भारत एक महान देश है l भारत अनेकता में एकता कहे जाने वाला एक मात्र देश है l भारत देश में विभिन्न तरह की भाषा बोली जाती है l यहाँ हर धर्म के लोग एकता के साथ रहते है l भारत देश के लोग पहनावे और वेश-भूषा के नाम से एक अलग ही पहचान है l यहाँ हर पर हिन्दू, मुस्लिम, सिख व ईसाई एक साथ मिलकर रहते है l
यहाँ हर राज्य के हर क्षेत्र में लोग अपने- अपने तरीके और रीती-रिवाज से सब त्यौहार ख़ुशी के साथ मनाते है l भारत एक कृषि प्रधान देश है जहाँ पर किसानो की संख्या ज्यादे देखने को मिलती है l भारत की संस्कृति की सभ्यता बहुत ही पुरानी है l इसको पहले सोने चिड़ियाँ कहें जाने वाला देश है l बोलते है की भारत सोने की खाद्दान है जो अंग्रेज पहले के शासन करके लुट कर चले गये l
भारत के चारो दिशाओ में कोई न कोई धरोहर नाम से प्रसिद्ध है l हमारे यहाँ दूध और गेहूं का सबसे ज्यादा बड़ा उत्पादक के रूप में है l और हमारे यहाँ गेहू के साथ – साथ गन्ना की भी खेती ज्यादे होती है, जिससे चीनी बड़े उत्पादकों में एक है l
मेरे भारत देश के तकीनीकी और इंजीनियरिंग के क्षेत्र की कौशलता पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है l हमारे देश में महान संगीतकार के साथ अन्य विज्ञान, गणित, दूरदर्शन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है l इस देश में कई राज्यों को विशेष दर्जा के रूप में योगदान दिया गया है l
भारत हमारा देश है और हम सबको अपने भारतीयता पर गर्व है l यह आबादी के मामले में दुसरे नंबर पर आने वाला देश है l हमारे देश का भारत नाम राजा दुष्यंत के पुत्र के भरत के नाम पड़ा l उसके पहले भी लोग आर्यावर्त के नाम से जाना जाता था l वर्तमान में लोग इंडिया और हिंदुस्तान के नाम जानते है l
भारत की पहचान
हमारे भारत की पहचान उसके धरोहरों से होती है l जैसे की दुनिया का आठवां अजूबा ताजमहल है जो भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के आगरा जिले के युमना नदी के किनारे स्थित है l हमारा देश तीन महादिव्पो से घिरा हुआ है, जैसे पूर्व में स्थित बंगाल की खाड़ी, पश्चिम से अरबसागर और दक्षिण में हिन्द महासागर स्थित है l
हमारे देश की राष्ट्रीय पक्षी मोर, राष्ट्रीय पशु बाघ, राष्ट्रीय फुल कमल और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा है l भारत देश का राष्ट्रीय फल आम है, और राष्ट्रीय खेल हाँकी है जो हमारे देश महान नायक रहे मेजर ध्यानचंद की वजह से 1928-56 ओलंपिक के 6 स्वर्ण पदक लगातार प्राप्त करने के बाद राष्ट्रीय खेल बन गया l हमारे ध्वज तिरंगे में तीन रंग शामिल है सबसे ऊपर केसरिया रंग है जो साहस और बलिदान प्रतिक है l बीच में सफ़ेद रंग की पट्टी है जो शांति और पवित्रता का प्रतिक है उसी बीच में अशोक चक्र है जिसमे 24 तीलियाँ है l और सबसे नीचे हरे रंग का पट्टी है जो हरियाली और संपन्नता को दर्शता है l
मेरे देश का राष्ट्रगान “जन मन गण” है जो रविन्द्र नाथ टैगोर द्वारा लिखा गया है l और राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” है जो वकिम चंद्र चटर्जी द्वारा लिखा गया है l
भारत की संस्कृति और भाषाए
भारत की संस्कृति सबसे पुराणी सांस्कृतिक है यह पुराणों और अर्थशास्त्र पर आधारित है l यहाँ पर भगवान शिव और भगवान कृष्ण की जन्म भूमि है l मेरे भारत देश में विभिन्न जातियों, धर्मो और अलग – अलग संस्कृति के लोग एक साथ धूमधाम से रहते है l यहाँ हर राज्य में अलग – अलग तरह की भाषा बोली जाती है l इसलिए हमारा देश विविधिता में एकता का प्रतिक माना जाता है l हमारे देश की सुन्दरता, रहन सहन और वेशभूषा दुनिया भर के लोगो को पंसद आती है l
अपना भारत देश विश्व का सबसे बड़ा और सबसे पुराना लोकतांत्रिक देश है l भारत देश में कुल 28 राज्य और 8 केन्द्रशासित प्रदेश है l राष्ट्रपति सभी राज्य का प्रमुख और भारतीय सेना प्रमुख कमांडर भी होता है l भारत का प्रधानमंत्री सभी सरकार का प्रमुख होता है जिसके पास सभी कैबिनेट मंत्रालय होता है जो मंत्रिपरिषद के सहयोग से सारा कार्य भाल चलाया है l
भारत के सभी राज्यों के नाम इस प्रकार है – अरुणाचल प्रदेश, असम, आंध्रप्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, झारखण्ड, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, पंजाब, पश्चिम बंगाल, नागालैंड, ओडिशा, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा l भारत की सबसे छोटा राज्य गोवा है और सबसे बड़ा राज्य मध्य प्रदेश है l अगर जनसँख्या के दृष्टि से देखे तो सबसे छोटा राज्य सिक्किम और सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश है l हमारे भारत देश की राजधानी दिल्ली है l
भारत के सभी केन्द्रशासित प्रदेशो के नाम एस प्रकार है – चंडीगढ़, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव, अंडमान और निकोबार दीप समूह, राष्ट्रीय क्षेत्र दिल्ली, जम्मू और कश्मीर, लक्ष्यद्वीप, लद्दाख और पुडुचेरी।
पर्यटक स्थल
मेरा भारत कई पर्यटक स्थलों और धरोहरों से भी प्रसिद्ध है l भारत में स्थित स्मारकों, मकबरों और गिरजाघरो के स्थापित ऐतिहासिक स्थलों से संबंध है l जैसे की दुनिया का 8वा अजूबा कहे जाने वाला ताजमहल भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के आगरा जिले के यमुना नदी के किनारे स्थित है l जिसकी खूबसूरती सभी विदेशी पर्यटको को मन मोह लेती है l ऐसे ही और भी कई धरोहर या अजूबा कह ले जो भारत देश में मौजूद है, जैसे फतेहपुर की सीकरी, अमृतसर का स्वर्ण मंदिर, दिल्ली का लाल किला, कश्मीर की वादियां और कुतुबमीनार l
प्रसिद्ध व्यक्तित्व
मेरा भारत देश ने कई स्वंत्रता सेनानियों और महान नेताओ को जन्म दिया है l जिन पर आज पुरे देश को उन पर गर्व है l भारत देश सबसे सर्वोपरि जो होता है वो है भारतीय सेना का सम्मान जो हमारी सुरक्षा के लिए दिन रात आतंकवादियों से लड़ते रहते है l
भारत के महान व्यक्तित्व – डॉ भीमराव अम्बेडकर, महात्मा गाँधी, पं. जवाहरलाल नेहरु जैसे महान नेता थे, डॉ होमी भाभा, डॉ. जगदीश चंद्र बोस, डॉ. ऐ. पी. जे. अब्दुल कलाम जैसे महान वैज्ञानिक थे l मदर टेरेसा, विनोबा भावे, एनी वेसेंट, सैयद अहमद खान, राजाराम मोहन राय जैसे और भी कई लोग महान समाज सुधारक थे l
निष्कर्ष
मेरे भारत देश कई तरह भाषाये और रीती रिवाज का एक महान देश है l यहाँ पर सभी धर्मो और वर्गो के लोग एक साथ मिलकर सभी त्योहारों को हर्षोल्लास के साथ मनाते है l मेरा भारत देश अनेकता में एकता की पहचान है l
Pingback: भारत की वर्तमान प्रमुख समस्याएं पर निबंध । Essay on Major Problems of India
Pingback: पर्वों का बदलता स्वरूप । त्यौहारों का बदलता स्वरूप - HindiEnglishessay
Pingback: विज्ञान का लाभ व हानि- Advantage & Disadvantage of Science Essay
Pingback: मेरे प्रिय लेखक पर निबंध । Essay on My Favourite Author in Hndi -
Pingback: बदलती जीवन शैली पर निबंध । युवाओ की बदलती जीवन शैली -
Pingback: प्रौढ़ शिक्षा पर निबंध। Hindi Essay on Adult Education -
Pingback: पुस्तकालय पर निबंध । Essay on Library in Hindi - HindiEnglishessay
Pingback: हाथी पर निबंध । Essay on Elephant in Hindi - HindiEnglishessay
Pingback: Essay On Chandrayaan In Hindi I चंद्रयान पर निबंध -
Pingback: दिवाली/ दीपावली पर निबंध l Essay On Diwali In Hindi -
Pingback: Diwali Essay In Hindi l दिवाली पर निबंध - HindiEnglishessay
Pingback: बेरोजगारी पर निबंध हिंदी में। Essay On Unemployment in Hindi -
Pingback: भारत के गांव पर निबंध। Essay on India Village in Hindi -
Pingback: कुटीर उद्योग और लघु उद्योग। Cottage & Small Scale Industries in Hindi - HindiEnglishessay
Pingback: कुटीर उद्योग पर निबंध। Essay on Cottage Industry in Hindi -
Pingback: वन महोत्सव पर निबंध। Van Mahotsav Essay in Hindi -
Pingback: भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम । Indian Space Program History Essay
Pingback: महानगरीय जीवन पर निबंध l Metropolitan Life Essay in Hindi