आज के समय में कंप्यूटर आधुनिक तकनीक का एक महत्वपूर्ण खोज है । यह एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो अपने सारे मेमोरी व डाटा को अपने अंदर स्टोर करके सुरक्षित रखने का क्षमता रखती है । इसके कई इनपुट व आउटपुट पार्ट होते है, जो इससे जुड़कर इसके कार्य में सहयोग करते है।
इस आधुनिक समय में इसको कम उम्र के बच्चे व बड़े भी काफी आसानी से उपयोग कर सकते है । कंप्यूटर लोगों का काफी भरोसेमंद होता है जिससे वो अपने साथ इसे रखना पसंद करते है । और इसे कही भी बिजली व नेटवर्क की मदद से हम प्रयोग कर सकते है । इसमें हम अपने डेटा को भी बदलाव भी आसानी से कर सकते है ।
कंप्यूटर की खोज सन 1837 में चार्ल्स बैबेज ने किया था । कंप्यूटर का पूरा नाम (कॉमन ऑपरेटिंग मशीन पर्पसली यूज्ड फॉर टेक्नोलॉजिकल एंड एजुकेशनल रिसर्च) है । वर्तमान समय की बात करे तो आज का विज्ञान कई सारे आविष्कार किये है परन्तु कंप्यूटर की खोज का अलग ही महत्व है।
प्रस्तावना
कंप्यूटर आज के समय एक आधुनिक तकनीक है, जो हर महत्वपूर्ण जगहों (स्कूल, ट्रेन की टिकट, ऑनलाइन सर्विसेस, इत्यादि सब जगह) पर इस्तेमाल किया जाता है। ये कम समय में ज्यादा कार्य करने की सम्भावना रखता है।
जो मनुष्यों की कठिन कार्य को आसानी से करने की क्षमता रखता है । ये अपनी क्षमता के कारण उच्च स्तरीय परिणाम प्रदान करता है । आज के समय में कंप्यूटर की बिना जीवन का कल्पना नहीं किया जा सकता है।
आजकल हम लोग कंप्यूटर का उपयोग इन्टरनेट द्वारा ज्यादा करते है । जो बेहद कम समय में अपने बात को दुसरे तक पहुँचाने में कामयाब हो पाते है । इन्टरनेट द्वारा हमें अपने काम की जानकारी घर बैठे आसानी से प्राप्त कर लेते है।
कंप्यूटर का प्रयोग हर वक्त हमारे सहायक के रूप में मौजूद रहता है, जो हर क्षेत्र में आसानी से उपयोग होता है । इस समय व्यक्ति जीवन में कंप्यूटर बड़ा योगदान है । क्योंकि हर क्षेत्र की जानकारी को हम तक पहुँचाने में मदद करता है।
आज के समय में कंप्यूटर बहुत ही क्षमतावान, सँभालने में आसानी व ज्यादा से ज्यादा कार्यो को संपादित करने में सक्षम होता है।
कंप्यूटर की कार्यक्षमता
कंप्यूटर की एक सांकेतिक भाषा व सूक्ष्म गति वाला होता है । यह एक तीव्र गति वाला प्रोसेसिंग मशीन होता है । कंप्यूटर का परिचालन विद्युत इलेक्ट्रान द्वारा होता है । हम लोग कंप्यूटर की गति को माइक्रो सेकंड मापक से मापते है।
यह एक सेकंड में लगभग 30 लाख तक गणना कर सकता है । और एक बार में लगभग 60 हज़ार शब्दों को याद रख सकता है । यह मनुष्य के मस्तिष्क के जटिलता कार्यों को आसानी से हल करने की क्षमता रखता है।
कंप्यूटर का विविध प्रयोग
कंप्यूटर का प्रयोग हम विभिन्न तरह के कार्य करने लिए करते है । अन्तरिक्ष में विज्ञान की बढती शक्ति, कृत्रिम उपग्रहों के प्रक्षेपण व संचालन में सभी जगह कंप्यूटर का उपयोग हो रहा है।
आज के समय में सभी रेलवे कार्यालयों, डाकघरों, वायुयानों के संचालन, दूरदर्शन, दूरसंचार के प्रसार, बड़े उद्योगों की संचालन, सामरिक गतिविधियों, मिसाइलो व खगोलीय ज्ञान के क्षेत्रों में कंप्यूटर का उपयोग विशेष रूप से किया जा रहा है।
कंप्यूटर के प्रभाव और महत्त्व
वर्तमान समय की बात करे तो कंप्यूटर का उपयोग प्रत्येक कार्यों में किया जा रहा है । इसका प्रभाव उद्योग, व्यवसाय, यातायात रेलवे आरक्षण, बिजली व पानी का भुगतान और शिक्षा से संबंधित इत्यादि सभी कार्यों का प्रयोग में काफी महत्व है।
आज की दुनिया में कंप्यूटर का बहुत ही बड़ा महत्व है, इंसान इसके बिना अपने आप को अधुरा महसूस करता है । देखा जाये तो बिना कंप्यूटर के आधुनिक दुनिया के बारे कल्पना ही नहीं किया जा सकता है।
इस दुनिया में बड़ा परिवर्तन लाने के लिए टेक्नोलॉजी को नई ऊचाईयो पर ले जाने के लिए कंप्यूटर का बहुत ही बड़ा महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
जब दुनिया में कंप्यूटर का आविष्कार हुआ था तो उस समय टेक्नोलॉजी व व्यवसायिक क्षेत्रों में इसका प्रभाव बहुत ही असाधारण प्रगति हुआ करती थी । लेकिन जैसे – जैसे दिन आगे बढ़ते गये वैसे – वैसे कंप्यूटर अपना वर्चस्व स्थापित करता गया।
आज ऐसा दिन आ गया जो कंप्यूटर के बिना कोई कार्य को संभवतः पूरा नहीं किया जा सकता है । चाहे कोई भी प्रोजेक्ट हो वो इसके बिना अधुरा ही है क्योंकि बिना कंप्यूटर के ज्यादा समय व सही तरीके से नहीं हो पाता है इसलिए कंप्यूटर का योगदान बहुत ही जरूरी है।
इन्टरनेट के इस्तेमाल में कंप्यूटर का महत्व
आज के समय में इन्टरनेट का उपयोग करने के लिए कंप्यूटर का होना अति आवश्यक है । हम लोग इन्टरनेट के द्वारा ही कोई अपने जरूरत की चीजे सर्च करके देख सकते है । और देश – विदेश की खबरें व मनोरंजन से जुडी चीजे देख सकते है।
इन्टरनेट की सहायता से हम कुछ नई चीजे देख सकते है, और उसको समझ सकते है । क्योंकि आप सर्च इंजन का प्रयोग करके उसके ढेर सारे परिणाम देखने को मिलता है । वहाँ पर उसके बारे में डिटेल्स इनफार्मेशन मिल जाति है।
निष्कर्ष –
अगर आज के समय की बात करें तो मानव के दैनिक जीवन में कंप्यूटर का काफी महत्व है । आजकल लगभग हर आदमी के पास अपना एक पर्सनल कंप्यूटर होता है, जिसमे वो अपने हर कार्य का पर्सनल जानकारी रखता है।
हमें कंप्यूटर को लेकर सतर्कता भी बर्तनी चाहिए क्योंकि इन्टरनेट कंप्यूटर के द्वारा ही साइबर अपराध, ऑनलाइन फ्रॉड जैसे नुकसान भी शामिल है । हमे चाहिए की अपने लाभकारी वाली चीजो को ही प्रयोग में लाये।