बचत पर निबंध। Essay on Saving Money in Hindi

बचत एक ऐसी चीज है जो आम इंसान से लेकर अमीर लोग तक इसका उपयोग करते है । बचत किये गये राशि व समय को हम अपने भविष्य के काम में लाते है । हमें बचत छोटा या बड़ा हो परन्तु उसको अवश्य करना चाहिए।

ऐसा माना जाता है की बचत सिर्फ धन में किया जाता है बल्कि ऐसा नहीं है । उसके अलावा भी समय तथा प्राकृतिक संसाधनों में किया जाता है । हमें अपने देश के जिम्मेदार नागरिक होने के वास्ते प्राकृतिक संसाधन का अनुचित प्रयोग ना करें।

उदहारण के तौर पर देखा जाये तो कुछ लोग घरों में बिजली का बचत तथा संसाधन में गाड़ी का पेट्रोल बचा कर साइकिल का प्रयोग करते है । अगर घर से ज्यादा दूर नहीं जाना हो तो पैदल ही यात्रा करके संसाधन के पैसे बचा लेते है।

इसी तरह से हम लोग बचत को कई तरह से प्रयोग में ला सकते है । इसके साथ ही हम पर्यावरण को भी प्रदूषित होने से बचा सकते है।

पढाई के लिए समय की बचत

हर किसी छात्र के लिए अपने कीमती समय को पढाई में ही लगाना चाहिए । उसके लिए उसे हर उस अनरगल चीजो में बर्बाद होने वाली समय को संचित करना चाहिए । ताकि वो उस समय की बचत को अपने पढाई के उपयोग में ला सके।

पढ़ने वाले छात्र हमेशा वो अपने समय को कैलकुलेट करते है, की कौन सा कार्य कितने समय में करना है । उसके अनुसार वो अपने पढाई का पाबंद करता है । जो भी होशियार बच्चे होते है वो अपने समय को बहुत अच्छे से बचत कर उसका मैनेजमेंट करते है।

धन के लिए बचत

कहा जाता है की भविष्य के लिए कुछ अच्छा करना है तो उसके लिए बचत धन व राशि का उपयोग करें । तभी आगे जिन्दगी सुखद व तनाव मुक्त होगी । हलांकि ये लोगों के बीच कहने की बात नहीं है की धन का बचत करें ये बचत करने की परम्परा प्राचीन से ही चली आ रही है।

लोग पहले के समय में धन की बचत गुल्लक, घड़ा, मटका इत्यादि सब में करते थे । आज के समय में लोगों की बचत की बात करें तो वो बैंकों में डिपाजिट के तौर पर और इस वर्तमान समय में लोग बड़ी – बड़ी कंपनियों में शेयर मार्केट के द्वारा इन्वेस्ट करते है ।  जो उनके भविष्य में होने परेशानी से निपटने में सहायक होता है।

आजकल धन की बचत बहुत ही अधिक मात्रा में किया जा रहा है क्योंकि 2019 में कोरोना जैसे वैश्विक महामारी आने के बाद लोगों के नौकरियां चली गयी । कई दिनों तक सब कुछ बंद था लॉकडाउन की वजह से, जो लोग रोजाना के तौर पर कार्य करते थे । उनके लिए तो पहाड़ की तरह मुसीबत खड़ा हो गया था।

हालाँकि सरकार व चैरिटी संस्थानों तथा अन्य लोगों द्वारा मदद तो किया गया परन्तु अगर आपके हाथ में धन न हो तो हजार मुसीबतें आती है । इसी कारण से लोग आज के समय धन की बचत पर भी अधिक जोर दे रहे है।

जरूरत की सामानों में बचत

आजकल देखा जाए तो लोग हर जरूरत की सामानों में से भी कटौती कर बचत करते है । जैसा की कोई मनुष्य  अपने जरूरत की सामान सब्जियां, फल, अनाज, दूध इत्यादि सब चीजो से भी कंजूसी करके उसमें से भी अपने भविष्य के लिए बचत करता है । ताकि आने वाला भविष्य उसके और उसके बच्चे के लिए जीवन जीना सुलभ हो सके।

बीमा कंपनी द्वारा बचत

आज के समय में बचत का एक नया तरीका बीमा कंपनी बन गयी है । लोगों उसमें अपने द्वारा बचत का स्कीम का दायरा चुन कर उसको महीने, तिमाही, छमाही तथा सालाना पैसे भरकर बचत करते है । जो उनके भविष्य में उनके बच्चों के पढाई तथा अन्य कामों में उपयोग करते है।

इस बीमा कंपनी द्वारा लोगों का ये लाभ मिलता है की अगर किसी कारणवश उनका दुर्घटना हो जाता है । तो उनके परिवार को बीमा कंपनी द्वारा जो राशि प्रावधान किया गया रहता है वो उन्हें मिल जाता है । इससे उनके विकट परिस्थिति से निकलने में सहायता मिलता है।

आज की बचत तथा कल का सहारा

एक मनुष्य के जीवन में बचत का उतना ही महत्व है, जितना मनुष्य का जीवन है जीने के लिए । किसी भी मनुष्य का आमदनी कितना भी क्यों न हो लेकिन उसके बचत बहुत ही जरूरी है । क्योंकि किसी भी व्यक्ति को अपने जीवन में समय के अनुसार कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

मनुष्य के जीवन में कई तरह के उतर चढ़ाव रहते है । उसके जीवन में सुख दुःख हमेशा लगा रहता है । क्योंकि एक अमीर व्यक्ति भी एक वक्त कंगाली के कगार पर पहुँच सकता है । इसलिए सबके जीवन में बचत करना ही उसका कल का सहारा बनता है।

निष्कर्ष

हमें हर समय अपने भविष्य में लगने वाली जरूरी चीजो के लिए बचत करने की आवश्यकता होती है । एक छात्र को भी चाहिए की वो समय की बचत का महत्व को समझे।

हमें व्यर्थ में कोई भी चीज में वक्त जाया नहीं करना चाहिए । क्योंकि समय रहा तो हम कोई कार्य आसानी से कर सकते है ।  उसके साथ धन के अलावा और भी चीजो का बचत कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top