दोस्तों, इस वर्तमान समय अगर किसी कोने में कोई घटना घटित होती है तो हमें समाचार के माध्यम वह जानकारी प्राप्त हो जाती है । ऐसा कारनामा केवल समाचार पत्रों के द्वारा ही संभव है ।
आज के समय की बात करें तो लोगों के लिए बिना समाचार के आगे के जीवन का कल्पना करना कठिन हो जाता है । कई लोगों के लिए समाचार पत्र पहली आवश्यक वस्तु होता है, जो उन्हें सुबह देश खबरें पढ़कर अच्छा महसूस करते है।
कई लोग समाचार को अपने मनपसंद जुड़ी घटनाओं को ही देखने अधिक दिलचस्पी होती है । जैसे समाचार पत्र के द्वारा व्यापारियों, राजनीतिज्ञ, सामाजिक मुद्दों, बेरोजगारी, खेल, अंतरराष्ट्रीय खबर, शिक्षा, विज्ञान, दवाइयां, त्योहारों इत्यादि से संबंधित लोगों को जानकारियां प्राप्त होती है।
लगभग सन 1819 में भारतीय भाषा में पहली बार समाचार पत्र प्रकाशित हुआ था । वह उस समय बंगाली भाषा का पत्र संवाद कौमुदी (बुद्धि का चाँद) था । जिसके प्रकाशक राजा राम मोहन राय थे ।
लेकिन आज के समय में लगभग सभी भाषाओं में प्रकाशित होता है । जिससे हर वर्ग के व्यक्ति के लिए समाचार पत्र पढ़ना आसान हो गया है।
समाचार पत्र का महत्व
वर्तमान समय में हर व्यक्ति के लिए समाचार पत्र का जानकारी होना बहुत ही आवश्यक हो गया है । इससे हमारे आस – पास हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त होती है । समाचार पत्र के द्वारा हमें गलत हो रहे कार्यों से अवगत कराता है।
कई लोगों को अपने मनपसंद खबरों को पढ़ने के लिए इतनी आवश्यक होती है की अगर वह समय से समाचार पत्र नहीं पढ़े तो उनका दिमाग दिन भर चिढ़-चिढ़ रहता है । समाचार पत्र के माध्यम से कई मुख्य खबरें प्राप्त होती है जिसकी जानकारी से हम अपने कार्य को उसके अनुसार आगे बढ़ा सकते है या रोक सकते है।
हर दिन की शुरु वात ताजी खबरों तथा सूचनाओं के साथ करना सबसे बेहतर माना जाता है । समाचार पत्र हमें अपने व्यक्तित्व को सुधारे में मदद करता है । वैसे भी हमें अपने देश के नागरिक होने के चलते है देश के सभी खबरों की जानकारी रखनी चाहिए।
क्योंकि कल को हमें किसी चीज का काम पड़े यदि कोई सामान महँगा या सस्ता हुआ है तो उसकी जानकारी रहेगी तो अच्छा ही होगा । इसी कारण हमें समाचार पत्र की महत्व को समझनी चाहिए।
समाचार पत्र क्या है?
समाचार पत्र वह चीज है, जो हमें घर बैठे देश व दुनिया की सारी खबरें देखने व पढ़ने को मिल जाता है । इस समाचार पत्र के द्वारा हमें संस्कृति, परम्पराओं, कलाओ, पारस्परिक नृत्य इत्यादि सब के बारे में जानकारियां प्राप्त होती है।
आज के आधुनिक समय में सभी रोजगार व्यक्तियों को अपने नौकरी पेशे के अलावा कुछ अलग जाने का समय नहीं मिल पाता है ऐसे स्थिति में लोगों को किसी भी चीज का आयोजन किया जाता है तो उसके बारे में समाचार पत्र द्वारा ही पता चलता है । उसके लिए कम से कम लोग समय निकाल पाते है।
समाचार पर एक ऐसी चीज है जो हमें कभी भी उबने नहीं देती बल्कि इसको पढ़ने की दिलचस्पी हमेशा बढ़ती रहती है । समाचार पत्र लोगों को अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए विज्ञापन का प्रयोग किया जाता है । वैसे देखा जाये तो सरकार द्वारा भी कई तरह की जागरूकता अभियान को लोगों तक पहुँचाने में मदद करता है।
समाचार पत्र का इतिहास
पहले लोग समाचार पत्र को अगर किसी तक पहुँचाना होता था तो उस समय कबूतर का प्रयोग करते थे जिसके सहारे अपने सूचना को दूसरे तक पहुँचाते थे । जहां तक की भारत देश में अंग्रेजों को आने तक समाचार का कोई विकास नहीं था।
भारत देश में अंग्रेज द्वारा लगभग सन 1780 में समाचार का उदय हुआ जो “दी इंडिया गैजेट” के नाम से प्रकाशित था । जिसके सम्पादकीय जेम्स हिक्की थे । इस क्षण के साथ भारत देश में समाचार पत्र का उदय हुआ उसके बाद से अब तक भारत देश में विभिन्न भाषाओं में समाचार पत्र प्रकाशित किये जा रहे है।
समाचार पत्र के प्रकार
देश में समाचार पत्रों को कई वर्गों में विभाजित किया गया है । जैसे की कुछ समाचार पत्र क्षेत्रीय आधार पर प्रकाशित होते है, और वही कुछ समाचार राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित होते है तथा कुछ खबरें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित होते है।
समाचार पत्र के प्रकार | ||
समाचार पत्र का प्रकार | वर्णन | उदाहरण |
National news paper (राष्ट्रीय न्यूज़ पेपर) | इस तरह का न्यूज़ पेपर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों तरह की खबरों को प्रकाशित करता है, परंतु इसका मुख्य प्रकाशन देश के स्पेसिफिक एरिया की खबरों पर होता है. | The Success Times |
Regional news paper | इस तरह के न्यूज़ पेपर मे मुख्यत लोकल न्यूज़ को मान्यता दी जाति है. यह मुख्यतः एक शहर और उसके आस पास के गाँव से संबन्धित खबरों को प्रकाशित करता है. | Bath chronicle |
Local news paper | इस तरह के समाचार पत्रो मे पूरे देश की खबरों को प्रकाशित किया जाता है. इस समाचार पत्र में अंतराष्ट्रीय खबरों को भी प्रकाशित किया जाता है. | The daily express
The guardian |
Tabloid news paper | इस तरह के समाचार पत्र में राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय खबरों को एक फॉर्मल तरीके से प्रकाशित किया जाता है. यह समाचार पत्र का सबसे बड़ा प्रकार है. | The Times
The Independent |
निष्कर्ष
इस समय की लोगों की व्यस्तता या कह ले की ‘लोगों द्वारा मोबाइल का अधिक उपयोग के कारण एक-दुसरे से मिलना न होना जिसके वजह से आस -पास की जानकारी’ न होने के कारण ही लोगों को समाचार पत्र को देखना बहुत जरूरी है।
आजकल की नई टेक्नोलॉजी की वजह से भी लोग महत्वपूर्ण समाचार को आसानी से देख पाते है, जो विद्यार्थी से लेकर बिज़नेसमैन तक सारी खबरें देखने को मिलती है।
Pingback: विज्ञापन का महत्व । Essay on Importance of Advertising in Hindi -
Pingback: बढ़ती महंगाई पर निबंध l कमरतोड़ महंगाई l Badhati Mahangai Nibandh
Pingback: दूरदर्शन पर निबंध । टेलीविजन का इतिहास। Essay On Television In Hindi
Pingback: रेडियो का महत्व पर निबंध। Essay on Importance of Radio in Hindi » HindiEnglishessay