विज्ञान का महत्व पर निबंध l Essay On Importance of Science

आप सभी जानते है, कि आज कल विज्ञान कहाँ से कहा तक पहुँच गया है। विज्ञान के साथ तो हम सभी हर समय हर वक्त जुड़े रहते है। आज कल ऐसा कोई नही कि किसी को भी विज्ञान के बारे में न पता हो । लेकिन आप सभी को पता है विज्ञान का महत्व क्या है ? और क्यों है ? हम सब विज्ञान से कैसे  जुड़े है । आज हम विज्ञान के महत्व के बारे में जानते है।

मनुष्य के जीवन में विज्ञान का बहुत बड़ा हाथ रहा है, और विज्ञान मानव जीवन से बहुत ही गहरा संबंध है । मनुष्य ने हर क्षेत्र में एक महान प्रगति कि है, और उसकी वजह से विज्ञान के वर्तमान समय में मनुष्य विज्ञान की सहायता के बिना मौजूद नही हो सकता है, आधुनिक मानव जीवन में विज्ञान का बहुत बड़ा योगदान है।

विज्ञान का संरक्षक

कुछ लोग पिछले समय से विज्ञान को प्रायोजित करने में बड़ा ही रूचि रखते है । वह अपना पूरा ध्यान  वैज्ञानिक अनुसाधन पर केंद्रित करते है और विज्ञान को प्रोत्साहित भी करते है । जिससे विज्ञान का बड़ा ही उपयोग करते है।

हर छोटे से छोटे कार्य के लिए विज्ञान का इस्तेमाल करते है। कुछ लोग ने तो अपने अवकाश के समय में विज्ञान पर अधिक ध्यान केंद्रित करते है । भिन्न – भिन्न देशो में भी विज्ञान का बहुत उपयोग किया जाता है । और अन्य देशो के सरकारों ने अलग –अलग तरीके से अध्धयन में लगे हुए है।

वैज्ञानिको को बड़ी रकम का निवेश किया जाता है। रिसर्च के द्वारा बनायीं गयी विशेष सुविधाओ के कारण बड़ी संख्या लोग अलग –अलग राज्यों में जैसे एक देश से दुसरे देशो की यात्रा कर रहे है । जिससे एक देश से दुसरे देशो में कुछ घंटो में पहुँचा जा सकता है । यह सब विज्ञान की देन ही है।

चिकित्सा में विज्ञान 

प्राचीन काल के समय में उपचार करना असान नहीं हुआ करता था। लोग भिन्न – भिन्न प्रकार के बीमारियों से पीड़ित हुआ करते रहते थे । और उनका इलाज कर पाना असान नहीं हुआ करता था । उनलोगों को बेहतर इलाज न हो पाने से वो मौत से जूझते रहते थे और तड़पते रहते थे । कुछ लोग सही इलाज न होने पर अपनी जान गवां देते थे। आजकल तो दूरबीन से सर्जरी हो जा रही है।

परन्तु अब सब बदल गया है विज्ञान के माध्यम से अब उचित समय पर दवाओ और सही उपचारों की मदद से अधिक से अधिक रोगी ठीक हो जा रहे है । कम्पुटर और आधुनिक उपकरणों से मदद हो जा रही है।

सर्जिकल प्रकियाओ द्वारा कई अमूल्य जीवन को बचाया जा पा रहा है, और स्वास्थ विभाग के लोगो ने स्वास्थ देखभाल प्रदान करने के लिए प्रसिद्ध है । डॉक्टर कई घातक बीमारियों से लोगो को बचने के लिए डॉक्टर कड़ी मेहनत करते है।

 

परिवहन में विज्ञान 

आज-कल विज्ञान के माध्यम से ही नई –नई सडको का निमार्ण किया जा रहा है और परिवहनो के सुविधा के लिए नए-नए उपकरणों के मदद से पुरानी सडको को नई कर दी जा रही है । जिससे परिवहन चलने वाले व्यक्ति को किसी भी तरह की नुकसान न हो ।

ट्रैफिक नियंत्रण को बेहतर बनाने के लिए सडको पर सुधार किये गए है । विज्ञान ने जल ,थल, और वायु में परिवहन के लिए विभिन प्रकार के वाहनों का अविष्कार किया गया है । अन्य देशो के पर्यटक आसानी से अलग-अलग स्थानों पर जा सकते है । जैसा की हेलीकाप्टर, ट्रेन, जहाज, बस, कार, ट्रक, मोटरसाइकिल इत्यादि सब द्वारा।

शिक्षा और मनोरंजन 

आज-कल हम टीवी, रेडियो, मोबाइल जैसे संसाधनों का बहुत उपयोग कर रहे है । और ये सब विज्ञान के तकनिकी से हमें प्राप्त हो रहा है। विज्ञान के तकनिकी के सहारे हम कोई भी कार्यक्रम सीधा प्रसारण देख सकते है। जैसे की क्रिकेट मैच, ओलम्पिक मैच, हाकी, फूटबाल इत्यादि आसानी से सब देख पाते है।

शिक्षा और मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम टेलिविज़न, रेडियो की मदद से तैयार करके प्रस्तुत कर रहे है । ये मीडिया आउटलेट बच्चो से लेकर बुजुर्गो तक सभी वर्गों के लोग सभी को प्रसारण के माध्यम से प्रोत्साहित किया जाता है।

आजकल घर बैठे बच्चे ऑनलाइन पढाई कर पा रहे और साथ ही में परीक्षा दे रहे है । लोग अपना व्यवसाय घर बैठे लैपटॉप और कंप्यूटर से अपना कार्य कर रहे है।

कृषि में विज्ञान की भूमिका

कृषि क्षेत्र में विकास के लिए विज्ञान का बहुत बड़ा योगदान रहा है। जिससे कृषि के लिए बहुत ही  फायदेमंद साबित हो रहा है । ट्रैक्टरों की सहायता से भूमि का अच्छे से जुताई हो जा रही है समय का भी बचत हो जा रहा है।

फसलो को कीड़ो और बीमारियों से बचाने के लिए बाजार में उपयुक्त दाम पर दवाए उपलब्ध है जो किसान के लिए मददगार है । सस्ते दाम पर रासायनिक उर्वरक (खाद) मिल जा रहा है जो फसलो के लिए लाभदायक है। और भी कई तरह की तकनिक का उपयोग किया जा रहा है । जो कृषि करने में आसानी होती है । जैसे पानी की व्यवस्था मोटर के द्वारा खेती की सिचाई की जा रही है।

 

पुस्तकों और पत्रिकाओं के प्रकाशन में विज्ञान

विज्ञान पुस्तको और पत्रिकाओ के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है । प्राचीन काल में हर दिन बड़ी संख्या में समाचार पत्र विभिन्न भाषाओ में प्रकाशित होते थे । लेकिन आज के समय विज्ञान इतना आगे बढ़ गया है की सब होने पर भी लोग न्यूज़ टीवी पर देख लेते है की देश में क्या हो रहा है।

परन्तु कुछ लोग आज भी अख़बार पढ़ने का दिलचस्पी रखते है। आधुनिक प्रिंटिंग प्रेस के द्वारा उच्च गुणवता वाले मशीन से अख़बार की छपाई की जाती है । और कई तरह के उपयोगी पुस्तको को संशोधित किया जाता है।

कंप्यूटर और इन्टरनेट के काम बढ़ रहे है, ईमेल द्वारा थोड़े समय में समाचारों को एकत्रित करके उनको दैनिक समाचार पत्रों में प्रकशित किया जा रहा है।

विशेष योगदान विज्ञान द्वारा

दिन प्रतिदिन विज्ञान का योगदान बढ़ ही रहा है और नई से नई चीजे उभरकर हमारे सामने आ रही है । विज्ञान ने हमें अनगिनत छोटे से लेकर बड़े चीजे दी है जैसे एयर कंडीशनर, मीटर, माइक्रोस्कोप, टेलीग्राफ, माइक्रोफोन, लैक्टोमीटर, कैलकुलेटर और विभिन्न प्रकार के हथियार, कपडे, खिलौने, कृषि, चिकित्सा में उपयोग किये जाने वाले उपकरण आदि शामिल है।

विज्ञान का लाभ और हानि

आज जीवन के हर क्षेत्र में विज्ञान का चमत्कार देखने को मिलता है । विज्ञान के नई – नई चीजो की अविष्कारों ने मानव को पहले से बहुत सरल बना दिया है। विज्ञान ने कुछ उपकरण का अविष्कार करके वर्षो की यात्रा को कुछ दिनों के कुछ घंटो में संभव कर दिया है । जैसे वायुयान, जलयान, ट्रेन व कार इत्यादि।

विज्ञान बड़े – बड़े अविष्कार के साथ विनाशकारी शक्ति भी प्रदान की है, जिनक हम विज्ञान का दुरूपयोग करे तो पूरा संसार का नष्ट होने का एक भय बना रहत है । जैसे परमाणु शक्ति और भी कई तरह के अस्त्र – शस्त्र का निर्माण किया गया है। जिससे मानवता के विनाश के लिए भाव बढ़ गया है । जिससे मानव जीवन को खतरा भी है।

निष्कर्ष

विज्ञान ने हमे जो कुछ भी दिया है, अगर हम उनका सही उपयोग करे और मानव के हित में ही उसका उपयोग किया जाए तो विज्ञान हमारे लिए वरदान साबित होगा।

2 thoughts on “विज्ञान का महत्व पर निबंध l Essay On Importance of Science”

  1. Pingback: विज्ञान और मानव जीवन पर निबंध। Science and Human Life in Hindi

  2. Pingback: इंटरनेट पर निबंध । लाभ । हानि । Essay On Internet In Hindi »

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top