कंप्यूटर के लाभ व हानि पर निबंध । Advantages & Disadvantages of Computer

मानव द्वारा कंप्यूटर का आविष्कार विज्ञान द्वारा सबसे बड़ी उपलब्धि है । इस कंप्यूटर को हम एक मानव का मस्तिष्क का स्वरूप ही माना जाता है । कंप्यूटर के मदद से हम हर वो छोटे – बड़े काम को आसानी कर लेते है ।

कंप्यूटर एक इलेक्ट्रिक मशीन है । जो हमें हर उस अज्ञात दुनिया से जोड़ने में भी मदद करता है । कंप्यूटर एक ऐसा सुपर कंप्यूटर है जो हर ज्ञान व जरूरत की चीजे अपने अंदर एकत्रित करके रखता है ।

बहुत सारे कार्यों को हम एक कंप्यूटर की मदद से मल्टीटास्किंग (बहु संख्यक कार्य एक साथ) कर सकते है । यह एक सर्वव्यापक रूप में प्रयोग में होने वाला एक यंत्र (मशीन) है जो हर उस न सुलझने वाले चीज को भी आसानी से सुलझाने में समर्थ होता है ।

कंप्यूटर के वजह से मनुष्य का दिमाग पहले से काफी तेज हो गया है जो अपनी अविश्वसनीय गति व सटीकता के कारण मानव का जीवन काफी तेज हो गया है । इसके बाद से मानव एक जगह से ही कार्य को संपन्न कर पाता है ।

वर्तमान समय में कंप्यूटर के जितने फायदे है उतना ही नुकसान देखने को मिल रहा है । जिसका वर्णन नीचे किया गया है ।

कंप्यूटर के लाभ

हम कंप्यूटर के लाभ कई तरीकों से लेते है जो इस प्रकार है –

मल्टीटास्किंग कार्य –

हम इस कंप्यूटर यानि इलेक्ट्रिक डिवाइस जो मानव द्वारा निर्मित किया गया है, जो हम एक सटीक समय के साथ कई सारे काम कर सकते है । इसके वजह से हमें समय की बचत होती है और कार्य भी बिना भागे – दौड़े आसानी से हो जाता है । कंप्यूटर की सहयता से हम मिनटों का काम सेकंडो में कर लेते है, और गणना भी आसानी से कर लेते है ।

सरलता व समय की बचत –

जब से कंप्यूटर नाम मशीन का निर्माण हुआ है तब हर काम को आसानी से किया जा सकता है । कितना भी जटिल से जटिल गणना क्यों न हो हम उसकी बड़ी ही सरलता के साथ कर लेते है ।

इस कंप्यूटर की मदद से हम किसी भी कार्य को समय के बचत के साथ कर पाते है । जैसे की वर्तमान समय में सभी हॉस्पिटल, स्कूल, नौकरी, इत्यादि सब कंप्यूटर से जुड़ा रहता है । इसके वजह से हम घर पर बैठे ही बिना समय गवाए स्कूल की फीस, बिजली बिल, ऑनलाइन कोर्स आदि से सब कर सकते है ।

गति –

कंप्यूटर की गति की बात की जाये तो काफी तेज होती है, घंटों का काम मिनटों में, मिनटों का काम सेकंडो में कर लेता है । अगर किसी चीज की गणना में जोड़ना, घटाना, गुणा या भाग देना हो तो हम उसे इलेक्ट्रिक डिवाइस की मदद से कुछ ही सेकंड में कर लेते है अन्यथा सामान्यतः समय लगता है ।

डाटा स्टोरेज और सुरक्षा –

हम अपने काम की जानकारी को बिना किसी कागज पत्र के सारी जानकारी को कंप्यूटर में आसानी से स्टोर करके रख सकते है । कंप्यूटर हमसे सारे संबंधित जानकारी को डेटाबेस की सहायता से एकत्रित करके भारी मात्रा में एक जगह आसानी से रखने में मदद करता है ।

अगर सुरक्षा की बात करे तो इसमे ज्यादा सुरक्षित डाटा माना नाता जाता है, क्योंकि इसमें जलने या किसी तरह से नष्ट और साइबर हमलों जैसे उपयोगकर्ता से बचाता है । यह तकनीक रूप से कंप्यूटर विध्वंसक बलों से सुरक्षा प्रदान करता है ।

फाइल ट्रांसफर व मनोरंजन के साधन –

हम कंप्यूटर की मदद से कोई भी बड़ी फाइलें आसानी से बैठे – बैठे ट्ट्रान्सफर कर सकते है । ये हमें मनोरंजन का साधन भी उपलब्ध करवाता है जैसे की हम एक – दुसरे के साथ चैटिंग व बहु सारी गेम खेल सकते है ।

कंप्यूटर की हानियाँ

दोस्तों ऐसा कहा जाता है की जो चीज हमें जितना लाभ देता है वो उसका उतना हानि भी देखने को मिलता है क्योंकि कोई भी चीज बिना नकारात्मक किये सकारात्मक हासिल नहीं होता है । इसलिए हर चीज के दो पहलू होते है ।

रोजगार में कमी –

ये तो हम निश्चित रूप से जानते है की आजकल लोगों को रोजगार मिलना कितना मुश्किल हो गया है । कंप्यूटर से निर्मित कई ऐसे तरह के मशीनरी का निर्माण हुआ है जो मानव रहित कार्य हो सकता है । इसी तरह से लोगों के रोजगार के अवसर कम होते जा रहे है ।

प्रधोगियोको द्वारा पारस्परिक नौकरियों पर कब्ज़ा होते जा रहा है । जिसके वजह से रोजगार के कम अवसर प्रदान हो रहे है । जैसे इस समय भारत में डिजिटलाईजेसन की वजह से ज्यादातर लोगो का नौकरी खतरे में पड़ रही है हालंकि उससे लोगो का लाभ भी है, लेकिन जहाँ 4 मनुष्य की जगह पर 1 ही लोग कार्य को सभाल ले रहा है इस तरह से रोजगार पर असर पड़ रहा है ।

समय की बर्बादी व स्वास्थ्य का नकारत्मक प्रभाव –

आजकल लोग कंप्यूटर के इतने आदि होते जा रहे है जो घंटों बैठे कर बिना जरूरी कार्य के अपने समय को बर्बाद करते है । लोग बैठे – बैठे बेकार के साईट सर्च करते है जिससे उनका मानसिक संतुलन सही रहा है और उसके आदि हो जाते है ।

ज्यादा समय कंप्यूटर पर बैठने से लोगों के आँख की रोशनी कमजोर हो जाती है जिससे उनको चश्मों की जरूरत पड़ती है । रक्त के संचार में दिक्कत आने लगती जो लोग एक ही जगह पर बैठे – बैठे काम करते है ।

गोपनीयता के नुकसान की संभावना

जैसा की हम लोग आजकल डिजिटल प्रयोग की वजह से सारे अपने जरूरी कागजात एक जगह स्टोर करके कंप्यूटर में रखते है । जिसके कारण उसका नष्ट व कर्रप्ट होने का हमेशा डर बना रहता है ।

कभी क्या होता है की कोई भी हमारे फाइल को बिना अनुमति के भी देख सकता है या चुरा सकता है । अगर ऐसा होता है तो लोग आपने व्यक्तिगत जानकारी को लेकर गलत फायदा उठा सकते है ।

उसके द्वारा वो आपके बैंक ऑनलाइन खातों तक पहुँच जाता है, जिसमें बैंक के क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड व नेट बैंकिंग जैसे चीजे होती है ।

वायरस व हैकिंग आक्रमण –

वायरस कंप्यूटर की एक ऐसी चीज है जो पल भर में आपके सारे स्टोर किये गये डाटा को मिटा या करप्ट कर देता है । अगर देखा जाये तो वायरस को कई तरह ट्रांसफर किया जा सकता है जैसे ईमेल, यू.एस.बी. पेन ड्राइव, या संक्रमित वेबसाइट के माध्यम स्थानान्तरण किया जा सकता है ।

हैकिंग की प्रक्रिया भी लगभग सामान ही होती है इसमे भी लोग साइबर हमले करके पूरे सिस्टम पर कब्ज़ा करके आपके व्यक्तिगत जानकारी को सार्वजनिक कर देते है । उसके बाद ब्लैक मेल भी करते है जिसके बाद लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।

उभरती तकनीक के साथ लोगों को काफी साइबर अपराध देखने को मिलता है जो मुख्य रूप से कंप्यूटर व नेटवर्क से संबंधित होता है । इसमें उपयोगकर्ता को काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है अपराध जैसे की ऑनलाइन फ्राड, पहचान की चोरी, गोपनीय जानकारी आदि तरह के अपराध शामिल है ।

निष्कर्ष

दोस्तों कंप्यूटर हमारे लिए बहुत ही उपयोगी है, अगर हम उसे सकारात्मक व सही तरीके से प्रयोग में लाये । अगर हम उसे गलती से प्रयोग में लायेंगे तो उसका नकारात्मक प्रभाव ही पड़ेगा ।

इसलिए हमें इन मशीनरी वाली चीजो पर ज्यादा आदत नहीं डालना चाहिए अपने जरूरत के अनुसार ही उसको प्रयोग में लाना चाहिए ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top