दोस्तों, स्वच्छ भारत अभियान सरकार द्वारा चलाया जाना अपने आप में एक बहुत ही बड़ा अनोखा पहल है । जो देश के लोगों के हित के लिए है । हमें एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने आस – पास साफ सफाई रखना जरूरी है।
अगर हम स्वच्छता को रखते है तो इससे हमारा ही फायदा होगा । क्योंकि एक स्वस्थ मनुष्य के लिए उसकी स्वच्छता को होना बहुत जरूरी होता है।
अगर हम अपने गली, चौराहे, और सड़कों के किनारे देखे तो ढेर सारे गंदगी के ढेर देखने को मिलता है । लोग आते जाते समय भी घर के कूड़ा करकट को घर के आसपास, सड़क के किनारे तथा अन्य जगहों पर भी कचरा फेक दिया करते है।
जिसकी वजह से हमेशा घरों के आस पास तथा चौराहे पर दुर्गंध व प्रदूषण बना रहता है । लोगों की स्वस्थ और देश में बढ़ते प्रदूषण को देखकर ही भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान की शुरु वात की गयी।
स्वच्छ भारत अभियान की प्रारम्भ
स्वच्छ भारत अभियान की शुरु वात भारत देश के 14वे प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी द्वारा सन 2014 में 2 अक्टूबर के दिन गाँधी जयंती के सुअवसर पर किया गया था । स्वच्छ भारत का मतलब देश के लोगों को गंदगी से बाहर निकलना है।
भारत देश को स्वच्छ व साफ सुथरा देखना ही उनका मकसद था । क्योंकि वो जानते थे की अगर हमारा देश स्वच्छ होगा तो लोगों के अंदर सकारात्मक का भाव पैदा होगा । जिससे देश में लोग कम बीमार पड़ेंगे तथा लोगों का स्वास्थ्य भी बना रहेगा।
क्योंकि कहा जाता है की अगर हमें पूर्ण रूप से स्वस्थ रहना होगा तो स्वच्छता को अपनाना ही होगा । इस स्वच्छ भारत के मुख्य मकसद ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे लोगों को जागरूक करना था । जिससे की वो खुले शौचालय का प्रयोग करना बंद कर दे।
खुले में शौच से बहुत प्रकार की बीमारियाँ फैलती है । जिसके वजह से बीमारियों से मुक्त हो सकते है और साफ सुथरे की वजह से लोगों के अंदर अच्छे सोच की बढ़ोतरी होगा । तथा साथ में देश का विकास भी होगा । इसके मदद की वजह से हम किसी भी बीमारी से लड़ने में सहायता मिलता है।
इस अभियान के तहत बड़े – बड़े हस्तियों को शामिल किया गया । जो इसके प्रचार – प्रसार के मुख्य भूमिका में थे । उनमें 11 बड़े लोगों को शामिल किया गया था । जो इस प्रकार है – सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, बाबा राम देव, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, अनिल अंबानी, शशि थरूर, मृदुला सिन्हा, कमल हसन तथा तारक मेह्ता का उल्टा चश्मा’ सीरियल की पूरी टीम।
स्वच्छ भारत अभियान का मुख्य उद्देश्य
जब इसकी शुरु वात माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा किया गया था तो इसका लक्ष्य 5 साल को निर्धारित कर योजना बनाया गया था । जिसके अंतर्गत पूरे देश को स्वच्छ व सुंदर दिखने का लक्ष्य था । इसके कई उद्देश्य थे जो इस प्रकार है –
- सबसे प्रथम उद्देश्य था की देश का हर कोना – कोना साफ़ सुथरा हो।
- जो लोग बाहर शौचालय किया करते है उनको इस अभियान के तहत रोकना ताकि उससे होने वाली बीमारियों से मुक्ति मिल सके।
- देश के हर गली, चौराहे तथा हाईवे सड़कों पर शौचालय का निर्माण हो । जिससे लोग खुले में गंदगी ने करें । जिसके तहत इस अभियान को सफल बनाना ही मुख्य उद्देश्य है।
- शहर तथा गाँवों के सभी मुहल्ले व सड़कें अच्छे से साफ सुथरे हो।
- हर जगह से कम से कम एक कचरा का डिब्बा रखा जाये । चाहे वो रेलवे स्टेशन हो, या गली मुहल्ला, या कोई बाजार हो हर जगह इसका सही उपयोग हो ताकि कचरा इधर उधर बिखरा पड़े मत रहे।
- इस अभियान के तहत लागत का अनुमान 11 करोड़ 11 लाख व्यक्तिगत व सामूहिक शौचालय के निर्माण में लगभग 1 लाख 34 हजार करोड़ रुपये का खर्च का अनुमान है।
- लोगों को शौचालय का उपयोग के बारे जानकारी कराना तथा खुले में शौच से हो रही बीमारियों से अवगत करना ही मुख्य उद्देश्य था।
- ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत के द्वारा बाहर कर रहे शौच लोगों को दण्ड तथा सख्ती दिखाना । ये सब गाँवों के ग्राम प्रधान द्वारा बखूबी इस उद्देश्य को निभाया गया।
- हमेशा सड़कें, फुटपाथ तथा शहर या गाव में बसे बस्तियां को साफ सुथरा रखना।
- इस साफ सफाई के जरिये सभी के अंदर स्वच्छता के प्रति जागरूकता का भाव पैदा करना।
निष्कर्ष
हमें भी इस अभियान को ध्यान में रखकर हर जगह गंदगी न फैलाने की प्रण लेना होगा । तभी हम सभी मिलकर अपने देश के गली, मुहल्ले तथा सड़कों को स्वच्छ रख सकते है । इस अभियान को लेकर सभी को जागरूकता फैलना होगा । गंदगी से हो रहे सभी प्रकार के हानि व नुकसान को लोगों तक पहुँचाना होगा।