मेरा भारत महान पर निबंध । Hindi Essay on My Great India

मेरा भारत देश इसलिए महान है क्योंकि यहाँ पर विविधता में एकता देखने को मिलाता है । और यहाँ विभिन्न जाति के लोगो में एकता व कृषि प्रधान देश है । यहाँ पर देश की लगभग 52% आजीविका कृषि पर चलता है । जो किसान भाइयों द्वारा उपज किया जाता है ।

भारत एक स्वतंत्र देश है, यहाँ पर सभी लोगो को बोलने की आज़ादी है । भारत देश में कृषि सिंधु घाटी के सभ्यता के समय से चली आ रही है । हमारे भारत देश में लगभग 51% भू – भाग पर कृषि (खेती) किया जाता है ।

मेरे देश की संस्कृति काफी पुरानी संस्कृति मानी जाति है, यह अखण्डता में एकता को दर्शाता है । भारत देश का नाम पहले आर्यावर्त, भारत खंड, भारतवर्ष, हिंदुस्तान के नाम से भी जाना जाता रहा है । हमारे देश के संस्कृति बहुत देशों को भी अच्छी लगती है, इसलिए हम कहते है मेरा भारत महान है ।

हमें भारतीय होने पर गर्व होता है की हम एक भारतीय नागरिक है । यहाँ अलग – अलग धर्म के लोग आसानी से एक दूसरे के साथ घुल मिलकर रहते है बिना जाति व भेदभाव के । यहाँ पर मंदिर में पूजा भी होती है तो मस्जिद में अजान व चर्च में घंटी भी बजती है ।

प्रस्तावना

भारत देश में सभी जाति व धर्म के लोग कोई भी आपदा आती है, तो वो सब मिलकर उसका सामना करते है । भारत की मिटटी को हम भारतमाता की नाम से पुकारते है जिससे हर बच्चे व बड़े बहुत प्रेम करते है । उसके हर कण – कण में लोगों के लिए प्रेम बसा हुआ है ।

यह एक ऐसा सुंदर देश है जिसे दूसरे देश लोग भी भारत की संस्कृति व लोगों से प्यार करते है । हम सब मिलकर भारत की एकता का मिसाल देते है ।

भारत देश में कई मौसम का बदलाव देखने को मिलाता है, जैसे की कभी गर्मी तो कभी सर्दी तो कभी बारिश आता रहता है । जब भी इस तरह के मौसम आते है तो लोगों के जेहन में अपने आप अलग – अलग तरीके के पकवान व घूमने के लिए स्थान नजर आता है । ये सब भारत की सुन्दरता को बढ़ता है ।

दुनिया का आठवाँ अजूबा ताज महल जो भारत देश के उत्तर प्रदेश राज्य के आगरा जिले के यमुना नदी के किनारे पर स्थित है । जो चाँदनी रात में झिलमिलाते पानी में भारत की सुन्दरता को दर्शाती है ।

भारत देश के राष्ट्र धरोहर

हमारे देश कई राष्ट्र धरोहर है उनमें से एक अशोक स्तम्भ है, जो हमें आज के समय अपने करेंसी रुपया में देखने को मिलता है ।

भारत के राष्ट्रीय भाषा हिंदी, राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम, राष्ट्र गान जन मन गण, राष्ट्रीय पक्षी मोर, राष्ट्रीय पशु बाघ, राष्ट्रीय चिन्ह तुला (जिसे अदालत में लगा देखते है), राष्ट्रीय फल आम है ।

मेरा भारत देश महान क्यों है ?

हमारे भारत देश की संस्कृति व परम्पराओं का दौर पुराने ज़माने से चला आ रहा है । जो भारत देश की वीरता, अखण्डता, व संस्कृति हर परिस्थितियों में आगे रहा है ।

इस देश में बहुत से प्रतापी व पराक्रम महान योद्धाओं ने जन्म लिए और हर परिस्थिति में अपने योगदान किसी न किसी रूप दिए जिसके वजह हम लोग आज भी उन्हें याद करते है ।

मेरे देश में कई सारी पवित्र नदियाँ बहती है जिसके बारे में हमें स्कूलों में सुनने को मिलता है । फिर भारत देश में घने जंगलों, वादिया, पहाड़ व स्वर्ग जैसा हिमालय पर्वत जो जम्मू कश्मीर में देखने को मिलता है । ये सब चीजे ही हमारे भारत देश को महान बनाती है ।

कृषि प्रधान देश

भारत एक कृषि प्रधान देश है । हमारे भारत देश में मौसमों के अनुसार फसलों की खेती की जातों है । इस देश के किसान भाई बड़ी मेहनत व लगन के साथ फसलों को उगाते है कहा जाता है की लगभग 50% लोगों की आजीविका कृषि से ही चलता (भरण पोषण होता) है ।

भारत के कृषि में कई तरह के पैदावार किया जाता है जैसे गेहूँ, चना, धान, बाजरा, जौ, दाल व अन्य हरी सब्जियों का भी खेती होता है ।

हरित क्रांति के बाद भारत देश में अनाज के पैदावार में बढ़ोतरी के लिया जाना जाता रहा है । यहाँ पर फलो का भी काफी अच्छा पैदावार किया जाता है जिसका आनन्द लोग मौसम दर मौसम लेते है ।

देश की संस्कृति

हमारे भारत देश की संस्कृति बहुत ही पुरानी है यह संस्कृति अनेकता में एकता के लिए जाना जाता है । यह संस्कृति पूरे देश पर लागू होती है जो हर विरासत के लिए होता है । हम लोग अपने संस्कृति का बढ़ावा देते है जिससे दूसरे देह के लोगों का ध्यान भी आकर्षित होता है ।

भारत की संस्कृति कला शिल्प, नृत्य, संगीत के लिए प्रसिद्ध है जो दूसरे देश में जाकर भी प्रदर्शन करते है । ये सभी कला कृतियाँ, पुरानी राजाओं महाराजाओं द्वारा स्थापित विरासत देखने के विदेशी लोग आता है ।

विज्ञान के क्षेत्र में भारत देश का योगदान

अगर हम भारत देश की विज्ञान की बात करें तो उसमें भी वो अपना एक अलग ही महत्वपूर्ण योगदान दिया है । शिक्षा में भारत कला संस्कृति के क्षेत्र में हमेशा से आगे ही रहा है । भारत देश को विज्ञान व प्रौद्योगिकी द्वारा काफी विकास देखने को मिला है ।

हमारे देश के सबसे महान वैज्ञानिक सी वी रमन, जगदीश चंद्र बसु, श्री निवास रामानुजन जैसे पूर्व वैज्ञानिकों द्वारा विज्ञानं के क्षेत्र में काफी योगदान दिया । एक नाम और है डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम जी नाम आता है जिनकी खोज ही अद्भुत है उन्होंने भारतवासियों के लिए जो किया उसके लिए उन्हें कभी भुला नहीं जा सकता है ।

भारत देश की नदियाँ

इस देश में कई तरह पवित्र नदियाँ बहती है जिनका उदगम ऊंचे पर्वतों व हिमालयों से निकलती है और पूरे भारत में होते हुए विश्व में भी बहती है ।

हमारे भारत देश में कई शुद्ध व पवित्र नदिया है जैसे गंगा, यमुना, सरस्वती जो विश्व में काफी प्रसिद्ध है । इसमे भी कई ऐसे पर्यटक स्थल बनाये गए है जहाँ बहार से भी लोग आते है, जिसका नजारा स्वर्ग जैसा देखने में लगता है ।

भारत के महान शूरवीर

हमारे देश में कई शूरवीर पैदा हुए जिन्होंने अपना योगदान भारत के रक्षा करते हुए अपने जान की आहुति दे दी । उन शूरवीरो को हम आज भी याद करते है जैसे महात्मा गाँधी, भगत सिंह, सुभाष चन्द्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, सुखदेव, रानी लक्ष्मीबाई, महाराज शिवाजी जैसे और भी कई शूरवीर जन्म लिए जो भारत माता के सच्चे सपुत्र थे ।

निष्कर्ष

हमें चाहिए की जहाँ भी रहे वहाँ अपनी संस्कृति को नहीं भुला चाहिए । क्योंकि हमारे संस्कृति ही हमारा गर्व है । हमें अपने विदेशी ताकतों को कभी अपनाना नहीं चाहिए । भारत एक स्वतंत्र देश है यहाँ पर सभी लोगों की आज़ादी है ।

6 thoughts on “मेरा भारत महान पर निबंध । Hindi Essay on My Great India”

  1. Pingback: 21वी सदी का भारत पर निबंध । Essay on 21st Century India in Hindi -

  2. Pingback: Essay on Satyamev Jayate, History, Slogan in English -

  3. Pingback: साहित्य का उद्देश्य- प्रेमचंद । Purpose of literature- Premchand in Hindi -

  4. Pingback: भारत-अमेरिका संबंध पर निबंध । Essay on India-US Relations in Hindi

  5. Pingback: दशहरा अथवा विजयदशमी पर निबंध । Essay on Dussehra in Hindi

  6. Pingback: बाल मजदूरी पर निबंध l बाल श्रम l Child Labour Essay in Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top