यदि मैं प्रधानमंत्री होता पर निबंध । If I Essay on Prime Minister in Hindi

प्रधानमंत्री होना अपने आप में ही एक गर्व की बात होती है । यदि मैं प्रधानमंत्री बनता हुआ तो सबसे पहले देश से भ्रष्टाचार को खत्म करने पर ध्यान दूंगा । और भारत को मजबूत बनाने की कोशिश करूँगा । किसी भी देश का प्रधानमंत्री का पद सबसे प्रमुख होता है , क्योंकि की देश सारी प्रमुख जानकारी इनके पास होती है । प्रधानमंत्री के कार्यों पर ही देश की जनता का भविष्य निर्भर रहता है ।

देश की सेवा करने का मौका हर किसी की सौभाग्य की बात होती है । हमें भारत की नागरिक होना एक गौरव की बात है । प्रधानमंत्री का पद एक जिम्मेदार व्यक्ति ही सही से संभाल सकता है ।

इस सब के बावजूद भी हर एक का सपना होता है की वो एक दिन प्रधानमंत्री का पद मिले । यदि मई प्रधानमंत्री बनता तो सबसे पहले अपने से पहले सभी पूर्व प्रधानमंत्री से उनके अनुभव से प्रेरणा लेता ।

राष्ट्र के प्रति कर्तव्य – प्रधानमंत्री बनना एक जिम्मेदार व्यक्ति को उसके राष्ट्र प्रति कर्तव्यों को दर्शाती है ।

आम जनता की समस्या का समाधान

सबसे पहले आता है की मनुष्य को अपने जीवन जीने के लिए किसी चीज आवश्यकता पड़ती है, तो वो चीज है रोटी, कपड़ा और मकान । ज्यादातर आम जनता में इसी सब चीजो को लेकर किल्लत रहती है ।

अगर हम प्रधानमंत्री बनने के बाद उनके जरूरतमंद चीजो को सही तरीके सुविधा उपलब्ध कराये तो यह काम अपने आप एक गर्व करने जैसा महसूस होगा ।

आम लोगों तक हम सुविधा पहुँचाए जैसे रहने के लिए घर, पढ़ने के लिए अच्छी शिक्षा और सुविधायुक्त रोजगार उपलब्ध कराते है तो यह एक अच्छी पहल होगी लोगों की नजरों में ।

देश की गरीब जनता के लिए उनके सुविधा अनुसार विशेष प्रकार की योजना चलाये जिससे सभी मजदूर वर्ग के लोगों के लिए कल्याणकारी हो सके ।

अगर हम सचमुच में गरीबी स्तर के लोगों के जीवन को सुधारना चाहते है तो सबसे पहले गावो में विकास करना चाहिए । जिससे लोगों बिजली, पानी, इत्यादि सब की सुविधा हो ।

उधोग धंधे व खेती पर जोर देना

यदि मैं प्रधानमंत्री बनता हु तो सबसे पहले मेरा कार्य कृषि क्षेत्र में फोकस रहेगा ।  गाँवों के सभी खेतों को उपजाऊ बनाना होगा और खाद, राशन, पानी की सुविधा उपलब्ध करना होगा ।

तभी जाकर कृषि से संबंधित सभी धंधो में सुधार आएगा और हमारे किसान भाइयों के लिए उम्मीद की किरण जागेगी । हम मानवीय सहायता कर जो भी छोटे – छोटे उद्योग धंधे है उसको विकसित करना होगा ।

इसलिए तो हमारे भारत देश पूर्व प्रधानमंत्री माननीय लाल बहादुर शास्त्री जी ने ये नारा दिया था “ जय जवान जय किसान” । ये बात सबको पता ही है की देश की रीढ़ की हड्डी हमारे भारत देश का किसान ही है । क्योंकि किसान ही पूरे देश का पेट भरता है ।

शिक्षा प्रणाली में सुधार

मैंने खुद अनुभव किया है की हमारा भारत देश शुरु वात से ही शिक्षा के क्षेत्र में कुछ ज्यादा कार्य नहीं हुआ है इसलिए हमारे देश में गरीबी और बेरोजगारी बढती जा रही है ।

यदि मैं प्रधानमंत्री बनता हू तो सबसे पहले शिक्षा प्रणाली पर ध्यान दूंगा जिससे हमारे देश के सभी नागरिक को अच्छी शिक्षा मिल सके और वो एक शिक्षित व जिम्मेदार इंसान बन सके ।

ऐसा करने से हमारे देश के अगर सभी नागरिक शिक्षित रहेंगे तो उनको रोजी, रोटी व रोजगार के दर – दर भटकना नहीं पड़ेगा । अगर आपके पास शिक्षा है तो वो मेहनत करके खुद का रोजगार कर सकता है जिससे उसके अपने परिवार का जीवनयापन कर सकता है ।

यदि प्रधानमंत्री का पद मिलता है मुझे तो मैं कई नई स्कूलों व महाविद्यालयों का बनाने पर जोर दूंगा । और सभी पुराने व नये सभी स्कूल, कलेजों व विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा व अच्छे शिक्षकों की नियुक्ति करता ।

देश की कानून व्यवस्था में सुधार

यदि मई प्रधानमंत्री बनता हु तो अपने देश की कानून व्यवस्था को मजबूत करना प्रथम कार्य होगा । देश के सभी नागरिकों की सुरक्षा व उनके सम्मान का ध्यान रखूंगा ।

एक और मुख्य समस्या आज कल देखने को मिलती है आतंकवाद जो धीरे – धीरे अपना पैर पसार रहा है । इसलिए यदि मैं प्रधानमंत्री बनता हु तो इस आतंकवाद की सभी गतिविधियों पर रोक लगा कर उसको जड़ से खत्म करने का प्रयास करूँगा । और जनता को इससे मुक्ति दिलाऊंगा ।

राजनीतिक में बदलाव

आज कल बहुत जातिवाद को लेकर कई तरह की घटना घटित हो रही है । राजनीतिक क्षेत्र इसका ज्यादा दुष्प्रभाव देखने को मिल रहा है । इस सब के चक्कर में देश भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी, कालाबाजारी, तस्करी और दंगे फसाद हो रहे है ।

यदि मैं प्रधानमंत्री बनूँगा तो सबसे पहले समाज से इस सभी बुराइयों दूर करने का प्रयास करूँगा इसके लिए कड़े कानून का प्रावधान किया जायेगा जिससे लोगों अंदर डर व समाज विरोधी कार्य उनके दिमाग में आये ही नहीं ।

आंतरिक सुरक्षा को मजबूत बनाना

हमारा देश तभी अग्रसर रह सकता है जब हमारी आन्तरिक की सुरक्षा दृढ़ हो, इसलिए अगर मैं प्रधानमंत्री का पद पाता हु तो सबसे पहले अपने देश की सभी नागरिक की सुरक्षा ही हमारी प्राथमिकता  होगी ।

ये तभी संभव हो जब हम अपने देश की आंतरिक शक्ति मजबूत हो । इसलिए हमें अपने देश के अन्दर हो रहे सभी गैरकानूनी चीजो को जड़ से मिटाने का  प्रयास करूँगा । जैसे साम्प्रदायिकता, क्षेत्रवाद, आतंकवाद, अलगाववाद, नसलवाद इत्यादि सभी को ख़त्म करने के बाद ही अपने देश की अखण्डता को सुरक्षित रख सकते है।

निष्कर्ष

अगर मेरा प्रधानमंत्री का सपना पूरा होता है तो मैं देश के हित व समाज के भलाई के लिए काम करूँगा । देश को राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा दूंगा ।  एक सर्वश्रेष्ठ नागरिक की तरह अपने सारे कर्तव्य का निर्वहन करूँगा ।

प्रधानमंत्री बनने के बाद हर वह कार्यं करूँगा जो देश के सभी नागरिको के हित व सुरक्षा के लिए हो । देश की उन्नति व विकास के कठिन से कठिन फैसले लेने पड़े तो वो मैं अपने जिम्मेदारी को निभाऊंगा ।

4 thoughts on “यदि मैं प्रधानमंत्री होता पर निबंध । If I Essay on Prime Minister in Hindi”

  1. Pingback: बाल दिवस पर निबंध l Essay on Children's Day in Hindi - HindiEnglishessay

  2. Pingback: भारत-चीन संबंध पर निबंध। Essay on India-China Relations in Hindi

  3. Pingback: भारत के राष्ट्रीय पर्व पर निबंध। National Festival of India

  4. Pingback: ऊर्जा के स्रोत पर निबंध । समस्या । Essay on Sources of Energy in Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top