समय का महत्व पर निबंध हिंदी में l Value Of Time Essay

समय का महत्व सबसे ज्यादा जरुरी है हमारे जीवन में l लोग व्यर्थ में अपना समय गवा देते है तब उनको समझ में आता है की समय का क्या महत्व है l समय न किसकी के लिए रुकता है और ना ही किसका इंतजार करता है l समय के साथ चलाना ही हमारे लिए सबसे महतवपूर्ण बात है l

जो लोग समय से अपना काम करते है, समय का सदुपयोग करते है वो ही एक दिन सफल होते है l रोजाना सूर्य अपने समय पर उगता है और समय पर अस्त हो जाता है l पृथ्वी सूर्य का एक चक्कर 365 दिन में करती है l ये अपने अक्ष पर 24 घंटे में एक चक्कर पूरा करती है जिसे हम दिन रात कहते है l

समय का अर्थ

हमें अपने समय को पूरी तरह से सदुपयोग करना चाहिए l क्योकि समय हमे जीवन में बहुत कुछ सिखाता है l इसलिए हमें समय रहते हुए अपने जिंदगी में खुश रहना चाहिए और दुसरो को भी खुश रखने की कोशिश करना चाहिए l

हम समय को सेकंडो, मिनटों, घंटो, दिनों और वर्षो के द्वारा मापते है l इससे हमें अपने काम और अपने जीवन को सुव्यवस्थित करने में मदद मिलती है l इससे हमें बुरी आदतों को सुधारने का मौका मिलता है l ताकि आगे की समय में हम अपने गलती को सुधार सके l

हमारा जीवन का जन्म और मृत्यु दोनों समय के अधीन है l बच्चे समय पर जन्म लेते है और फिर समय के साथ –साथ युवास्था, बुढ़ापा आता है फिर उसकी समय से मृत्यु हो जाता है l

इसका मतलब ये है की हमें समय के पीछे नही भागना चाहिए l समय का उपयोग करना चाहिए, उसकी कदर करना चाहिए l हमें समय के साथ चलना चाहिए अपने कार्यो को समय के स्वरुप करना पड़ता है l

समय हमारे जीवन सबसे अहम् भूमिका निभाता है l अगर हम समय को समझ कर काम करते ह है या समय के अनुभव को साझा करते है l इससे हमारा जीवन विकसित और सरल बन जाता है l

हम समय की सीमा को माप नही सकते, समय की गतिविधिया पर हम ध्यान नही देते है तो हमारे परिणाम अच्छा नही होता है l अगर हम समय पर ध्यान दे तो हमारा जीवन फलदायी और सुखद होता है l

अमूल्य समय

हमारा समय एक अमूल्य रत्न है जो धन से ज्यादा मूल्यवान होता है l इसका मुख्य कारण है की हमारे जीवन में सभी कार्यो को एक निश्चित समय के लिए आवंटित किया जाता है l इसे हम अपनी बुद्धिमता से समय को सुनिश्चित करने की आवयश्कता होती है l समय की सीमा को कोई नही रोका सकता, एक बार चला जाता है हाथ से तो फिर वापस नही आता है l

समय का पाबंद

समय का पाबंद लोग हमेशा अपने जीवन में सफलता को हासिल करते है l एक तरह से वो समय को अपने अनुसार चलाते है l यदि हम अपने सारे काम समय के पाबंदी के साथ करे तो कोई हम कुछ गलत नही कह सकता l

 

ठीक वैसे ही स्कूल के छात्रो को अपने स्कूल रोजाना समय पर जाना चाहिए l अगर वो रोज समय पर स्कूल पहुचेंगे तो अपना सिलेबस पूर्णरूप से समझ सकते है और शिक्षक से सजा पाने से बच सकते है l और शिक्षको के नजर प्रभाव भी बढेगा l

समय का प्रबंध

समय का प्रबंधन हमेशा सर्वोपरि माना जाता है l जो भी कीमती समय को समझता है या अपना काम समय पर करता है वो ही समय के महत्वतता को समझता है l ऐसे लोगो को कभी किसी सामने झुकना नही पड़ता है और न ही शर्मिंदगी महसूस होती है l

एक सफल व्यक्ति समय को अपने कार्यो के अनुसार बाट लेता है l जैसे दिन में केवल 24 घंटे ही होता है फिर भी वो अपने सभी कामो को समयानुसार कर लेता है l

समय के प्रबंधन के लिए हमें अपने समय सीमा को व्यवस्थित करना पड़ेगा दिन और घंटे के अनुसार l बेवजह हमें अपना समय बर्बाद नही करना चाहिए अपने दिन के सभी कामो को नियंत्रण करना पड़ता है l

अंधकारमय भविष्य

हमें समय की अवहेलना करके अपने भविष्य को अंधकारमय नही करना चाहिए l भविष्य उनका ही ख़राब होता है जो समय की महतवपूर्ण वक्त को नही समझते है l जो व्यक्ति अपने जीवन में किसी चीज की कदर नही करता उसको समय पर निपटाता नही है, वही अपने जीवन को अंधकार में धकेलता है l

अपने पास समय होने के नाते, हमें ये सुनिश्चित करना है की अपने काम को किस ढंग से करना है l अगर हम महत्वपूर्ण है दुसरे के लिए तो हम दुसरो को सम्मान के साथ व्यवहार करते है l क्योकि उनका और हमारा समय बहुत ही मूल्यवान होता है, इसे बर्बाद कर एक दुसरे का दोषी नही बनाना चाहिए l

निष्कर्ष

ऊपर दिए कथन से ये ही निष्कर्ष निकलता है की हमें समय का सम्मान और सदुपयोग करना चाहिए l अगर हम समय के साथ अपनी कुशलता का प्रयोग करते है तो निश्चित ही अपने काम में सफल होंगे l

इसलिए हमें और दुसरो की समय की अहमियत को समझाना होगा l जो समय मिले उसे सर्वोत्तम काम में लगाना चाहिए l

5 thoughts on “समय का महत्व पर निबंध हिंदी में l Value Of Time Essay”

  1. It’s awesome designed for me to have a web site, which is helpful in favor of my know-how.
    thanks admin

  2. Pingback: ग्रामीण शिक्षा पर निबंध । Essay on Rural Education in Hindi -

  3. Pingback: बिता हुआ समय कभी लौटकर के नही आता l Bita Hua Smaye Wapas Nhi Aata - HindiEnglishessay

  4. Pingback: बदलती जीवन शैली पर निबंध। युवाओ की बदलती जीवन शैली

  5. Pingback: नारी और नौकरी पर निबंध । Essay on Women and Job in Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top