दोस्तों, विज्ञापन एक ऐसी चीज है जो लोगों तक विशेष रूप से सूचना पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध होता है । अर्थात सेवा से संबंधित अधिक से अधिक लोगों तक जानकारी पहुँच सके ।
अगर हम इसे दूसरे शब्दों में समझे तो लोगों द्वारा किसी भी समान की सेवा देने या बेचने के उद्देश्य से के माध्यम से व्यावसायिक तौर पर लोगों को आकर्षित करने के लिए विज्ञापन ही उसका मुख्य तरीका होता है।
विज्ञापन के माध्यम से ही व्यावसायिक लोग किसी भी वस्तु को बेचने या ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए विज्ञापन का सहारा लिया जाता है । लेकिन इस विज्ञापन के बदले लोगों को उपयोग किये गये समय सीमा के तहत पैसा चुकाना पड़ता है।
लोग अपने द्वारा किसी भी समाचार पत्र को पत्रिका, या पोस्टर या दीवारों या होर्डिंग पर विज्ञापन दाताओं से संपर्क करके उसके स्थान तथा समय सीमा अवधि के तहत कीमत चुकाना पड़ता है । इसी तरह से रेडियो तथा टी.वी. पर भी समय के अनुसार विज्ञापन दिया जाता है।
विज्ञापन का महत्व
आज के समय में देखा जाये तो विज्ञापन का महत्व काफी बढ़ चूका है । हम इस बात से अंदाजा लगा सकते है की प्रतिवर्ष 400 अरब डॉलर खर्च होती है । इससे लगभग करोड़ों लोगों की आजीविका चलती है।
इसका मुख्य कारण ये है की अगर कंपनियां विज्ञापनों की खर्च नहीं कर रही होती तो टीवी, रेडियो तथा समाचार पत्र, व पत्रिकाओं के व्यवसाय में इतना बढ़ोतरी देखने को नहीं मिलती है।
विज्ञापन का महत्व कुछ इस प्रकार है –
बाजार का विस्तार
विज्ञापन के माध्यम से ही बाजार में कई वस्तुओं की पहचान तथा विस्तृत होता जा रहा है । जितना वस्तुओं का प्रचार विज्ञापन द्वारा किया जाता है उसकी बिक्री भी उतनी तेजी से वृद्धि करता है । इस विज्ञापन की सहायता से बड़ी – बड़ी कंपनियाँ नए ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करते है तथा उनके क्षमता के अनुसार वस्तुओं को लोकप्रिय बनाते है।
विज्ञापन विशेष सूचना के रूप में
आजकल विज्ञापन शब्द अपने आप में इस महत्वता को बयाँ करता है की वह किसी भी सूचना व सुविचार को प्रत्येक व्यक्ति तक आसानी से पहुँचाने का काम करता है । किसी भी वस्तु की जानकारी विज्ञापन द्वारा हर उपभोक्ता तक एक उद्देश्य से पहुँचाने का काम करता है।
विज्ञापन द्वारा लोगों की यह मदद मिलती है की जिस वस्तु का जानकारी उन्हें प्राप्त हो रही है वह पूर्णरूप से सही है या नहीं, यह निर्णय लेने में काफी मददगार साबित होता है।
बड़े पैमाने पर उत्पादन संभव बनाना
व्यावसायिक लोगों के लिए विज्ञापन काफी फायदेमंद साबित होता जा रहा है क्योंकि इसके माध्यम से किसी भी वस्तु की विक्रय से बड़ी मात्रा में उत्पादन करना मुमकिन है । इससे बड़े पैमाने पर वितरण के साथ तथा उत्पादन से प्रति इकाई का वितरण व लागत में कमी देखने को मिलता है।
वस्तुओं की जानकारी में वृद्धि
इस बदलते समय के साथ जो परिवर्तनशील समय है । वह उस हर समय में नई वस्तु की चाह रखता है, जैसे की जब भी नई वस्तु की जानकारी विज्ञापन द्वारा प्राप्त होता है तो उपभोक्ता उसे अपने आमदनी के अनुसार उसका लाभ लेने की कोशिश करता है।
इस तरह से विज्ञापन द्वारा किसी भी नई वस्तु की जानकारी बाजार में आते ही लोगों के पास पहुँच जाती है । जिससे ग्राहक अपने पसंदीदा के अनुसार उसकी मांग करने लगते है।
मनोरंजन के साधन
आज के युग में विज्ञापनों का एक अलग से मनोरंजन का साधन बना होता है । जैसे अख़बार में एक पृष्ठ मनोरंजन का होता है, जो लोग उसे पसंद करते है वह उसको पढ़कर आनंद लेते है । वैसे ही दूरदर्शन पर भी मनोरंजन के लिए होता है।
निष्कर्ष
विज्ञापन हमारे जीवन का एक अहम पहलू होता है, जो हमें कई तरह के विशेष जानकारियां प्राप्त करवाता है । यह सामाजिक आर्थिक, राज नैतिक तथा सांस्कृतिक क्षेत्रों के साथ मनोवैज्ञानिक स्तर को भी प्रभावित करता है।
इस वर्तमान समय में विज्ञापन की पहुँच हर क्षेत्र में हो गयी है । चाहे वो घर परिवार हो या दफ्तर या कोई भी क्षेत्र नहीं होता है जहाँ पर विज्ञापन का महत्व न हो।