मेरा विद्यालय पर निबंध। My School Essay In Hindi

मेरे विद्यालय का नाम ______ है । मेरा विद्यालय बहुत ही प्रिय विद्यालय है । यहाँ पर हर तरह की चीजे सिखाई जाती है । बच्चो को शिक्षा देना और विद्या देना प्रथम कार्य है । इसके साथ अलग प्रकार की चीजे भी सिखाई जाती है। जैसे की खेल कूद, नृत्य, गाना और सिलाई – बुनाई आदि सिखाये जाते है । मेरे विद्यालय का वातावरण शांत रहता है । वहाँ जाकर ऐसा लगता है जैसे किसी मंदिर में आये है।

मेरे स्कूल की स्थापना सन (_____) में हुई थी । यहाँ पर फीस बहुत कम है ताकि गरीब और मध्यम वर्ग के बच्चे भी पढ़ सके । मेरे विद्यालय में शिशु (Jr. KG) से लेकर दसवीं तक के कक्षा है।

मेरा विद्यालय एक इंटरमीडिएट कॉलेज भी है, जहाँ 11वी और 12वी की पढाई की जाती है । यहाँ एक कक्षा के 3 – 4 विभाग होते है ताकि हर विभाग में बच्चे अच्छे से बैठ सके और पढाई शांति से कर सके।

स्कूल की सुविधाएँ –

मेरा विद्यालय की इमारत तीन मंजिले की है । इसमें कम से कम 50 कमरे होंगे । कंप्यूटर क्लास है हर कमरे में पंखे लाइट और सुविधा अनुसार फर्नीचर है।

मेरे विद्यालय में लगभग चार या साढ़े चार हजार विद्यार्थी है। अध्यापक – अध्यापिकाओ की संख्या पचास है और इसके अलावा दस – पन्द्रह अन्य स्टाफ है । इनमे तीन क्लर्क, दो चौकीदार, एक माली एवम पांच चपरासी है। चौकीदार कभी दिन में तो कभी रात में अपनी ड्यूटी करते है।

मेरे स्कूल में हर विषय के शिक्षक है, सभी शिक्षक अपने – अपने विषय के ज्ञानी है। मेरे स्कूल का हर एक लेक्चर 30 मिनट का होता है, 3 लेक्चर के बाद पानी पीने के लिए 15 मिनट का ब्रेक मिलता है और 5 लेक्चर के बाद 30 मिनट का लंच होता है । और महीने के आखिरी दिन हाफ डे रहता है।

विद्यालय में शुद्ध और स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध है। यहाँ का शौचालय भी साफ – सुथरा रहता है। मेरे विद्यालय में एक बहुत अच्छा पुस्तकालय भी है, जहाँ पर हमें हर तरह की पुस्तक पढने को मिलती है । जैसे कहानियाँ, कविताएँ इत्यादि और भी कई तरह की पुस्तक मिलती है, जो हमारे काम के लायक होती है।

स्कूल का पुस्तकालय

पुस्तकालय में घुसने के पहले हमें अपने स्कूल का पहचान पत्र दिखाना पड़ता है या जमा करना पड़ता है । एक सप्ताह के लिए फ्री में मिलता है, जो हम घर ले जाकर पड़ सकते है । अगर समय पर लाकर पुस्तक नही दिए तो फिर दंड भरना पड़ता है।

आजकल शिक्षा को प्रस्तुत करने के लिए अलग – अलग तरह की तकनिकी आ गयी है । मेरे विद्यालय भी यह तकीनीकी का उपयोग किया जाता है । जैसे की कंप्यूटर चलना सिखाया जाता है, कभी – कभी किसी कठिन विषय को सिखाने के लिए PC में दिखाकर सिखाया जाता है।

मेरे विद्यालय में हर दिवस को मनाया जाता है । जैसे गणतंत्र दिवस, स्वतंत्र दिवस, गाँधी जयंती, शिक्षक दिवस, बाल दिवस इत्यादि सभी दिवस मनाये जाते है।

स्कूल की विशेषताये –

  • मेरे स्कूल में सभी विद्यार्थी अनुशासित और आज्ञाकारी है और वो सभी शिक्षको का सम्मान एवं आदर करते है।
  • मेरे स्कूल में पढाई के साथ – साथ और भी बहुत कुछ सिखाया जाता है।
  • मेरा स्कूल तकनीकी के हिसाब से बदलता रहता है।
  • मेरे स्कूल के सभी शिक्षक ज्ञानी और अच्छे स्वभाव के है।
  • मुझे मेरा स्कूल बहुत ही प्रिय है।

निष्कर्ष

विद्यालय हमारे लिए ज्ञान का मंदिर है । जहाँ हमें सही और शुद्ध भाषा बोलने के लिए सिखाया जाता है और अच्छे मार्ग पर चलना सिखाया जाता है । इसलिए हमें अपने स्कूल पर गर्व करना चाहिए।

2 thoughts on “मेरा विद्यालय पर निबंध। My School Essay In Hindi”

  1. Pingback: शिक्षा और परीक्षा पर निबंध। Shiksha aur Pareeksha par Nibandh -

  2. Pingback: Human Rights and Citizenship Essay for All Students in English

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top