हमारा भारत देश विविधता में एकता का प्रतीक है । देश के लोगों के जीवन में कई तरह के त्योहारों को लेकर बड़ी उत्सुकता होती है । सभी लोग अपने त्योहारों को बड़ी धूमधाम से मनाते है ।
जैसे भी कोई त्योहारों का दिन आता है तो हमारे जीवन में एक नया परिवर्तन और उल्लास का संचार देखे को मिलता है । सारे ही त्योहार सामाजिक मान्यताओं के साथ परम्पराओं व संस्कारों पर आधारित रहता है ।
भारत देश में आये दिन ही कोई न कोई त्यौहार आता रहता है, क्योंकि हमारे देश में विभिन्न प्रकार के जाति व धर्म के लोग निवास करते है । तो वो लोग अपने रीति रिवाज के अनुसार त्योहारों को उत्साह व परम्परा के साथ मनाते है ।
हमारे यहाँ सभी त्योहारों की एक अलग ही परम्परा होती है जो दूसरे समुदाय के लोग भी इसमें शामिल होकर इसकी रौनक बढ़ाते है । और सब हँसी ख़ुशी के साथ एक – दूसरे के साथ मिलकर रहते है बिना किसी भेदभाव यही हमारे भारत देश से की खासियत है ।
त्योहारों का महत्व
वैसे देख जाये तो हमारे जीवन में अपने त्योहारों को लेकर बहुत ही महत्व होता है । जो भी त्यौहार आता है उससे संबंधित सभी जन – समुदाय एक साथ मिलकर खुशियों के साथ मनाते है ।
त्यौहार को सभी लोग विधि विधान के साथ उत्साहपूर्वक से भाग लेते है, सभी त्योहारों की पवित्रता व उत्साह के साथ मनाते है । सभी त्यौहार को पुराने परम्पराओं के रीति रिवाज के अनुसार ही हँसी – ख़ुशी के साथ एक साथ मिलकर मनाया जाता है ।
इस परिस्थिति में सभी त्यौहार के आते ही हमारे मन में एक ख़ुशी की लहर दौड़ जाति है, सभी के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठते है । सबके मन में हर्षोल्लास व नवीनता का संचार होता है ।
देखा जाये तो, जिस तरह से सभी वर्ग के लोग की जाति व धर्म की मान्यता होती है । उसी तरह से उनके अपने त्यौहार मनाने की विधि व परम्परा भी अलग होती है । परन्तु उसे कुछ दूसरे समुदाय के लोग भी शामिल होकर उनकी खुशियों को बढ़ा देते है । इसी प्रकार की घटना को हम अनेकता में एकता का भाव को दर्शाता है ।
मानव के जीवन में त्यौहार का महत्व
पृथ्वी पर मनुष्य का जीवन अनेक विविधताओं के भरा हुआ है । लोगों को त्यौहार के समय उन्हें अनेक प्रकार के कर्तव्य व दायित्वों के साथ उनके विधि का निर्वाह करना पड़ता है ।
कभी लोगों को ऐसा लगने लगता है, की इन त्यौहार की वजह से लोगों के जिन्दगी में इतना व्यस्त हो जाते है की, मनोरंजन के लिए समय निकलना मुश्किल हो जाता है । परन्तु कुछ लोग त्यौहार को ही खास मानकर उसे हर्षोल्लास के साथ मनाते है ।
प्रत्येक त्यौहार अपनी विधि व परम्परा के साथ समाज से जुड़ा होता है, जो देश व राष्ट्र के लिए कोई न कोई विशेष सन्देश निहित होता है । जैसे की भारत देश में विजयादशमी के पर्व पर लोग असत्य पे सत्य की जीत होने का जश्न मनाते है ।
इसी तरह से रक्षाबंधन के त्यौहार भी एक पवित्र अटूट बंधन का प्रतीक माना जाता है, जो भाई बहन के बीच संकल्प व आजीवन रक्षा के लिए जाना जाता है ।
और जैसे ईसाइयों के त्यौहार क्रिसमस, जो साल में एक ही बार आता है जिसकी महत्व बहुत ज्यादा ही होती है । इस त्यौहार का एक ही सन्देश होता है की पाप के अंधकार को दूर करने के सन्देश दिया जाता है ।
सभी त्यौहार मानव के जीवन को ख़ुशी व हर्षोल्लास से भर देते है । जैसे ही त्यौहार आने वाले होते है तो सके आगमन से पहले ही सभी मनुष्य के अन्दर एक नया संचार उत्पन्न होता है । लोग त्यौहार के आने के पहले से विधि विधान की हँसी ख़ुशी के साथ तैयारियां करने लगते है । उनके चेहरे का एक अलग ही भाव होता है जो दूर से देखने से ही झलकता है ।
त्योहारों का प्रकार
त्यौहार का मानव जीवन एक अलग ही महत्वता को दर्शाता है । निर्धन व्यक्ति अपनी तरफ से पूरी तरह से कोशिश करता है हर त्यौहार को मनाने के लिए जो उसके लिए ख़ुशी पल होता है ।
लोग त्योहारों के शुभ अवसर पर गरीब, पंडितों व अन्य असहाय लोगों को दान इत्यादि सब देकर मन को संतुष्टि प्राप्त करने के लिए करते है । ऐसा करने से समाज में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है ।
हमारे भारत देश में दो तरह से त्यौहार मनाये जाते है, जो इस प्रकार से है –
- धार्मिक त्यौहार – ये वो त्यौहार है जो लोगों के धर्म के आधार पर मनाये जाते है । इसमे कई समुदाय के लोग अपने – अपने त्यौहार का आने का इंतजार करते है जो सभी एक अलग ही विविधता होती है ।
धार्मिक त्यौहार जैसे- दीवाली, दशहरा, होली, ईद, बसन्त पंचमी, कृष्णजन्माष्टमी, रामनवमी, रक्षाबंधन, इत्यादि सब धार्मिक त्यौहार है ।
- राष्ट्रीय पर्व – हमारे देश कुछ राष्ट्रीय पर्व भी होता है जिसकी कोई जाति धर्म नहीं होता है, वो केवल देश हित के लिए होता है । इस पर्व पर सभी देशवासी मिलकर बड़ी धूमधाम से मनाते है और अनेकता में एकता का प्रतीक होता है ।
निष्कर्ष
सभी के जीवन में हर किसी का अपना त्यौहार ज्यादा महत्वपूर्ण होता है । लोगों के अंदर विविधता में एकता देखने को मिलता है । हमें सभी धर्म के त्योहारों का सम्मान करना चाहिए ताकि हमें एक दूसरे के अंदर अटूट विश्वास को बनाये रखे ।
त्यौहार लोगों के जीवन में एक अलग ही भाव पैदा करता है । उनके जीवन एक तरह से खुशियों का उपहार लेकर आता है जिससे सभी परिवार एकत्रित होकर उसे मनाते है ।