शेर को जंगल का राजा कहा जाता है l यह एक गंभीर और गुस्सैल दिखने वाला जानवर हैl ये मांसाहारी जानवर होता है ये घने जंगलो में रहता है l इसका वैज्ञानिक नाम Panthera leo है l ये mammal वर्ग में आते हैl
इनकी कई प्रजातिया होती है जैसे katanga lion (Southwest african lion), congo lion (Northeast Congo lion), barbary lion, Nubian lion (east african lion), Asiatic lion (West African lion) इत्यादि होते है l
शेर जंगल का सबसे ताकतवर जानवर होता है साथ ही में बुद्धिमान भी होता है l ये स्वभाविक रूप से जंगल में रहना पसंद करता है l अपने छोटे जानवरों का शिकार करता है l कभी – कभी झुण्ड में रहकर बड़े जानवरों को भी शिकार बना लेता है l
शरीर की बनावट
शेर की लम्बाई 184-208 cm (72-82 इंच) का होता है ये शेरनी से लम्बा होता है l शेरनी की लम्बाई 160-184 cm (63-72 इंच) होता है l शेर का वजन लगभग 190 किलोग्राम होता है l
- शेर के चार पैर, दो आँख, दो कान, एक नाक, एक मुँह और एक पूंछ होती है l
- इसके के 30 दांत होते हैl
- शेर के गर्दन पर लम्बे घने साफ्ट और सीधे बाल होते है l
- इसका सिर गोल सा होता है और इसके दोनों कान गोल से होते है l
- शेर के भारी पंजे और नुकीले नाख़ून उसे शिकार करने में मदद करते है l
- ये ज्यादेतर रात के समय शिकार करता है ये पूर्ण रूप से मांसाहारी होता है l
शेर का व्यवहार
ये एक बहुत गंभीर जानवर होता है l इससे जंगल में सारे जिव जन्तु डरते है l शेर की दहाड़ लगभग 8 किलोमीटर दूर तक सुनाई देती है l शेर की उम्र लगभग 14 साल होती है और अगर ये चिड़ियाघर के पिंजरे में रहता है तो 20 साल तक जीवित रहता है l
- शेर दिन में 18 घंटे सोता है और रात के समय जागता है शिकार करने के लिए l
- शेर की एक खासियत होती है वो बेकार में कोई भी शिकार नही करता है l
- जब उसे भुख लगती है तो ही शिकार करता है अगर शिकार करना होता है तो सबसे पहले शेरनी करती हैl
- उसके बाद शेर शिकार करता है l
- शेर का झुण्ड बड़े – बड़े जानवरों का भी शिकार आसानी से कर लेते है l
- शेर के झुण्ड में करीब 30-40 होते है इसमे से 1 या 2 नर शेर होते हैl बाकि सब शेरनी और cubs होते है l
- नर शेर पीछे से सबकी सुरक्षा करता है और शेरनी हमेशा से आगे रह कर शिकार करती है l
नये male शेर 5 साल की उम्र में sexual maturity के लिए हो जाता है, और female शेरनी 4 में sexuality के लिए परिपक्व हो जाती हैl
जब भी शेर शेरनी के संपर्क में आता है और दोनों प्रजनन करते है l
उसके बाद प्रेग्नेंट शेरनी 98 और 105 दिनों के बीच में 3-4 cubs को जन्म देती है l
फिर उस सबको एक साल तक देखभाल करती है शिकार करना सिखाती है l
निष्कर्ष
शेर सबसे ताकतवर, निडर और बहादुर जानवर होता है l इसका शिकार कोई नही कर सकता है l इसके शिकार पर रोक लगा दिया गया है जनसंख्या की घटने की वजह से l