विज्ञापन की दुनिया l Vigyapan Ki Duniya Pr Nibandh

दोस्तों हमारे जीवन में विज्ञापन की एक अहम भूमिका हैl आज के लोग कोई भी वस्तु लेने के पहले विज्ञापन जरुर देखते हैl ये विज्ञापन हमें टीवी, अख़बार, रेडियो, पोस्टर इत्यादि चीजो पर देखने मिल जाती  है l आज के ज़माने में कोई भी वस्तु बाजार में आने के पहले उसका विज्ञापन आने लगता है, विज्ञापन एक जरिया है l

अपनी वस्तुओ का उपयोग घर-धर बताना ताकि उस वस्तु की विक्री बड़े और व्यक्ति उसकी ओर आकर्षित हो l आज कल तो अगर हम कोई वस्तु लेने गये है और उसका विज्ञापन नही आता है या ना देखी हो तो उस वस्तु को हम लेने में बहुत सोचते है l

बड़ी या छोटी कोई भी कंपनिया बिना विज्ञापन के अपना सामान दूर – दूर तक नही पंहुचा सकती है, विज्ञापन के आलावा विक्रेता (सेल्स मेन ) का भी सहयोग लेती है, जो दुकानों और घरो में जा कर उसके बारे में बताते है ये भी एक तरह का विज्ञापन का ही काम करते हैl विज्ञापन के द्वारा ग्राहको का ध्यान अपने वस्तुओ की और केंद्रित क्या जा सकता हैl

विज्ञापन का महत्व 

आज हम विज्ञापन पर इतना भरोसा करते है हमारे दिन की शुरुवात ही विज्ञापन में दिखे वस्तुओ से की जाती है, मंजन, चायपत्ती इत्यादि का उपयोग करते है वो भी विज्ञापन देख कर ही करते हैl आज चारो तरफ विज्ञापन के लिए कई माध्यम हैl विज्ञापन एक प्रकार का कला बन गया है l

विज्ञापन करने का भी कला होता जिससे लोग उसकी और आकर्षित हो अगर अच्छा विज्ञापन न हो तो ग्राहक उसकी और आकर्षित नही होते है l अब कोई भी नई कंपनिया शुरू होती है तो वह जल्दी सफलता पाने के लिए विज्ञापन का सहारा लेती है टीवी, अख़बार, दिवालो पर पोस्टर जिससे वह कम समय में ही जल्दी सफलता पाने के लिए l

विज्ञापन का उपयोग 

आज विज्ञापन का उपयोग किसी भी व्यापर से जुड़े लोग, राजनिति के लोग एवं अपने आप चर्चित व्यक्ति बनाना हो तो विज्ञापन का सहारा लेते है l अब टीवी और मोबाईल पर हर क्षेत्र से संबधित विज्ञापन आने लगा है किसीको भी अपने कार्य में विपत्ति ह रही है तो मोबाइल में  उसका समाधान देख लेते है l

जैसे की विद्यार्थी को विषय के बारे में जानना है तो वो मोबाइल में देख लेते है या तो टीवी पर भी अलग से चैनल आने लगा है, किसान भाई को खेती के बारे में जानकारी चाहिए तो वो भी विज्ञापन का सहारा लेते है l

हम कुछ खरीदना चाहते है उदहारण मोबाइल तो कौन-सा मोबाइल अच्छा है किसमें अच्छे तकनीकी है वो हम जानने के लिए विज्ञापन का सहारा लेते है l जब हम सुबह-सुबह अख़बार पढ़ते है तो उसमें भी विज्ञापन दिखाई देते है l अब हमारी सफलता के पीछे विज्ञापन का बड़ा सहयोग बन गया है l

छोटी बड़ी कंपनिया विज्ञापन के लिए लाखो करोडो रूपये दे रहे है और वे विज्ञापन के सहारे इसका दोगुना तीन गुना या उससे भी अधिक कमा रहे है l अब हमें बाज़ार में जा कर सोचना नही पड़ता किस कंपनी का वस्तु ले किसकी गुण अच्छे है ये सब हम पहले से ही विज्ञापन में देख के जाते है जिससे हमारा समय कम लगता है l

निष्कर्ष

विज्ञापन ही अपने कार्य को सफल बनाने का माध्यम हैl किसी भी वस्तु के बारे में हम विज्ञापन द्वारा बता सकते हैl

विज्ञापन न होता तो हमें वस्तुए लेने में बहुत सोचना पड़ता कौन-सा अच्छा है कौन-सा  नही  l आज हम विज्ञापन के बिना किसी भी वस्तुओ को जल्दी परख नही सकते l

2 thoughts on “विज्ञापन की दुनिया l Vigyapan Ki Duniya Pr Nibandh”

  1. Pingback: समाचार पत्र पर निबंध । महत्व । Essay on Newspaper in Hindi -

  2. Pingback: विज्ञापन का महत्व । Essay on Importance of Advertising in Hindi - HindiEnglishessay

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top