बारिश पर निबंध । Essay on Rainy Day in Hindi

बारिश के मौसम का एक अलग ही आनंद होता है । ये बारिश का मौसम सभी के लिए एक अपना ही महत्व होता है । भीषण गर्मी से तप रहे लोगो के लिए वर्षा ऋतू का बहुत बेसब्री से इंतजार होता है । जब भी बारिश के दिन आता है सभी के लिए एक राहत की साँस होता है।

अगर देखा जाये तो एक आम आदमी के लिए गर्मी से राहत दिलाना ही असली मतलब होता है बारिश के मौसम का । जब भी बरसात होती है मनुष्य क्या सभी पशु पक्षी भी अपने जीवन में राहत महसूस करते है । चारो तरफ का मौसम ठंडा हो जाता है सभी चीज साफ सुथरी धुली हुई दिखाती है, जो देखने में एक अलग ही आनंद महसूस होता है।

प्रस्तावना

बरसात का मौसम बाकि सभी मौसमो से एक अलग ही महत्व रखता है जो सभी जीव-जन्तुओ के जरुरी होता है । इस मौसम के बहार ऐसा होता है की सभी पेड़ पौधे, छोटे – छोटे हरे भरे होकर खिल उठते है । ऐसा लगता है मानो वो कई दिनों से बारिश के बूदों का इंतजार कर रहे थे।

भयंकर गर्मी के चलते जो सभी पेड़ पौधे व तालाब और नदियाँ सुख गयी रहती है वो फिर से बारिश के चलते वापस हरे – भरे और पानी का स्तर भी बढ़ जाता है। बरसात की वजह से पूरा वातावरण ठंडा व आनंदमय हो जाता है।

बारिश के मौसम का आनंदमय जीवन 

वर्षा ऋतू के मौसम जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई के महीने से शुरू हो जाती है । हिन्दू पंचांग के अनुसार वर्षा आषाढ़ महीने से लेकर भाद्रपद (भादों) महीने तक होता है । इसी बीच में लोग वर्षा ऋतू का सुखमय आनंद लेते है।

बारिश का दिन लोगो के लिए इसलिए खुशनुमा व सुखद्पुर्वक होता है, क्योकि लोगो बढती गर्मी के चिलचिलाती कड़क धुप परेशान हो गये रहते, जिससे उनको बेशब्री से बरसात के मौसम इंतजार रहता है । और जैसे बारिश का मौसम आता है उनका जीवन आनंदमय हो जाता है व चारो तरफ का मौसम ठंडा हो जाता है।

वर्षा ऋतू की जरुरत

बारिश का मौसम की सभी के लिय जरुरी होता है, जो पृथ्वी पर वास करते है । बरसात की वजह से सभी जीवित प्राणी को एक नया जीवन मिलता है । जैसे ही धरती पर वर्षा की बुँदे पड़ती है तो जो मुरझा रहे पेड़ पौधे होते है वो सभी हरे – भरे हो जाते है । और पृथ्वी की सुन्दरता सुशोभित होने लगती है।

ग्रीष्म ऋतू की वजह से जो भी धरती, नदियाँ व तालाबे पूरी तरह से सुख गयी रहती है । जब भी बारिश का मौसम आता है तो फिर से सुखी धरती में नमी व सभी नदियाँ, तालाबे पानी से भर जाते है । फिर से उसमे जीव जन्तु पानी पीने व रहने के लिए भी आते है।

बारिश के मौसम का आनंद

इस मौसम का सबसे ज्यादा आनंद बच्चो को ही आता है । क्योकि बच्चो को भी भीषण गर्मी की मार झेलनी पड़ती जिससे उनको स्कूल में पढने में परेशानी होती है । जैसे ही बरसात के मौसम आता है बच्चे बहुत ही उत्साहित हो जाता है।

बारिश के मौसम कुछ बच्चे घर से बाहर निकल बारिश में भीगना पसंद करते है । ये सब कुछ करने में उनको अलग ही आनंद आता है।

किसी समय कभी – कभी बारिश ज्यादे मात्रा में हो जाती है, तो स्कूल, कॉलेज बंद हो जाते है । जिसके कारण बच्चो के चेहरे पर एक अलग ही ख़ुशी देखने को मिलती है।

बारिश के मौसम किसानो के लिए मदद

जब भी बारिश का मौसम आता है तो किसानो को बहुत मदद होती है । सुख रही फसल फिर से हरे भरे हो जाते है । जैसे ही बरसात का मौसम आता है तो किसानो के चेहरे पर एक अलग ही ख़ुशी देखने को मिलती है । क्योकि बारिश का सबसे ज्यादा उम्मीद किसान ही लगाकर बैठा रहता है।

जब बारिश होती है तो किसानो के लिए कृषि करना आसान हो जाता है । फसल अच्छी होती है तो किसानो की आमदनी व आर्थिक स्थिति मजबूत होती है । फसलो की अच्छी पैदावार के लिए बारिश का होना अत्यंत आवश्यक है।

निष्कर्ष

अगर पृथ्वी व वातावरण को संतुलन होने के लिए बारिश का होना जरुरी है । क्योकि पृथ्वी पर जल ही जीवन माना जाता है । बारिश होने के पृथ्वी का एक अलग ही नजारा देखने को मिलता है, बारिश के बाद उसकी सुंदरता झलकती है।

पृथ्वी पर रह रहे सभी जीवित प्राणी चाहे पंक्षी या जंगली जानवर, जीव जन्तु या मनुष्य ही क्यों ना हो सभी लिए पानी का महत्वता बहुत ही अहम होता है । इसलिए धरती पर बरसात का होना बहुत ही आवश्यक है।

4 thoughts on “बारिश पर निबंध । Essay on Rainy Day in Hindi”

  1. Pingback: वन संरक्षण पर निबंध l महत्व l Essay On Save Forest in Hindi

  2. Pingback: गर्मी के मौसम पर निबंध। Summer Season Essay in Hindi

  3. Pingback: अंत भला तो सब भला । कहानी । All is Well that Ends Well Essay

  4. Pingback: डाकिया पर निबंध। 10 वाक्य। Essay on Postman in Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top