आत्मविश्वास पर निबंध । Essay on Self Confidence in Hindi

आत्मविश्वास, यह वो चीज है जो आपको खुद पर भरोसा करने शक्ति प्रदान करता है ।  लोगों के अंदर विश्वास की उत्पति बचपन से ही होता है । लोगों के अंदर आत्मविश्वास समय – समय के साथ उत्पन्न होता है । हर बच्चे की माँ बाप को चाहिए की वो अपने बच्चे को हमेशा प्रोत्साहित करें, हमेशा से उसका आत्मविश्वास बढ़ाये ।

आजकल स्कूल व कलेजों में भी देखा जाता है की अध्यापक बच्चों को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के प्रोत्साहित किया करते है । हम बच्चे के हुनर को देख कर उसके बारे में बताकर उस क्षेत्र में आत्मविश्वास बढ़ाने का काम करना चाहिए ।

कोई भी व्यक्ति अगर कोई काम कर रहा है तो उसको उस काम को लेकर खुद पर आत्मविश्वास रख कर करना चाहिए । अक्सर सफलता प्राप्त करने वाला व्यक्ति खुद पर आत्मविश्वास रख कर दृढ़ इच्छा शक्ति से अपना कार्य करता है ।

एक मनुष्य के अंदर तभी आत्मविश्वास पैदा होता है जब खुद से दृढ़ संकल्प लेता है । अगर कोई व्यक्ति कोई भी कार्य करने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति कर ले तो यकीनन वो अपने कार्य को पूरा कर लेगा ।

किसी भी व्यक्ति को अपना आत्मविश्वास किसी भी परिस्थिति में खोना नहीं चाहिए क्योंकि आत्मविश्वास ही सफलता को चाभी होती है । जिसे हर व्यक्ति उसको प्राप्त कर सकता है अगर ओ चाहे तो । अगर इतिहास देखा जाये तो बहुत से व्यक्ति ऐसे है जिनकी अपनी मेहनत व आत्मविश्वास के बल पर ही सफलताओं को हासिल किया ।

विश्वास सबसे महत्वपूर्ण

अगर हम अपने जीवन की बात करें तो जो सबसे महत्वपूर्ण है वो है भरोसा और विश्वास, जो इसके ही आधार पर आपके सारे रिश्ते जुड़े है ।

दोस्तों, जब से हमारी जीवन जीने की शुरु वात होती है, और उस समय जो चीजो की शुरु वात होती है, उन सभी के लिए भरोसा व विश्वास की जरूरत पड़ती है । इसके बिना हम चाह कर भी कुछ नहीं कर सकते है क्योंकि हमें कई बार धोखा मिल सकता है ।

इसलिए हमें सही समय पर सही भरोसे वाले व्यक्ति की पहचान करनी चाहिए । आज के समय के दुनिया में किसी पर भी आँख बंद कर भरोसा नहीं किया जा सकता है । नहीं तो हमें मुख्य मौके पर ही धोखा मिल सकता है ।

स्वयं पर विश्वास

स्वयं पर विश्वास करना एक बहुत ही महत्वपूर्ण इच्छा शक्ति है । स्वयं पर विश्वास दिलाना एक महत्वपूर्ण चुनौती होती है क्योंकि हमारा मन एक जगह जल्दी स्थिर नहीं होता है वो हमेशा अच्छे को बुरा और बुरे को अच्छा समझ लेता है जो आगे चलकर मुश्किल पैदा करता है ।

फिर हम न चाहते हुए भी चुनिंदा चीजो से  कभी – कभी मन के शक्ति को सांसारिक बन्धनों सही तरीके से नहीं बांध पाते है । फिर बाद में हमें खुद पर पछतावा होता है ।

हमारा मन कई तरह के बुराइयों की ओर प्रवृत्त होता है । और वो मन हमेशा से ज्यादातर अज्ञानता की ओर अग्रसर होता है जिसे हम न चाहते हुए भी कुछ नहीं कर पाते है और हमारा मन हमारे वश में नहीं रहता है ।

कहा जाता है की मनुष्य पर हमेशा से मोक्ष के  प्रलोभन का कारण रहता है । मानव के मन की स्थिति बहुत महत्वपूर्ण होती है । वो हमेशा से सांसारिक बन्धनों में उलझा रहता है ।

इसलिए कहा जाता है की जो भी व्यक्ति अपने मन पर काबू पा लेता है वो हमेशा बुराइयों से दूर रहता है और स्वयं पर विश्वास हासिल कर लेता है ।

सफलता

अगर मनुष्य के अंदर आत्मविश्वास अडिग है तो उसको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है । दुनिया उसकी कदम चूमती है और उस पर विश्वास करती है समाज में मान सम्मान बढ़ता है ।

मनुष्य हमेशा ये संशय में रहता है की उसका मन अच्छे काम से ज्यादा बुराई की ओर प्रवृत्त करता है । मन उसका उसके ज्ञान की ओर न ले जाकर अंधकार की ओर ले जाने का प्रयास करता है । अगर वही व्यक्ति अपने मन पर काबू पा लिया है तो वो उसे अज्ञान से ज्ञान और अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है ।

कहा जाता है की मन की शक्ति के बल पर ही असहाय और कमजोर दिखने वाले गाँधी जी ने अंग्रेजों  को भारत छोड़ने पर मजबूर कर दिए थे । इसलिए कहा जाता है जो व्यक्ति अपने मन पर जीत हासिल कर लिया वो पूरे विश्व पर जीत हासिल कर सकता है बस उसका आत्मविश्वास अडिग रहे है किसी के तोड़ने से टूटे नहीं ।

हमारे भारत देश को वर्षों पहले अंग्रेजों ने अपने आत्मविश्वास के बल की वजह से ही कितने सालो तक राज किया, इन अंग्रेजों के सामने कई राजा भी शक्ति हिन् हो गये और अंग्रेजों के सामने झुकना पड़ा ।

दोस्तों, खुद के आत्मविश्वास पर पूरी तरह से विश्वास रखने की जरूरत होती है, हर एक दूसरे चीज पर ज्यादा विश्वास करने की जरूरत नहीं होती है । हर किसी पर आंख बंद करके भरोसा नहीं किया जा सकता है ।

वाल्मीकि जी द्वारा रामायण जैसे ग्रन्थ में लिखा गया है की कैसे हनुमान जी ने अपने आत्मविश्वास के बल पर ही सबसे बड़े समुद्र को लाँघ दिया था जो सबके वश की बात नहीं थी । कई वानरों में ये लाँघने की शक्ति थी परन्तु उनके आत्मविश्वास वो करने को तैयार नहीं था ।

 निष्कर्ष

अगर आपको दुनिया में सफल इंसान बनना है तो आपके अंदर आत्मविश्वास बहुत ही आवश्यक है । इस आत्मविश्वास की उत्पति आपके दृढ़ संकल्प से होती है । फिर चाहे वो कोई भी कार्य ठान ले तो वो करके ही मानता है ।

लोगो को किसी भी परिस्थिति में अपने आत्मविश्वास को नहीं खोना चाहिए । आत्मविश्वास एक ऐसी चीज है जो अगर जिस व्यक्ति में ये होता है तो उसके अंदर से भय व डर अपने आप भाग जाते है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top