भूमि प्रदूषण भी एक बहुत बड़ा कारण है बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग का l बढ़ते प्रदूषण के कारण धरती की उपजाऊ मिटटी का कम होते चला जा रहा है l ज्यादेतर भूमि प्रदूषण बढ़ने के कारण है जंगलो, वनों की कटाई l लोग पर्यावरण के ख्याल नही रखते है अपने स्वार्थ के लिए पेड़ पौधों की कटाई करते जा रहे है l जंगलो को काट कर खेल खलिहान और बड़े – बड़े कल कारखानों का स्थापित हो रहा है l जिसके वजह से भूमि का भी प्रदूषण का खतरा बढ़ता जा रहा है l
वनों को काट कर औद्योगिक एवम आवासीय क्षत्रो और कस्बो में बदल दिया जा रहा है l लोगो द्वारा प्लास्टिक की थैली को उपयोग करके खुले में जमीन पर फेक देने की वजह से भूमि प्रदुषण बढ़ रहा है l साथ ही साथ मिटटी की उपजाऊ भी कम हो रही है l
देश में जनसंख्या वृद्धि का होना भी प्रदूषण का एक मुख्य कारण है l लोग जगह – जगह न सड़ने गलने वाले अपशिष्ट पदार्थ ऐसे ही जमीन पर फेक देते है l कचरे के ढेर की वजह से भूमि के साथ – साथ वायु भी प्रदूषित होता है l कुछ कचरे ऐसे होते है जो सड़ते नहीहै और गंध फैलाते है l आस पास के रहने वाले लोग के लिए दिक्कत होती है, परन्तु ये सब उन्ही लोगो के द्वारा ही फैलता है l
भूमि प्रदूषण के कारण
भूमि प्रदूषण बढ़ने के कई कारण है l प्रदूषण के वजह से पुरे विश्व का विकास दर की गति धीमी हो जाती है l मनुष्य अपने अपना जीवन यापन करने के लिए पूरी तरह से सक्षम है, परन्तु कुछ स्वार्थी लोगो की वजह से भूमि प्रदूषित होते चली आ रही है l
वनों की कटाई –
मानव अपने जीवन यापन करने के या जरूरतमंद को पूरा करने के लिए वनों, पेड़ पौधों की कटाई करते जा रहा है l जिससे भूमि और वायु दोनों प्रभावित और प्रदूषित होते है l अगर हमें मिटटी की संतुलन को बनाये रखना है तो वनों रहना जरुरी है l पेड़ पौधों की वृद्धि भी जरुरी है l क्योकि इन सब की कमी वजह से मिटटी का कटाव हो जाता है फिर जमीन बंजर हो जाती है l जंगलो की कटाई करके वहा पर फैक्ट्री, कल कारखानों का निर्माण होते जा रहा है l
ठोस अवशेष –
हमारे जीवन में कुछ ठोस अवशेष होते है जो ना तो सड़ते है और ना ही गलते है l जैसे प्लास्टिक, डिब्बे, कंटेनर, इलेक्ट्रानिक के सामान इत्यादि जैसे अपशिष्ट पदार्थ होते है l हालाकि की इस समय मशीनों द्वारा निर्मित कुछ प्लास्टिक बायो बायोडिग्रेडेबल और कुछ नान – बायोडिग्रेडेबल होते है l जो नान बायोडिग्रेडेबल अपशिष्ट पदार्थ होते है उनकी वजह से भूमि का प्रदुषण बढ़ रहा है l
रासायनिक दवा –
बाजारों में कुछ रासायनिक दवा होती है जो कीटनाशको के रूप में उपयोग की जाती है l परन्तु उसके तरल और ठोस तत्व के वजह से धरती उपजाऊ कम हो जाती है l और ये भू प्रदूषण का एक कारण बनता है l
कृषि गतिविधिया –
गाँवो में किसानो द्वारा उपयोग किया जाने वाला उर्वरक (खाद) अच्छी फसल के लिए भी एक भूमि प्रदूषण का कारण है l क्योकि ज्यादे उर्वरक (खाद) खेतो के मिटटी के लिए हानिकारक होता है, जो मिटटी की उपजाऊ को कम कर देता है l कीटनाशक की दवा भी किसानो द्वारा प्रयोग में लाया जाता है जिसके कारण फसल तो अच्छी होती है परन्तु भूमि प्रदूषित होती रही है l
निष्कर्ष
हमें भूमि प्रदूषण के बचने के ज्यादे से ज्यादे पेड़ लगाने चाहिए और वनों की कटाई को रोकना चाहिए l खेतो में किसानो को गोबर खाद का ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए l पानी की बहाव से मिटटी की कटाव को रोकना चाहिए l इसमे हम सबको मिलकर योगदान देना चाहिए l सरकार को सख्त पाबंधी लगाना चाहिए जंगलो की कटाई पर l
Also, Check Below-
Soil/Earth Pollution Essay in English – Click Here
Air Pollution Essay in Hindi – Click Here
Air Pollution Essay in English – Click Here
Essay On Pollution in Hindi – Click Here
Essay On Pollution in English – Click Here