मेरे प्रिय कवि पर निबंध । Essay on My Favorite Poet in Hindi

दोस्तों, कवि मानव जाति के प्रथम शिक्षक माने जाते है । जिन्होंने समाज में हो रही कुरीतियों से मुक्ति दिलाकर लोगों को ज्ञान दिया । जो सच्चे कवि होते है वह राज्य के रक्षक होते है । आदिकाल से लेकर अभी तक अनेक कवि/लेखक हिंदी जगत के लिए कवि हुए है । जिन्होंने लोगों की समस्याओं से रूबरू कराया है।

कवि जगत में कोई भी कवि किसी से कम नहीं था, सब एक से बढ़कर एक महान कवि हुए । जैसा की सूरदास जितना सूर्य के सामान थे तो गोस्वामी तुलसीदास भी उतना ही चन्द्र के सामान थे । दोनों ने एक से बढ़कर रचना किए।

ऐसे ही कबीर दास जी भी अपने समय में महान कवि रहे थे जिनकी रचना अभी भी लोगों द्वारा पढ़ा जाता है । परन्तु रामधारी सिंह दिनकर जी एक राष्ट्र वादी कवि थे । जिनका एक अलग ही विशेष महत्व था, जिन्होंने राष्ट्रीय यौवन और पुरुषार्थ के बारे में सीख दी।

भूमिका

ऐसे ही एक कवि का नाम आता है हरिवंश राय बच्चन जो अपनी कविताओं में गहराई, भाव व सुन्दरता की प्रेरणा मिलता है ।  इसलिए मेरे प्रिय कवि हरिवश राय बच्चन जी है । बच्चन के दृढ़ विश्वास व साहस ही उनका काफी प्रभाव डालता है।

हरिवंश राय बच्चन जी एक प्रमुख व प्रसिद्ध लेखक थे । उनकी कविताओं में काम के प्रति प्रेम, सामाजिक न्याय तथा माननीय अनुभवों के साथ एक विस्तृत श्रृंखला को फैलता है।

बच्चन जी की कविता इसलिए मुझे खास लगती है, क्योंकि वे जटिल भावनाओं व अपने अनुभव के द्वारा उसे चंद सरल शब्दों में व्यक्त कर देते है । उनकी कविता में गहन व प्रासंगिक दोनों होते है।

बच्चन जी मेरे प्रिय कवि होने के कारण

हरिवंश राय बच्चन जी मेरे प्रिय होने के कई कारण है । लेकिन उनमें से एक है उनके भाषा प्रयोग जो बच्चन जी ने अपनी कविता का उल्लेख हिंदी भाषा में किया है । उन्होंने इस भाषा का प्रयोग बहुत ही खूबसूरती के साथ करते थे जिसे पढ़ने पर ख़ुशी के साथ अच्छे विचार की छवि बनती है।

वे अपने कविता में प्रतीकात्मक रूप से समृद्ध व संदेश देने के लिए रूपक का प्रयोग करते थे । उनकी कविता में अक्सर आशा व सकारात्मक भाव से निपुण होता था । जिससे लोगों के पढ़ने पर उनके जीवन में अर्थ के साथ उद्देश्य को ढूँढने के लिए प्रोत्साहित करता है।

चाहे बच्चन जी किसी भी विषय पर लिख रहे हो चाहे वो ख़ुशी, प्रेम, हानि या मानवीय अनुभवों के बारे में लिख रहे हो, उनके सभी कविता में दुनिया के सुन्दरता व अच्छाई खोने के लिए प्रतिबद्ध रहा करते थे।

प्रिय कविताएँ

उनकी कविता जीवन में सुख शांति देने के लिए प्रतिबद्ध होती है । हरिवंश राय बच्चन जी सबसे प्रसिद्ध कविता “मधुशाला” है । जो मेरी पसंद की कविताओं में से एक है । उन्होंने इस कविता में प्रेम, हानि तथा उत्साह को दर्शाया है । इसके साथ ही उसमें प्रोत्साहित करने का मार्गदर्शन करता है।

बच्चन जी की कविता बहुत सुंदर कल्पनाओं और ज्ञान से भरी होती है ।  वह हमेशा मेरे अंदर गहरे स्तर तक प्रतिध्वनित होती रहती है । एक और बच्चन जी की कविता मुझे पसंद है वह है “आज मेरी दुनिया” । इस कविता के द्वारा बच्चन जी बिता हुआ समय और जीवन के क्षण भंगुर प्रकृति को प्रदर्शित करता है।

उनके द्वारा बताया गया है की दुनिया कैसे बदल रही है और आप कैसे अपने हर पल का लाभ अधिक से अधिक उठा सकते है।

निष्कर्ष

मैं बच्चन जी द्वारा लिखी और भी कविताओं के साथ अन्य कवियों की कविता भी पढ़ता हू। क्योंकि हर कवि/लेखक  समाज में हो रहे अन्याय व असमानता के खिलाफ आवाज भी उठाते है।

उसके साथ ही सामाजिक घटनाक्रम को लोगों के सामने उजागर करते है । इसलिए हम सभी का दायित्व बनता है की सभी कवियों व लेखकों का सम्मान करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top