प्रदूषण की समस्या पर निबंध l Essay On Problem Of Pollution In Hindi

प्रदूषण एक ऐसा समस्या है l जो विज्ञानं द्वारा हमें प्राप्त हुआ है l विश्व में सबसे बड़ी और गंभीर समस्या प्रदूषण बन गया है l प्रदूषण का अर्थ है प्राकृतिक का असंतुलन होना l जिसके कारण हमें न तो शुद्ध हवा मिलता है और ना ही शुद्ध जल और खाने का पदार्थ मिल पा रहा है l

प्रदूषण भिन्न – भिन्न प्रकार से होता है –

  1. वायु प्रदूषण
  2. ध्वनि प्रदूषण
  3. जल प्रदूषण

प्रदूषण पैदा होने कारण

हमारा भारत देश जैसे – जैसे विकसित हो रहा है l वैसे – वैसे प्रदूषण की समस्या बढती जा रही है l बड़ी – बड़ी सडको और कारखानो बनाने के लिए हम जंगलो और पेड़ पौधों को काटते जा रहे है l इन सडको पर चलने वाले वाहन और गाडियों से जो जहरीले गैस निकलते है l ये गैस वायु में मिश्रित होकर वायु को प्रदूषित करते है l इन गाडियों से निकलने वाले ध्वनि भी प्रदूषण पैदा करते है l

बड़े – बड़े कारखानों में बनाने वाले फ्रिज, वाशिंग मशीन, ए. सी. ओए भी कई तरह के वस्तु से निकलने वाले गैस वायु को प्रदूषित करते है l ओए कारखानों से निकलने वाले गंदे पानी नदी में जाकर जल को भी प्रदूषित करते है l

प्रदूषण से होने वाली समस्या –

वायु प्रदूषण से हमारे शरीर को काफी नुकसान पहुचता है l इससे कई गंभीर बीमारिया होती है, जैसे साँस फूलना, दमा इत्यादि तरह की समस्या उत्पन्न होती है l इस प्रदूषित वातावरण में साँस लेने से हमारे शरीर में गंदगी जाती है l इससे लोगो कई तरह की बड़ी – बड़ी बीमारिया होती रहती है l प्रदूषण के कारण सभी जीव जन्तुओ और मनुष्यो को बहुत सारी समस्याओ का सामना करना पड़ता है l

ध्वनि प्रदूषण भी एक गंभीर समस्या बन चूका है l सडको पर चलने वाले सभी गाड़ियाँ, बड़े – बड़े कंपनियों से निकलने वाले शोर-शराबो की ध्वनि से प्रदूषण बढ़ रहा है l जिससे लोगो को घुटन, चिड-चिड़ापन और सिर दर्द जैसे गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है l

प्रदूषण के दुष्परिणाम –

प्रदूषण भले ही किसी भी प्रकार का हो हर प्रदूषण हमारे जीवन का दुश्मन है l वायु प्रदुषण के कारण वायु में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा तेजी बढ़ती जा रही है l इससे पृथ्वी के कवच मतलब ओजोन परत का सुरक्षा चक्र पर सुराग हो रहा है l पृथ्वी पर तापमान अनियमित रहने से ऋतुओ की दिशा बादल रही है l

वर्षा सही समय पर नही होने पर कृषि क्षेत्र में काफी नुकसान हो रहा है l ऋतुओ में बदलाव के वजह से वर्षा समय पर नही हो रहा है इससे धरती का उपजाऊ नष्ट हो रहा है l वायु प्रदूषण के कारण मनुष्य के शरीर को नुकसान हो रहा है l ध्वनि प्रदूषण के कारण मानव को कई बीमारियों के सामना कर रहा है l

प्रदूषण कम करने के उपाय –

हाँलाकि हमारे देश में प्रदूषण इतना फ़ैल चूका है की उससे मुक्ति पाना असंभव है l प्रदूषण को कम करने के लिए हमें हमारे अंदर जागरुकता पैदा करना होगा l पेड़ पौधों की कटाई पर रोक लगना होगा और हर एक व्यक्ति को वृक्षारोपण करने की चाह रखनी होगी l जनसंख्या पर नियंत्रण करना होगा l मशीनो पर निर्भर न होकर स्वत: काम करना होगा l इस प्रकार प्रदूषण को कम कर सकते है l

निष्कर्ष –

सुख -शांति से और स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रदूषण कम करना होगा l

2 thoughts on “प्रदूषण की समस्या पर निबंध l Essay On Problem Of Pollution In Hindi”

  1. Pingback: शहरीकरण के कारण प्रदूषण पर निबंध । Essay on Pollution due to Urbanization -

  2. Pingback: प्रदूषण के प्रकोप पर निबंध । Hindi Essay on the Wrath of Pollution -

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!