कोरोना वायरस की पहचान सबसे पहले चीन के बुहान शहर में हुई थी l सबसे पहला संक्रमण 17 नवंबर को मिला था उसके बाद पुरे दुनिया में तबाही मचा दिया l 11 मार्च को विश्व स्वास्थ संगठन ने COVID-19 को वैश्विक महामारी घोषित कर दिया l
इस वायरस को ही COVID-19 का नाम दिया गया क्योकि ये वायरस को 2019 से संक्रमित करना शरू हो गया Novel कोरोनावायरस SARS-CoV2 के कारण l उस टाइम इसका कोई उपचार नही था बहुत तेजी से ये मानव जन जाति को अपने चपेट में ले रहा है l
कोरोना वायरस क्या है ?
कोरोना वायरस एक ऐसा वायरस है जो हवा में फैलता है और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से दुसरे को भी तेजी संक्रमित करता है l जिसको भी ये वायरस का लक्षण होता है उसको बुखार, सर्दी, खांसी और साँस लेने में दिक्कत होती है l
ऐसा विश्व स्वास्थ संगठन के सदस्यता द्वारा बताया गया था l कोरोना वायरस के बारे विश्व स्वास्थ संगठन ने चेतावनी दी थी की एक व्यक्ति – दुसरे व्यक्ति में बहुत तेजी से अपना पैर पसार रहा है l
लोगो को सावधान किया गया सामाजिक दुरी बनाने की कहा गया l क्योकि इस वायरस को रोकने के लिए कोई भी वैक्सीन नही बनी है और ना कोई भी दवा कारगर नही थी शुरुवात के समय l
लोगो को इससे बीमारी से बचने के लिए सावधानी बरतने के लिए कहा गया l जो भी इसके संपर्क में आता था उसको एक अलग रूम में रखा जाता है क्योकि उससे कोई और संक्रमित न हो l उससे हर वस्तु उसके पहुँच के बाहर रखी जाती है ताकि कोरोना वायरस फैले नही l
कोरोना वायरस एक महामारी
कोरोना वायरस के संक्रमित व्यक्ति को सामान्यत: बुखार, सर्दी, खांसी, साँस लेने में तकलीफ और गले में खराश जैसे समस्या उत्पन्न हो जाती है l लोगो को कोरोना का वायरस है तो उनको किसी भी चीज की स्वाद और गंध नही आती है l
अगर कोई कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति अगर कही भी थूकता है या छिकता है या किसी भी वस्तु को छूता है और उस जगह के संपर्क में कोई स्वस्थ व्यक्ति भी आता है तो उसको भी कोरोना के वायरस से संक्रमित हो जाता है l
कोरोना वायरस अबतक 70 से ज्यादा देशो में फ़ैल चुका है l इसकी खतरे को देखते हुए कई देशो में लॉक डाउन लगा हुआ है ताकि इस वायरस से छुटकारा मिल सके l ये जितने तेजी से संक्रमित कर रहा उतनी तेजी से ही लोगो की मौते भी हो रही है l
कोरोना वायरस के लक्षण
अगर किसको कोरोना संक्रमण हुआ है तो उसको पहले हल्के बुखार कुछ दिन रहेंगे बुखार जल्दी ठीक नही होगा l उसके बाद धीरे – धीरे खांसी आना शरू हो जायेगा और खांसी तेज हो जायेगा और उसके हफ्ते दिन बाद साँस लेने में दिक्कत आएगी जिससे और परेशानी बढ़ने लगेगी l
इतना सब होने के बाद व्यक्ति की मौत हो जाती है l ज्यादेतर लोगो में ये सामान्य लक्षण होता है फिर प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले का दवा या पदार्थ सेवन करके लोग ठीक हो जाते है l
लेकिन ज्यादेतर गंभीर मामले में तब होता है जिनको पहले से कोई बीमारी होता है जैसे मधुमेह, अस्थमा, दमा या हार्ट से संबन्धित कोई बीमारी हो l
कोरोना वायरस से संक्रमित के बाद क्या करे ?
अगर कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमण हो जाये तो उसे सबसे पहले अपने को दुसरो से अलग रखना है l वायरस की संक्रमण से ठीक होने के लिए दिए गये निर्देश का पालन करना है l
वायरस को मात देने के लिए घरेलु उपाय से उपचार करे l रोगप्रतिकारक क्षमता बढ़ाने वाली चीजो का इस्तेमाल करे जैसे काढ़ा, गरम पानी इत्यादि l
वायरस से बचने के लिए कुछ एंटीवायरल दवा का भी प्रयोग कर सकते है या अस्पताल में जाकर भर्ती हो सकते है l लेकिन विश्व स्वास्थ संगठन के द्वारा बताये गये दिशा निर्देशनुसार कर सकते है l
कोरोना वायरस से बचने के उपाय
बाहर से आने पर जूता बाहर ही निकाले और पहले नहाये अच्छे से फिर उसके बाद अंदर जाये l या अपने आप को पहले सैनिटाइज़र कर ले फिर उसके बाद कोई काम करे l
- स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देश को पालन करके, इस वायरस से बचा जा सकता है l
- रोजाना साबुन से दिन में 2 – 3 बार हाथ धोये l
- खांसते और छिकते समय अपने नाक और मुँह को रुमाल या टिश्यू पेपर से अच्छे से ढके l
- अगर किसको कोरोना वायरस का लक्षण दिखे तो उससे दुरी बना कर रहे l
भारत में कोरोना कब आया था ?
चीन में वायरस तेजी फ़ैल रहा था तभी विश्व स्वास्थ संगठन ने 11 मार्च 2020 को महामारी घोषित कर दिया था l लेकिन भारत पहले से सतर्क था भारत में सबसे पहला केस 30 जनवरी 2020 को दक्षिण भारत केरल राज्य में आया था l जो 25 जनवरी 2020 को चीन के वुहान शहर से एक युवती लौटी थी l
जो वहा रहकर चिकिसा की पढाई कर रही थी जब वो इंडिया के कोच्ची एअरपोर्ट पर पहुंची और उसका थर्मल स्क्रीनिग हुआ तो उस समय बिलकुल स्वस्थ थी परन्तु हप्ते दिन बाद उसको कोरोना वायरस का लक्षण दिखा था l
20 मार्च 2020 को पहली मौत भारत में COVID-19 के कारण कर्नाटक के कलबुर्गी में 76 साल के सउदी अरब से लौटे पुरुष दम्पति की हुई थी l वहा से आने के बाद, उनको पहले से ही खांसी और निमोनिया, साँस लेने में दिक्कत थी उन्होंने स्थानीय डॉक्टर से इलाज कराया था l
उनकी तबियत बिगड़ने पर एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया l जांच में पाया गया की उनको कोरोना वायरस हुआ है और उनकी 10 मार्च 2020 को मौत हो गयी l