पराधीनता पर निबंध । Essay On Paradheenta In Hindi

पराधीन वो कहलाते हैं जो दूसरे के अधीन होते हैं| किसी के अधीन होना बहुत पीड़ा देता है | हर व्यक्ति अपने आप में आज़ाद रहना चाहता है |

स्वतंत्रता का रिश्ता केवल इंसानों से ही नहीं बल्कि  पिंजरे में रह रहे कैद पक्षी भी राजमहल के शाही औ र शान को त्याग कर ऊंचे आसमान में आज़ादी की उड़ान भरने की इच्छा रखता है।

जो खुद को पराधीन समझते रहते हैं वे  मृत के समान होते हैं| ऐसे व्यक्ति सारी जिंदगी अधिन रहकर नौकरों की भांति परायी और रूखी ज़िन्दगी बसर करते हैं।

ऐसे लोग को ख़ुद के ऊपर भरोसा नही  होता वे खुद को नीचे और दूसरे को ऊपर समझते हैं। पराधीन रहकर अपनी ज़िंदगी बिताने वाले कभी कुछ नही कर पाते और उनकी सारी जिंदगी बस सोचने में गुज़र जाती हैं।

 पराधीनता कैसे होते हैं?

पराधीन कहलाने वाला व्यक्ति केवल वही नहीं जिसने घर की चार दिवारी से निकल गया | ये दुनिया नही देखी हो बल्कि वह भी पराधीन है जिसका मन स्वतंन्त्र नही है |

जिस प्रकार अंग्रेज़ी शाषण से भारतियों को आज़ादी प्राप्त हो गयी, उसी तरह इन लोगो की सोच और विचारें भी आज़ाद होने चाहिए | ऐसे लोग आज भी ख़ुद को उनका ग़ुलाम कहलवाने पर  गर्व महसूस करते हैं |

 पराधीनता का एक बहुत ही अहम  रूप है – आर्थिक पराधीनता |

जो व्यक्ति बहुत ही दुखी मन वाला होता है वह सभी साधनों की मौजूदगी में भी सब हार जाते हैं | महाभारत के पात्र पांच पांडव वनों की धुल फाँकते हुए भी विजय हुए और कौरव दल राजसी ताकत की मौजूदगी में भी हारे।

इसी कारण जीवन में अगर किसी क्षेत्र में सफल होना है तो हमारे मन को मजबूत बनाना होगा। पराधीन इंसान पहले तो कुछ विचार करने के काबिल नही रहता और, यदि होता भी है तो पराधीन बनाने वाले की इच्छा और व्यवहार के मुताबक ही ।

कहने का तातपर्य जो व्यक्ति सोचता व समझता है  एक पराधीन व्यक्ति वह सब कुछ करने को राजी नही होता है। वह अपने अरमानों और  विचारों के मुताबिक कोई कार्य पूर्ण करने की चेष्टा करने पर उसे बड़ी बुरी तरह से दंड देते हैं।

निष्कर्ष

इस तरह व्यक्ति की इच्छाएं, ख्वाहिशें, सोचने व समझने की शक्ति समाप्त हो जाती है। ऐसे हालात में किसी सुख की मौजूदगी या उसे महसूस करने का सवाल ही नहीं उठता।

इसके अलावा स्वाधीनता से भरा व्यक्ति अपने मन की भावनाओं के मुताबिक सोच-विचार कर वह सब कार्य करने के लिए पूर्ण रूप से आज़ाद है कि ऐसा करने से उसे सुख की प्राप्ति होगी।

1 thought on “पराधीनता पर निबंध । Essay On Paradheenta In Hindi”

  1. Pingback: आत्मनिर्भरता पर निबंध । महत्व । Essay on Self Reliance in Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top