विज्ञान के लाभ व हानि पर निबंध । Advantages & Disadvantages of Science

विज्ञान वह चीज है जिसे हम अपने कार्यों को आसानी से करने में इस्तेमाल करते है । जिससे हम आधुनिक तकनीक का प्रयोग व अध्ययन करके किसी भी प्राकृतिक विषयों के सिद्धांतों  के जानने के लिए किये जाते है ।

विज्ञान से हम प्रकृति में छुपे रहस्य को जानने के लिए उपयोग में लाते है । इस शब्द का प्रयोग हम खासकर तथ्य, सिद्धांत और तरीकों को परिकल्पना करके स्थापित व व्यवस्थित करते है ।

इसका विशेष रूप से विज्ञान का अर्थ होता है, की प्रकृति में उपस्थित सभी पदार्थ व वस्तुओं को क्रमबद्ध तरीके से अध्ययन करके हम जो प्राप्त करते उसके आधार पर वस्तुओं के व्यवहार, गुण व प्रकृति का पता लगाना ही विज्ञान का विशेषता होती है ।

प्रस्तावना

विज्ञान को आज देखा जाये तो पहले से ये मनुष्य जीवन को कितना सरल बना दिया है । जो भी चीजे हमारे बीच उपस्थित है वो सब विज्ञान की देन है, जैसे की हमें कोई वस्तु भेजना हो या यात्रा करना हो या घर में बैठे दुनिया के बारे में पता करना हो इत्यादि ये सब हम आसानी से कर पाते है ।

विज्ञान का अर्थ होता है विशेष ज्ञान जिसे लेकर मनुष्य अपनी आवश्यकताओं के अनुसार नये – नये आविष्कार किये है । आज के युग को हम विज्ञान युग भी कह सकते है, जो सभी के लिए अपना जीवन जीना इतना आरामदायक हो गया ।

परन्तु कहा जाता है न जिसके जितने फायदे होते है उसके कही न कही नुकसान भी देखने को मिलता है । आज के समय में लोगो नए आविष्कारों के माध्यम से सब कार्य आसानी से कर तो लेते परन्तु वो अपने जीवन में आलसी होते जाते है ।

विज्ञान के लाभ (Advantages of Science)

आज के समय में अगर हम अपने आप को देखे तो हमें विज्ञान के बहुत सारे फायदे नजर आता है ।

  • वर्तमान की बात करें तो हम कठिन से कठिन काम भी विज्ञान की मदद से आसानी से बिना समय के बर्बादी किए कर पाते है ।
  • हमें विज्ञान के रोज – रोज नए आविष्कार देखने को मिलता है, जिससे हमारा जीवन अत्यधिक सरल होते जा रहे है । चाहे वो संचार के क्षेत्र में 5G नेटवर्क हो या अन्य चीज ।
  • ये विज्ञान का ही चमत्कार है जो हमें रात अँधेरे में पूरी रात बिजली मिलती है । जिसकी रोशनी के चलते हम बहुत सारा कार्य करते है जैसे पढाई – लिखाई या कंपनियों का काम, या कंप्यूटर, मोबाइल चलाना इत्यादि सब विज्ञान की मदद से ही हम रात में भी प्रयोग कर पाते है ।
  • आज हमें विज्ञान के कारण ही यात्रा करने में कोई दिक्कत नहीं होती है । कहा जाता है पहले के ज़माने में लोग कई मीलों दूर तक पैदल ही यात्रा करते थे । परन्तु आज हमें कितनी सारी सुविधा संसाधनों द्वारा प्राप्त हो गयी है । जैसे रेल गाड़ी, हवाई जहाज, 2 & 4 व्हीलर, बस, इत्यादि ।
  • चिकित्सा के क्षेत्र में देखा जाये तो विज्ञान द्वारा बहुत सारी उपलब्धियाँ हासिल कर ली जिससे मनुष्य की जिन्दगी बचाई जा सकती है ।
  • विज्ञान कृषि के क्षेत्र में भी बहुत तरक्की कर ली है जिससे हमारे किसान भाइयों को खेती करने में कोई समस्या पैदा नहीं होता है । जैसे कीट नाशक दवाएं, युरिया, इलेक्ट्रिक मोटर, इत्यादि सब ।
  • मनोरंजन की दुनिया में भी हमें विज्ञान द्वारा बहुत सारा खुशियों के स्रोत प्राप्त हुए है । जैसे मनोरंजन के लिए स्रोत रेडियो, टेलीविजन, वीसीआर इत्यादि ।

विज्ञान के हानि (Disadvantages of Science)

हम विज्ञान में जितना तेजी से नए – नए आविष्कार करते जा रहे उतने ही उनके हानियां भी देखने को मिलता है । जो निम्नलिखित नीचे दिए गये है –

  • विज्ञान के आविष्कार में एक आविष्कार परमाणु हथियार भी है, जो मनुष्य को जीवन को नुकसान होने का खतरा बढ़ गया है ।
  • कीटों को मारने वाली कीट नाशक दवा आज कल लोगों गुस्से खुद की जान लेने में कर लेते है । हालाँकि सरकार इस पर कई तरह से रोक लगाती परन्तु हो नहीं पता है ।
  • आजकल मोबाइल, लैपटॉप, टी.वी. इत्यादि सब आविष्कार अच्छे काम के लिए किया गया था परन्तु आजकल खास करके बच्चे (छात्र – छात्राएँ) दिन भर मोबाइल चलना, टी. वी. देखना में मन लगा रहता है जिसके वजह से उसका प्रभाव उनके पढाई पर पड़ता है । जबकि उनके समस्या का हल निकालने के लिए सबसे अच्छा स्रोत वही है ।
  • आज विज्ञान के तकनीक की वजह से रिश्तों में दूरियाँ आने लगी है, एक – दूसरे के बीच भावना व लगन दिखता नहीं है । आस – पास होने के बावजूद भी लोग एक – दूसरे से बात नहीं करते है ।
  • विज्ञान द्वारा विकसित कई तकनीक का लोग गलत इस्तेमाल कर रहे है, जैसे की कई लोग ऑनलाइन फ्रॉड किया कर रहे जो सभी लिए अच्छा नहीं है ।

निष्कर्ष

आजकल मनुष्यों के पास कितने सरे सुविधा व संसाधन है जिसे लोगो के भलाई के उपयोग हो सके । इन सभी हमें लाभ उठाना चाहिए न की इन सभी चीजो का दुरुपयोग करना चाहिए । जिससे हमारे वैज्ञानिकों का मनोबल नीचे हो ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top