महंगाई का मतलब आर्थिक तंगी जो आम आदमी के बस के बाहर होती है जैसे कोई भी सामान खरीदना, जिससे दिन प्रति-दिन हर वस्तुओ का दाम बढना, बढ़ते हुए दाम आसमान छू रही है l
जादेतर लोग जो इससे प्रभावित ओ गरीबी से निचेल स्तर होते है जैसे मध्यम वर्ग और गरीब लोग (जिनके पास रहने के लिए पक्के घर नही होते है) पुरे विश्व में महगाई एक समस्या बनी हुई है जो VIP लोग के लिए आसानी से उपलब्ध तो होती हैl
लेकिन मध्यम वर्ग और उससे निचले स्तर के लिए काफी मुश्किलो का सामना करना पड़ता है l इसलिए सरकारों को चाहिए की महगाई को एक लिमिट में रखे जिससे गरीब लोगो आसानी से कोई भी वस्तु मुहैया हो सके जादे तकलीफ न हो l प्रत्येक दिन वस्तुओ के दामो में बृद्धि होती रहती है l जिससे लोगो की काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है l
बढती महंगाई एक समस्या
रोज की जरुरत मंद वस्तुओ के दाम प्रति दिन आसमान छू रही है l जैसे दिन प्रति दिन पेट्रोल, डीजल के दाम बढ रहे है l ऐसे में आम लोगो की मुश्किले बढती जा रही है जबकि लोगो की आमदनी में कोई बढोतरी नही होती है l बढती महगाई के वजह से लोग ऑफिस और कंपनी में अपनी आय बढाने की मांग करते है l जिससे लोगो की जरुरत की सामान सुविधापुर्वाक ले सके l
बढती महंगाई का मुख्य कारण है भ्रष्टाचार l जो सरकार गरीबो के स्कीम लाती है उसे भ्रष्टचारी लोग बीच में उड़ा देते है l जिससे लोगो को महगाई का सामना पड़ता है l सरकार कितना भी कोशिश करती है भ्रष्टाचार रोके के लिए लेकिन कामयाबी हासिल नही होती है l
ये समस्या पहले से ही बनी रही है l ऐसे में सरकारे भी हर साल अपने बजट में बृद्धि करती रहती है l ऐसे में चाहिए की सरकार सबको ध्यान में रखकर बजट पेश करे जिससे महगाई जैसे समस्या से निदान हो सके l
वैसे भारत देश की बात करे तो यहा पर जनसंख्या भी उतनी ही तेजी बढती जा रही है जितनी महंगाई l महंगाई का ये भी एक मुख्य कारण है l सबसे जादे जनसंख्या के बारे में बात करे तो भारत दुसरे नंबर पर आता है , पहले पर चाइना (चीन) है l जिस तरह देश की जनसंख्या बढा रही ठीक उसी तरह देश में सामानों की किल्लत होती जा रही है l ज्यादे जनसंख्या की वजह से देश में बहुत सारी सामानों को भारत में आयात करते है जिसके वजह से वो महगी होती है l
बढती महंगाई के कारण
एक तरह से देखा जाये तो भारत कृषि प्रधान देश है l लेकिन फिर भी देश को अपनी अर्थव्यवस्था के कारण, कृषक (किसानो) को वर्षा पर निर्भर रहना पड़ता है l कृषि की पैदावार तो हो रही है हर साल पर उसके साथ ही साथ जनसंख्या भी तेजी से बढ़ रही है और आज के लोग कृषि करना पसंद नहीं कर रहे है l
क्योकि पैदावार सही से नही हो रही है कभी बाढ़ तो कभी ओलाबृष्टि प्रकृति द्वारा होती रहती है जिससे फसलो को काफी नुकसान होता है l ये ही कारण है देश में महगाई का जो सही समय से आपूर्ति नही हो पाती है l
ज्यादा बिजली उत्पादन भी बढती महंगाई का कारण है l हमारे देश की सरकार वोट के समय बड़े बड़े वादे करते की महंगाई कम होगी सबको नोकरी मिलेगी कोई बेरोजगार नहीं रहेगा l
पर वोट समाप्त होते ही सारे वादे भुल जाते है न महंगाई कम होती हो और न ही बेरोजगारी l कृषको को कृषि करने में सबसे बड़ी समस्या अचानक प्राकृतिक अपदाओ से होती है जैसे की बाढ़, सुखा, भुकंप इत्यादि समस्याओ के कारण उपज में कमी हो रही है l इसकी वजह से अनाजो के दाम प्रति दिन बढ रहे है l
एसे ही और भी कई समस्याएं है जिसकी वजह से महगाई बढती जा रही है जिसका परिणामस्वरूप ज्यादा करके मध्य वर्ग और गरीब लोगो को झेलना पड़ता है l
निष्कर्ष
महंगाई के निजात से कैसे निकाले इस सब के बारे में हमसब लोग को मिल कर कोई न कोई उपाय करना चाहिए l महगाई हमारे देश की सबसे गंभीर समस्या है सरकार को सबको ध्यान में रख कर कोई न कोई उपाय करना चाहिए l
जिससे आम लोगो को आसानी से कोई भी सामान अपनी बजट में मिल सके l हमें भी अपने लिमिट (यानि अपने जरुरत के अनुसार ही वस्तु ख़रीदे) में सामान खरीदना चाहिए l
हमें बिजली की बचत के लिए सौर उर्जा का उपयोग करना चाहिए l