आधुनिक युग में कंप्यूटर एक महत्त्पूर्ण साधन बन गया है l कंप्यूटर का उपयोग अब हर घर घर में किया जाने लगा है l कंप्यूटर विज्ञान की एक ऐसी खोज है, जिसके वजह से हम लोग दिन पर दिन तरक्की कर रहे है l ये एक ऐसा साधारण मशीन है l इस मशीन को रखने के नहीं ज्यादा जगह लगता है और नहीं ज्यादा पॉवर की जरूरत होती है l इसलिए यह आम मनुष्य भी उपयोग कर सकता है l कंप्यूटर को रखने के लिए भले ही कम जगह लगता हो l पर इसके अंदर की मेमोरी में डेढ़ सारे डाटा को स्टोर कर के रख सकते है l
कंप्यूटर का उपयोग करना बहुत ही आसान है इसलिए छोटे बच्चे भी इसका उसे आसानी से कर सकते है l कंप्यूटर एक ऐसा तकनीक है, जो अब हर जगह उपयोग किया जाता है l बड़ी कंपनीयो में भी और छोटे कंपनियों में भी l इसका उपयोग हर घर में भी किया जाने लगा है l
कंप्यूटर क्या है ?
यह कंप्यूटर एक इलेक्ट्रोनिक डिवाइस है, कंप्यूटर शब्द का जन्म लैटिन शब्द द्वारा हुआ है, इसका अर्थ है गणना करना, कंप्यूटर का काम है बहुत कम समय में फटाफट काम करना, कंप्यूटर हर काम जल्द ही करके हमारे आँखों के सामने रख देता है l
इतिहास:
कंप्यूटर की खोज इंग्लैड के चार्ल्स बैबेज ने की थी l चार्ल्स बैबेज को कंप्यूटर का जनक भी कहा जाता है l सबसे पहले 1000 ई.पू. जापान में एबेकस नामक यंत्र बनाया गया था l इस यंत्र से गणित के प्रश्नों को हल किया जाता था l इस यंत्र के आधार पर चार्ल्स बैबेस ने सन 1833 में खोज की थी l कंप्यूटर का काम देख कर भारत सरकार ने सन 1965 में इसका आयत किया l कंप्यूटर का आकर पहले बहुत ही बड़ा था l उसे रखने के लिए एक बड़ा सा जगह लगता था l तब से लेकर आज तक कंप्यूटर में बहुत से सुधार हुआ है l अब पलते और स्मार्ट कंप्यूटर आने लगे है l
कंप्यूटर का उपयोग:
- आजकल कंप्यूटर का उपयोग सभी घरो में किया जाता है l
- कंप्यूटर का उपयोग औद्योगिक क्षेत्र में किया जाता है l
- ज्यादेतर कंप्यूटर का उपयोग बैंक में किया जाता है l
- कंप्यूटर का उपयोग शिक्षा क्षेत्र में किया जाता है l
- सभी कंपनियों और फैक्ट्री में कंप्यूटर का प्रयोग किया जाता है l
- कंप्यूटर का उपयोग सरकारी कार्यालयों में किया जाता है l
- सभी वैज्ञानिक तकनिकी में उपयोग किया जाता है l
- कंप्यूटर का उपयोग खेल क्षेत्र में किया जाता है l
- कंप्यूटर का उपयोग चिकित्सा और स्वास्थ में किया जाता है l
- आजकल कंप्यूटर का उपयोग सभी क्षेत्रो में किया जाता है l अब ऐसा कोई क्षेत्र नही है, या कोई ऐसा जगह नही है जहा कंप्यूटर का उपयोग न किया जाता हो l
कंप्यूटर के उपयोग के लाभ :
आज के ज़माने में कंप्यूटर आ जाने से कई घंटो का काम कुछ ही मिनट में हो जाता है l हिसाब करने में कोई परेशानी नही होती है l कुछ याद नही रखना पड़ता है, बस कंप्यूटर में हर एक फाइल और जरुरी बाते सेव करके रख सकते है l कंप्यूटर कई लोगो का काम अकेले कर सकता है l
कंप्यूटर उपयोग से हानि :
- ज्यादे कंप्यूटर उपयोग करने से आंखो पर बुरा प्रभाव पड़ता है l
- मनुष्य के स्वास्थ पर हानि पहुंचती है l
- कई लोगो का काम अकेला कर लेता है, जिससे लोग बेरोजगार हो जा रहे है l
- कंप्यूटर से काम आसानी से हो जाता है, इसलिए लोग आलसी होते जा रहे है l
- लोगो सोचने और काम करने का तरीका बदल रहा है l
- लोगो का मिलना- जुलना बंद हो गया है l सिर्फ सोशल नेटवर्किंग ईमेल जैसे साधन से बात करते है l
- ऑनलाइन साइबर क्राइम भी बढ़ रहे है l
निष्कर्ष
आज हम कंप्यूटर पर निर्भर हो गये है l बिना कंप्यूटर के कोई कंपनी या फैक्ट्री नही चल सकती l हमें कंप्यूटर को सहयोगी समझ कर उपयोग करना चाहिए न कि जीवन का हिस्सा l लेकिन यह बात भी है, कि कंप्यूटर की सहायता से ही हमारा देश तेजी से तरक्की कर रहा है l