्ष l यहाँ पर रहने वाले सभी जीव जन्तुओ का सफर ज्यादातर बारिश में बीतता है l ये क्षेत्र भूमध्य रेखा निकट (दक्षिण या उत्तर में 28 डिग्री के भीतर) स्थित है l
ये वन बहुत ही घने होते हैl यहा पेड़ लम्बे और ऊचे होते है l यहाँ पर सूर्य की रोशनी न पहुँच पाने की वजह से बड़े वृक्षों के निचे छोटे पौधों का बहुत ही कम विकास होता है l सदाबहार जैसे वृक्षो की संख्या अधिक होती है l
ये वन एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका, मध्य अमेरिका, मेक्सिको और प्रशांत के द्वीपों पर पाए जाते है l
-
उप उष्णकटिबंधीय वन
ये जंगल उत्तर और दक्षिण भाग में स्थित है l उप उष्णकटिबंधीय जलवायु में सर्दियों के अपेक्षा गनगुनी होती है l लेकिन गर्मी के मौसम की तरह गर्म नही होता है l यहा पर पेड़ पौधों के अनुकूल वातावरण होता है l
-
टेम्पेरेट वन
ये वन एशिया, पूर्वी उत्तर अमेरिका और पश्चिमी पूर्वी यूरोप में स्थित है l यहाँ पर घने जंगल होने की वजह से हमेशा पर्याप्त मात्रा में बारिश होती रहती है l यहाँ पर शंकुधारी सदाबहार वृक्ष पाए जाते है l
वनों के महत्व
वनों से हमें कई प्रकार की लाभ प्राप्त होती है l वनों हमारे जीवन में कई तरह के भूमिका निभाते है l वन से हमें लकड़ी, बॉस, पशुओ का चारा, ऑक्सीजन, बीज, आयुर्वेद की दवाए, प्राकृतिक औषधि और जड़ी-बूटिया प्राप्त होती है l वनों की वजह से मौसम बनता है तो बारिश होती है l वन पारिस्थितकी तंत्र को भी संतुलन बनाये रखता है l
मानव जीवन वन का बहुत ही बड़ा उपयोग है, मनुष्य वन से कच्चे माल का भी प्रदान करता है, जैसे लकड़ी से मनुष्य अपना घर बनता है l जंगली जड़ी बूटी से लोग कई तरह दवाये तैयार करते है l जो हमारे लिए बहुत उपयोगी होता है l
अगर वन है तो पशु है क्योकि वन पशुओ के रहने के लिए घर देता है l पेड़ पौधों पर चिड़ियो का आशियाना होता हैl वो अपना घोसला बनाती है l ताकि बरसात और सर्दी के समय सुरक्षित रह सके l
वनों का संरक्षण
वन हमें आंधी, तूफान जैसे कई आपदाओ से हमें रक्षा करता है l पर्यावरण हमारे जीवन चक्र का एक हिस्सा बनकर मदद करते आयी है l प्रकृति का संतुलन वनों से होती रहती है l इसलिए हमें वनों का संरक्षण करना चाहिए l
बाढ़ और अकाल से भी बचाता है l वन के पेड़ पौधों की वजह से हमें कई फायदे होते है, जैसे जल की प्रवाह को रोकता है, जल की गति से मिटटी की कटाव को कम करता है l जंगल एक मजबूत ढाल की तरह हमारी रक्षा करता है l
जंगलो की वजह से हमें शुद्ध हवा प्रदान करता है ऑक्सीजन के रूप में l पेड़ पौधे दिन के समय ऑक्सीजन और रात के समय कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ता है l पेड़ पौधों की वजह मिटटी की उर्वरता बनी रहती है l आस पास के पेड़ पौधों को हर भरा रखता है l
वनों को कैसे बचाया जाय
वनों को बचाने के लिए हमें कई तरह के कदम उठाना चाहिए l वनों की कटाई करने से रोकना और ज्यादे से ज्यादे पेड़ पौधों को लगाना चाहिए l हम जिस वातावरण में रहते है शान्ति और शुद्ध होता है l
- हम जितना हो सके उतना पैदल चले इससे आपकी सेहत और पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा l
- सभी लोगो को वृक्षारोपण और सरंक्षण करना चाहिए l
- सिमित मात्र में पानी का उपयोग करे और अनावश्यक पानी का बर्बादी न करे और जल सरंक्षण करना चाहिए l
- प्लास्टिक का उपयोग नही करना चाहिए l
- जैविक खाद का इस्तेमाल करना चाहिए l
- वनों में रहने वाले जिव जन्तुओ का शिकार ना हो, इस पर प्रतिबंध लगाना चाहिए l
- हमें वनों को बचाने के लिए बनाये गये नियमो का पालन करना चाहिए l
Pingback: मेरे गाँव पर निबंध l Essay On My Village in Hindi - HindiEnglishessay
Pingback: प्रदूषण पर निबंध हिंदी में l Essay On Pollution In Hindi - HindiEnglishessay