पेड़ पौधों का होना हमारे जीवन में एक अहम् भूमिका है । ऐसा कह सकते ही इन पेड़ पौधो की वजह से हम आज शुकून की जिंदगी जी पा रहे है । पेड़ से हमें ऑक्सीजन मिलते है जिसके बिना हम जीवित नही रह सकते । पेड़ से और भी हमें जरूरत मंद चीजे मिलती है । जैसे तमाम प्रकार के फल, सब्जिया, फुल , जड़ी बूटिया और लकड़ियाँ इत्यादी हमें मिलता है।
वनस्पति से हमारी प्रकृति की सुंदरता बढ़ती है । हम अपने घर के बाहर पेड़ पौधे से सजाते है जिससे हमारे घर को एक अलग की सुंदरता मिलती है । हमारे जीवन के कोई भी शुभ और अशुभ काम बिना वनस्पति की सहायता से नही हो सकता है, जैसे घर में पूजा हो तो फुल और पत्तियों की जरूरत होती है।
पेड़-पौधे का उपयोग प्राचीन काल से चलता आ रहा है, तब के लोगो को पेड़ की महत्वता का ज्ञान भी नही था । प्राचीनकाल में मनुष्य हर के तरह से सिर्फ पेड़ पर ही निर्भर रहते थे । कंद-मूल खाते थे, यहाँ तक की शरीर ढकने के लिए भी पेड़-पौधे के पत्तो और फूलो का उपयोग करते थे । रहने के लिए लकडियो का घर बनाते थे । जैसे मछली पानी के बिना नही जी सकती वैसे ही मनुष्य पेड़-पौधों के बिना नही जी सकता है।
मनुष्य के जीवन में पेड़ पौधों का महत्त्व
हम मनुष्य को जीवन जीने के लिए जरूरत मंद मे से ऑक्सीजन सबसे पहले चाहिए, जो हमें पेड़ पौधों से प्राप्त होते है। हम जैसे ऑक्सिजन लेते है उसके साथ ही कार्बनडाई आक्साइड बाहर निकलते है । कार्बनडाई आक्साइड वातावरण में अत्यधिक होने से हमें घुटन हो सकती है, और पेड़ पोधे कार्बनडाई आक्साइड का स्वशन करते है और ऑक्सीजन बाहर छोड़ते है । इस लिए हमें पेड़ पोधे लगाने चाहिए।
आज कल पेड़ पोधे की कटाई बड़ी तेजी से चल रही है । लोग पेड़ पोधो को काट कर बड़े-बड़े प्लांट बना रहे, शानदार फर्नीचर बनवा रहे है । जिसे आज हमें ऑक्सिजन की कमी हो रही है, और ऐसे दिन आ गये है की ऑक्सिजन खरीदना पड़ रहा है । हम वातावरण को सही नही रखेगे तो वातावरण से हमें सही समय पर जरूरतमंद के लिए जरुरी काम के कुछ नही मिलेगा।
पेड़ पोधो की कटाई करने से हवा में ऑक्सिजन की कमी तो हो ही रही है, उसके साथ-साथ कार्बनडाईऑक्साइड और मीथेन जैसी गैस की बढ़ोतरी हो रही है । जिससे ग्रीन हाउस जैसी परेशानी उत्पन्न हो रही है । ग्रीन हाउस एक ऐसी प्रक्रिया है, जो किसी भी गृह के वातावरण में कार्बनडाई ऑक्साइड जैसे गैस को जरूरत से अधिक बड़ा देती है, जो हमारे लिए बहोत ही नुकसान दायक है।
पौधों से होने वाले लाभ
पेड़ पोधे हमारे पर्यावरण को हरा भरा, आनंदमय और खुशहाल रखते है । मनुष्य को पेड़ो से तो मित्रता करनी चाहिए । जैसे अब दिन पे दिन मित्र बनाते जाते है ठीक उसी प्रकार हमें पेड़ कटने की जगह हर दिन पेड़ लगाने चाहिए । अगर पृथ्वी पर वृक्ष नही रहेगे तो पृथ्वी का संतुलन बिगड़ जायेगा । अगर पेड़ पोधे नही रहेगे तो एस पृथ्वी पर कोई ही प्राणी जीवित नही रहेगा।
पेड़ पौधे से हमें कई तरह के आपदा से बचने में सहायक मिलती है । जैसे पेड़ के वजह से वायु भी शुद्ध होता है जिसका हम ऑक्सीजन के रूप में लेते है । पेड़ पौधों के वजह से ही प्रदूषण को रोकने में हम सक्षम होते है।
वृक्षों की कम होने से उपजाऊ जमींन और हरे- भरे स्थान भी रेगिस्तान में बदल जायेगा और आने वाले समय में हमें जरूरत मंद चीजो की कमी होने लगेगी जैसे हवा और भोजन । वृक्ष के न होने से मौसम भी बादल जाते है और कई प्राकृतिक आपदाएं का सामना करना पड़ेगा।
प्राकृतिक आपदाये जेसे कि बाढ़, सुनामी , ज्वार –भाटा, भूकंप आदि समस्याओं से हमारा जीवन खतरे में पड़ सकता है।
निष्कर्ष
पेड़ हमें अवश्य लगने चाहिए । पेड़ो को काटने नही चाहिए । पेड़ हमें अच्छे और स्वस्थ वातावरण देते है । पेड़ नही तो ये दुनिया नही। ये दुनिया नही तो हम नही । इसलिए हमें पेड़ लगाने चाहिए । पेड़ हमारे जीने का सहारा है।
Pingback: जल/ पानी पर निबंध, महत्व, संरक्षण। Essay On Water In Hindi -
Pingback: वन संरक्षण पर निबंध l महत्व l Essay On Save Forest in Hindi
Pingback: वायु प्रदूषण पर निबंध । उपाय, कारण । Essay on Air Pollution in Hindi » HindiEnglishessay