21वी सदी का भारत पर निबंध । Essay on 21st Century India in Hindi

दोस्तों आज का दौर 21वी सदी का दौर चल रहा है । 21वी सदी में भारत अपने आप को एक मजबूत स्थिति में खड़ा कर चूका है । आज से लगभग 20 साल पहले 20वी सदी का दौर था । उसके पहले 19वी सदी का दौर ऐसे ही सब चले आ रहा है । ऐसे ही भारत देश में सदियों से कई शासकों द्वारा राज किया गया।

19वी सदी में भारत देश में ब्रिटिश शासकों का राज किया जाता रहा । उस समय भारत देश की हालत बहुत ख़राब थी क्योंकि अंग्रेजों द्वारा हमारे ऊपर बहुत ही कठोरता से शासन किया जा रहा था।

पहले भारत देश को सोने की चिड़िया कहा जाता था । परन्तु जब से ब्रिटिश शासन आया तब से सब लूटकर अंग्रेज लेकर चले गये । और यहाँ पर धर्म के नाम पर लड़ाई व लोगों के बीच मतभेद पैदा करके छोड़ दिया।

केवल अंग्रेज ही नहीं बाकी और भी शासक आये और देश पर राज किया फिर लूटकर चले गये । ऐसे में हमारे देश के लोगों को खाने लिए भी मोहताज होना पड़ा था।

ऐसा लोगों द्वारा कहा जाता है की 19वी सदी का दौर ब्रिटिश का था और 21वी सदी का दौर अमेरिकी सदी का था । तथा 21वी सदी का जो वर्तमान समय चल रहा है । वो भारतीय सदी के रूप में जाना जायेगा । क्योंकि भारत विश्व का एक उभरता सितारा है।

प्रस्तावना

हमारा भारत देश एक बहुत ही महानता रखने वाला देश है । हमें गर्व है की हम एक भारतीय नागरिक है । मेरा भारत देश शूरवीरों का देश है । जो ब्रिटिश सदी का राज होते हुए भी हर परिस्थिति का डटकर सामना किया । और हमारे देश को अंग्रेजों से आजाद कराया।

इस समय भारत देश किसी से भी मुक़ाबला करने सक्षम है । भारत को इस मुकाम तक पहुँचने के लिए बहुत ही कड़ी मेहनत करनी पड़ी तब जाकर आज हम इस मुकाम तक पहुँचे है।

इस 21वी सदी में भारत तेजी से उभरता हुआ देश है । जो कई देशों के लिए मिसाल बन रहा है । आज के समय भारत दोगुनी तेजी से उन्नति कर रहा है । जो 19वी सदी के पहले का भारत भी पूरे विश्व पर राज करता था और इस समय वर्तमान में भी भारत पूरे विश्व पर राज करेगा।

भारत बहुत तेजी से हर क्षेत्र में बहुत तेजी से विकास का काम कर रहा है । हम तकनीकी के क्षेत्र में भी तेजी से आगे बढ़ रहे है तथा हम डिजिटल इंडिया की तरफ भी कदम तेजी से बढ़ा रहे है।

भारतीय संस्कृति का सिद्धांत

भारत देश का इतिहास 20वी शताब्दी में काफी उतार चढ़ाव, तथा काफी संघर्ष से  भरा रहा है । जब द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान मनुष्य के लिए जीवन में काफी धन व संपति की क्षति हुआ था । ये युद्ध में सबसे ज्यादा क्षति भारत देश को हुआ था।

क्योंकि उस समय जो भारतीयों के लिए अनाज रखा गया था वो सब ब्रिटिश शासक द्वारा सारा अनाज युद्ध में लड़ रहे जवानों के लिए भेज दिया गया । जो उस समय का शासक विन्सटन चर्चिल हुआ करता था । उस समय वो इंग्लैंड का प्रधानमंत्री हुआ करता था।

उस समय भारत में अनाज न होने कारण भुखमरी से लगभग 40 लाख लोग मारे गये थे । उस समय भारत के संस्कृति का सिद्धांत को बचाना बहुत जरूरी था।

उसके बाद ऐसा कठिन दौर आया जब गाँधी जी ने भारत देश को अंग्रेजों से आजाद कराया था । उसके कुछ समय बाद आतंकवाद व साम्रदायिक दंगे अपने चरम सीमा पर थी । उसी दौर में महात्मा गाँधी जैसे अहिंसावादी युग का अंत हो गया था । उनकी निर्मम हत्या कर दी गयी थी।

आज के समय में भारत देश का संस्कृति का काफी तरक्की हुआ है । लोग भारतीय संस्कृति को पहले से ज्यादा अच्छे से जानने लगे है । आज के युग में, देश-विदेश में इसका काफी अच्छा प्रभाव पड़ा है।

डिजिटल भारत

भारत आज के समय में डिजिटल इंडिया की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा है । ई- कॉमर्स में भारत ने अपने सरकारी सुख सुविधाओं में काफी विकास किया है । और प्राइवेट सेक्टर में भी इसका अच्छा खासा प्रभाव देखने को मिल रहा है।

आज इस डिजिटल इंडिया की वजह से लोग घर से बैठे ऑनलाइन आवेदन के साथ बैंक के भी ऑनलाइन सेवा का लाभ उठाते है । इस चीज का भारत में बहुत ज्यादा लाभ देखने को मिल रहा है । लोग अपने पास कैश रखना बंद कर दिया है क्योंकि अधिकतर भुगतान ऑनलाइन द्वारा किया जा रहा है।

इस परिवर्तन के साथ भारत को डिजिटल इंडिया को आने वाले समय कोई भी बनने से नहीं रोक सकता है । आने वाला समय भारत का ही होगा । ये समय बदलाव का आ चूका है । भारत महाशक्ति के रूप में उभरने जा रहा है।  

भारत का आर्थिक क्षेत्र

भारत दुनिया के 5वा सबसे बड़ी आर्थिक वाला देश है । इस समय पूरे गर्व के साथ कह सकते है, की हमारा भारत देश आर्थिक रूप से एक मजबूत स्थिति  खड़ा है । वर्तमान समय की बात कतरे तो बाकी देशों के मुकाबले भारत सबसे तेजी से आर्थिक क्षेत्र में बढ़ता हुआ देश है । इस समय भारत की विकास दर लगभग 6 – 7 के बीच में है।

इसके अलावा बाकी देशों की जीडीपी में गिरावट देखने को मिल रहा है । इस समय अर्थशास्त्रियों के माने तो इस मंदी के दौर में भारत की जीडीपी लगभग 6 – 7 के बीच ही रहने वाली है । बल्कि कुछ देशों में मंदी का खतरा बना हुआ है।

ऐसे में भारत देश की सरकार ने विदेशी प्रत्यक्ष निवेश यानि की FDI पालिसी को पूर्ण रूप से मंजूरी दे दी है । इसके वजह से अब विदेशी कंपनियां निवेश करने में संकोच नहीं करेंगी और इससे हमारे देश की अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

चिकित्सा के क्षेत्र में

भारत देश इस समय किसी भी महामारी से निपटने में पूरी तरह से सक्षम है । क्योंकि हाल ही में हमने कोरोना जैसे वैश्विक महामारी की मात दी है । इसके पहले भी हमने मलेरिया. हैजा, टी. बी. व प्लेग तथा मंकी पॉक्स (छोटी, बड़ी माता) जैसे महामारियों का सामना किया है।

हालाँकि इस समय वर्तमान समय भारत चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत तेजी विकास करते जा रहा है ।  जो हमारे देश में जो भी महामारियां आयी उसका हमने रोक थाम के लिए उपचार केंद्र तथा दवा को अच्छे विकसित कर लिया है । जिसके कारण इन सब बीमारी से लोगों की मृत्यु दर कमी आई है और लगभग इस सबको खत्म ही कर चुके है।

भारत के नेशनल हेल्थ पालिसी के अनुसार, सभी नागरिक के लिए स्वस्थ का लक्ष्य जल्द ही प्राप्त कर लेंगे । इसके साथ ही सरकार द्वारा बीमारियों से बचने के लिए कई तरह के बचाव व जागरूक अभियान चलाकर उसमें  सफल हुए है।

तकनीकी के क्षेत्र में

इस समय हम 21वी सदी में पहले से कही ज्यादा बेहतर तकनीक का इस्तेमाल कर रहे है । हमें कई तरह के आधुनिक तकनीक वाले हथियार, मशीन, व यंत्र को बना लिया है । जिससे अब हमें किसी दुसरे देश से आयात नहीं करना पड़ता है।

कंप्यूटर के क्षेत्र में

आज के समय में हमारा लगभग 80 – 90 % कार्य कंप्यूटर पर इन्टरनेट द्वारा किया जाता है । जो पहले के अपेक्षा काफी तेजी सुधार होते जा रहा है । इसमें ई-कॉमर्स की सेक्टर भी शामिल है । जिसका काफी अच्छा विकास हुआ है।

इस ई-कॉमर्स की वजह से ही हम घर बैठे किसी भी चीज को आसानी से खरीद व बेच सकते है । इसके अंतर्गत लोगो का रोजगार में बढ़ोतरी हो रही है।

इस आधुनिक समय में हम कोई भी सरकारी कार्य करना होता है तो उसे भी ऑनलाइन की मदद से कर पाते है । जो की पहले के समय में लोगो को सरकारी दफ्तरों में कई दिन तक दौड़ना पड़ता था । और साथ ही घुस भी देना पड़ता था तो काम सही से नहीं हो पाता था।

निष्कर्ष

आज हम लोग जिस युग जी रहे जो 21वी सदी भारतीय युग के रूप में जाना जायेगा । भारत एक महाशक्ति बन कर उभरेगा । इसलिए हमें चाहिए की हम भी अपने तरफ से देश के हित में जो हो सके उसका योगदान दे ।  ताकि भारत ताकतवर बनने से कोई रोक नहीं सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top