अनुशासन का महत्व पर निबंध I Essay On Discipline In Hindi

हमारे जीवन में अनुशासन के सबसे बड़ा महत्व है l अगर एक सफल इंसान बनना है तो अनुशासन का अपनाना सबसे ज्यादा जरुरी होता है l हमें अपने खुशहाल जीवन जीने के लिए तौर तरीको और कुछ नियम कायदों का पालन करना ही पड़ेगा l क्योकि ये जो नियम कायदे होते है जो सही राह पर चलना सिखाता है l हम अपने जीवन में कई सारे कार्य को अनुशासन से सम्बंधित नियमो से ही सही ढंग से कर पाते है l

मनुष्य के विकास और वृद्धि के लिए अनुशासन बहुत ही आवश्यक होता है l एक सफल मनुष्य अनुशासन में रह कर अपना पूरा जीवन व्यतीत करता है l सही समय और नियम के तहत (नियम का पालन करके) जो भी व्यक्ति अपना कार्य करता है वो ही सही मायने में अनुशासन का पालन करता है l अगर हम अनुशासन में रहकर कार्य नही करते है तो कोई कार्य सही समय पे नही होता है और सारा जीवन अस्त व्यस्त हो जाता है l

जो लोग अनुशासन का पालन नही करते उन्हें हमेशा अपने जीवन में कठिनाई का सामना करना पड़ता है l विद्यार्थीयो के लिए अनुशासन का सबसे महतवपूर्ण अंग माना जाता है l विद्यार्थी के लिए अनुशासन एक मुख्य आधार होता है, जो उसके विद्यार्थी जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए सही दिशा दर्शाता है l जो भी विद्यार्थी अनुशासन का पालन करता है, वो नियमित समय से अपना सारा काम करता है l

अनुशासन का अर्थ –

अनुशासन शब्द का निर्माण दो शब्दों से बना है, पहला अनु जिसका अर्थ है पालन करना और शासन का मतलब है नियम l अनुशासन जिसका मतलब है नियम को सही पालन करना जो एक मनुष्य के लिए सफलता की कुंजी है l जो भी व्यक्ति अनुशासन में रहकर कार्य करता है वो हर किसी चीज के समय की महत्वता को समझता है l

हम अनुशासन में रहकर कोई भी कार्य या मंजिल हासिल कर सकते है l अनुशासन हमें एक तो समाज में रहकर सिखने को मिलता है और दुसरे तरह कहे तो हमें अपने अंदर खुद से उत्पन्न होता है दूसरो को देख कर l हम चाहे तो दुसरे प्रभावशाली और अनुशासित व्यक्ति के स्वभाव को देख कर ओने आदतों में सुधार लाने के लिए एक प्रेरेणा की जरुरत होती है l

जीवन में अनुशासन का महत्व

हमारे जीवन में अनुशासन का सबसे बड़ा महत्व होता है l एक तरह से कहे तो हमेशा हमें अनुशासन में ही रहना चाहिए और सफलता प्राप्त हो इसके लिए हमें शिक्षक द्वारा कही गयी बात का अनुसरण करना चाहिये और माता पिता के आदेशो का पालन करना चाहिए l जीवन में अनुशासन ही हमें सुखद और सुनहरा भविष्य बनाने में मार्ग दर्शाता है l

अगर हम अनुशासन का पालन करते है तो हमें अपना कोई भी कार्य करने में आसानी होता है, हमें उस कार्य को कैसे करना है उसी तरह से सुव्यवस्थित समय के साथ करते है l अगर में किसी लक्ष्य को हासिल करना है तो अनुशासन में रहकर ही कर सकते है अन्यथा हमें बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है या विफल भी हो सकते है l

अनुशासनहीनता के कारण हमारे जीवन में कोई भी प्रगति और शान्ति नही होती है l और अनुशासनहीन मनुष्य के जीवन में हमेशा परेशानियों का सामना करना पड़ता है l अनुशासनहीन व्यक्ति अपने मार्ग से भटक जाते है, आगे के जीवन में कोई भी कार्य सही तरीके से नही कर पाते है l

Essay on Discipline in EnglishClick Here

शिक्षा में अनुशासन का महत्व

विद्यार्थी जीवन में भी अनुशासन का बहुत बड़ा रोल होता है l शिक्षा के समय अनुशासन में रहकर काम करने में एक अलग ही मजा होता है l जो भी विद्यार्थी अनुशासन के महत्व को समझता है वो निश्चय ही एक महान पुरुष बनता है और अपने देश का नाम रौशन करता है l शिक्षक द्वारा बताये गये अनुशासन के सारे गुण को अपनाना चाहिए l हमें सुबह में हर रोज जल्दी उठाना चाहिए, नियमित रूप से व्यायाम और योग करना चाहिए, कुछ भी खाने से पहले अपने दांतों और मुह को अच्छे से साफ करना चाहिए और अपना सारा कम समय से पूरा करे लेना चाहिए l

विद्यार्थी को सही समय से अपने आस पास रखे चीजो को सही ढंग से सुव्यवस्थित रखन और साफ सफाई भी करना चाहिए l हमें कभी भी अपने शिक्षक और अपने से बडो का निरादर नही करना चाहिए, हमेशा उनके आज्ञा का पालन करना चाहिए l किसी भी गरीब या असहाय व्यक्ति को देख उस पर हँसना नही चाहिए उसकी मदद करना चाहिए l

अनुशासन में रहने के तरीके

हमें अपने जीवन में अनुशासन को अपनाना चाहिए, दुसरे अनुशासित व्यक्ति को देख कर सिख लेना चाहिए l क्योकि अनुशासन ही एक मात्र सफलता का कुंजी है l

कैसे अपने जीवन अनुशासन का पालन कर सकते है, निचे दिए गये कथनों में देख सकते है I

  • रोज संतुलित आहार करना और नियमित रूप से दिनचर्या का पालन करना I
  • अपने हर काम को सही समय और सही ढंग से पूरा करना I
  • अनावश्यक के कार्यो से दूर रहना उनके चक्कर में मत पड़ना I
  • सभी बुरी आदतों से और बुरे कार्यो से दूर रहना I
  • अपने कार्यो को पूरी लगन के साथ काम करना I
  • सभी के साथ अच्छा व्यवहार रखना I

अनुशासन के उदाहरण

अगर हम उदाहरण की बात कर रहे है तो प्रकृति को देख कर सिख सकते है I जैसे सूर्य हमेशा अपने नियमित समय से पूर्व की तरफ से निकलता और फिर शाम होते ही  नियमित समय से पश्चिम दिशा में डूब जाता है I वैसे ही हमें भी हर रोज काम नियमित समय से करना चाहिए तभी आगे की बढ़ोतरी और सफलता हासिल होती है I

हमें अपने जीवन में कभी अनुशासन का उलंघन नही करना चाहिए I क्योकि अनुशासन को अगर हम भूलते है तो कई तरह की पीड़ा झेलनी पड़ती है I हर काम इधर – उधर अधुरा रह जाता है, किसी काम लायक नही रह जाते है I

अनुशासन के लाभ

हमें अपने जीवन में अनुशासन के कई लाभ मिलते है, पहला तो ये की हमें अपनी मंजिल आसानी से हसिल कर लेते है I और अपना सारा कार्य नियमित रूप से सही ढंग से करते है I इसके वजह से अनुशासित लोगो को सम्मान और आदर मिलता है समाज में I जो लोग अनुशासन का सही तरह से पालन करते वो एक दिन सेना, रक्षा तथा अनुसंधान संगठनों जैसे क्षेत्र में कार्य को सफल करके देश का गौरव ऊँचा करते है I

अनुशासित लोग अपने जीवन के समय को हर सेकंड, मिनट और घंटो में बाँट देते है, जिसके वजह से वो अपना हर काम सरलता से कर लेते है I अगर एक भी सेकंड या मिनट या घंटो के देरी हो जाती है तो उनके जीवन में बहुत ही बड़ा नकारात्मक प्रभाव पड़ता है I इसलिए महत्वपूर्ण क्षत्रो में अनुशासन पर ज्यादे ध्यान दिया जाता है और उसका सही तरीके से पालन किया जाता है I

निष्कर्ष

हमें अनुशासन में रहकर सारा काम करना चाहिए I दुसरे अनुशासित लोगो को देख कर भी सीखना चाहिए I शिक्षक और अपने माता-पिता के आज्ञा का पालन करना चाहिए I

माँ-बाप को भी चाहिए की अपने बच्चो को अनुशासन का पालन कराए और उसके बारे में बताये I

5 thoughts on “अनुशासन का महत्व पर निबंध I Essay On Discipline In Hindi”

  1. Pingback: विद्यार्थी और अनुशासन पर निबंध। Essay On Students & Discipline

  2. Pingback: विद्यार्थी और अनुशासन पर निबंध। Student and Discipline Essay in Hindi

  3. Pingback: विद्यालय का वार्षिकोत्सव पर निबंध । Hindi Essay on School Annual Day -

  4. Pingback: महाविद्यालय का पहला दिन । First Day of College in Hindi -

  5. Pingback: नागरिकों के अधिकार और कर्तव्य। Essay on Rights & Duties of Citizens

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top