पुस्तक मनुष्य के जीवन का एक महत्वपूर्ण वस्तु है । जिससे लोगों के अंदर सोचने तथा समझने की शक्ति को बढ़ाता है । पुस्तकालयों में रखी हुई किताबें हमारे पूर्वजों पर आधारित साहित्य, कहानियाँ तथा सच्ची घटना का जिक्र होता है । हम पुस्तकालयों के द्वारा तरह – तरह की ज्ञानवर्धक पुस्तकें पढ़ने को मिलती है । जिससे हमारे दिमाग में सकारात्मक सोच को बढ़ावा मिलता है।
एक तरह से कहे तो पुस्तकालय हमारे राष्ट्र का धरोहर का रूप में मानते है । क्योंकि वहाँ पुस्तकालय में रखी हुई किताबें जो हमारे पूर्वजों के द्वारा लिखी गयी होती है । जो की उसमें वो अपना अनुभव तथा उस समय की घटित घटना का जिक्र किया गया होता है।
एक पुस्तक मनुष्य के जीवन को बेहतर बनाती है जिसका उपयोग करके हम सफलता को प्राप्त कर सकते है । एक किताब व्यक्ति का जीवन सभ्य तथा स्वाभाविक बनाता है । पुस्तकालय वह जगह होती है जहां हम जाकर शांति से अपने मनपसंद पुस्तकें पढ़ सकते है।
पुस्तकालय का महत्व
पुस्तकालय मानव जीवन के लिए बहुत उपयोगी होता है । एक पुस्तक का महत्व आप एक अच्छे शिक्षित व्यक्ति से आप पूछ सकते है । पुस्तकालय का उपयोग कई तरह से होता है जो इस प्रकार है –
महँगाई के समय में पुस्तक पढ़ने का आसान जरिया
आज के समय में गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों के लिए पुस्तकों को खरीदने के लिए उनके बजट के हिसाब से नहीं हो पाता है । जिसके वजह से वो पुस्तकालय जाकर अपने इच्छानुसार पुस्तकों को पढ़ सकते है । जो उनके लिए सुगम व सुलभ रहता है।
एक कीमत पर लोगों का फायदा
कुछ पुस्तकालय मुफ्त होते तो कुछ पुस्तकालय शुल्क लगाने वाले होते है । जिसमें एक ही शुल्क पर एक से अधिक लोगों को फायदा होता है । वह लोग पुस्तकालय के शर्तों अनुसार किताबें पढ़कर लौटना होता है । ताकि कोई अगला व्यक्ति उस पुस्तक को पढ़ना चाहे तो वह भी पढ़ सकता है।
पुस्तकालय सब सच्चा दोस्त
पुस्तकालय सभी को अपने जीवन में एक सुनहरा अवसर प्रदान करता है । जो लोग अपने इच्छानुसार पुस्तक खरीद नहीं सकते है वे लोग पुस्तकालय में जाकर उस किताब को पढ़ सकते है । क्योंकि हर व्यक्ति अपने मनपसंद किताबों को क्रय नहीं कर सकता है । इसी हिसाब से उन लोगों के लिए पुस्तकालय एक दोस्त की तरह हो होता है । जो उसकी समय पर मदद करने सहायक होता है।
पुस्तकालयों का प्रकार
पुस्तकालय कई प्रकार के होते है । जो विद्यालयों, महाविद्यालयों, तथा विश्वविद्यालयों में सर्वप्रथम देखा जा सकता है । दूसरे तरह के पुस्तकालयों के बार में करें तो वो निजी पुस्तकालयों के रूप में होते है जिसका उपयोग बड़े पद के लोग करते है, जैसे अध्यापक, वकील, डॉक्टर, साहित्यकारों, राजनीतिज्ञ तथा अन्य ज्ञान के उपासक लोग इस चीज का लाभ उठाते है।
पुस्तकालय के लाभ
दोस्तों, पुस्तकालय से हमें कई तरह के लाभ प्राप्त होता है । पुस्तकालय एक ज्ञान भंडार होता है जिसे हर व्यक्ति अपने इच्छानुसार ज्ञान प्राप्त करता है । इन्हीं ज्ञान की वजह से हमें अपनी मंजिल तक पहुँचने में मदद करता है । इस पुस्तकालय की मदद से हम एक ही स्थान से विभिन्न तरह के भाषाओं, धर्मों, विषयों, महान पुरुषों तथा आविष्कारों के साथ ऐतिहासिक घटनाओं जैसे जानकारी को अच्छे से प्राप्त कर पाते है।
पुस्तकालय के सहायता से हमें कई तरह के जानकारियाँ के साथ पुस्तकों का ज्ञान तथा सामान्य ज्ञान भी बढ़ता है।
निष्कर्ष
देश को अच्छे से विकसित करना है तथा देश के सभी नागरिकों को शिक्षित करना है तो सबसे पहले अच्छे पुस्तकालयों का निर्माण करना चाहिए । इसका कमियों को दूर करना सरकार का मौलिक कर्तव्य है ।
जिसके कारण हमारा देश अशिक्षा, निर्धनता, अधिकारों की उपेक्षा को दूर करने सहायक हो सके । देश में अच्छे पुस्तकालय राष्ट्र निर्माण में अपना अच्छा योगदान देते है।
Pingback: अध्ययन पर निबंध । Essay on Study in Hindi - HindiEnglishessay
Pingback: छात्रावास का जीवन पर निबंध । अर्थ । Essay on Hostel Life in Hindi