नव वर्ष पर निबंध l New Year Essay in Hindi

ग्रेगोरी केलेंडर के अनुसार भारत ने नव वर्ष 1 जनवरी को मनाया जाता है l यह दिन पुरे देश के लिए एक महत्वपूर्ण दिन रहा है l नव वर्ष ही एक ऐसा दिन है, जो हर धर्म के लोग धूम-धाम से मानते है l भारत के साथ –साथ विश्व के अन्य देशो में भी नव वर्ष धूम –धाम से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मनोरंजन करते है l

देखा जाए तो पुरे विश्व में अलग – अलग धर्म के लोग समय पर नव वर्ष मानते है l जैसे पारसी धर्म के लोग का नव वर्ष पतेती के दिन होता है, कुछ लोगो का नव वर्ष गुडी पढवा के दिन, तो कुछ लोगो का दीवाली के दुसरे दिन होता है l हमारे भारत देश में विभिन्न धर्म के लोग का अलग – अलग दिन नव वर्ष होता है l अपने पंचांग के अनुसार नव वर्ष को मानते है l पर ग्रेगोरी केलेंडर के हिसाब से 1 जनवरी को नव वर्ष आता है l इस दिन सभी धर्म के लोग मानते है l

लोग नव वर्ष की रात को गाना गाते है, नाचते है, खेलते है, पार्टिया में जाते है, दोस्तों के घर जाते है, रिश्तेदारों के घर जाते है, कई लोग अपने घरो में अपने परिवार के साथ अच्छे – अच्छे पकवान बना खा कर नव वर्ष मानते है l नव वर्ष मनाने का कोई विधि कथा, पुराण या इतिहास नही है l यह दिन लोग अपने इच्छा के अनुसार मना सकते है l

नव वर्ष का जश्न कैसे मनाते है ?

हमेशा नव वर्ष ठीक 31st दिसम्बर के रात 12 बजे से शुरू होता है l सब लोग रात भर नव वर्ष मनाते है l खूब सारे पटाखे फोड़ते है l पार्टी करते, नाचते, गाते, खेलते नव वर्ष का जश्न मनाते है l नव वर्ष की सुबह सब लोग एक दुसरे से मिलकर नव वर्ष की शुभकामनाए देते है l बड़ो से आशीर्वाद लेते है, ताकि ये आया हुआ नया साल उनके लिए मंगलमय हो l

नव वर्ष की शुरुवात सब अलग – अलग तरीको से करते है l जैसे ग्रीटिंग कार्ड, गिफ्ट, मिठाइयाँ देकर शुभकानाये देते है l बड़ो का आशीर्वाद लेते है कुछ लोगो का यह मानना है इस दिन हम अपना काम लगन से करेगे तो हमारा पूरा साल काम करने में मन लगेगा l

नव वर्ष के दिन संकल्प 

कुछ आदर्श लोग होते है जो नव वर्ष के दिन संकल्प लेते है पिछले वर्ष में जो गलतियाँ हमसे हुई है, उसे नव वर्ष में ना दोहराए l  नव वर्ष के दिन कुछ नया शुरुवात करते हैl हर साल नव वर्ष नई उम्मीद के साथ नए लक्ष्य और नए सपने लेकर आता है l कुछ लोगो का नव वर्ष से नए कार्य करने का शुरुवात करते है l

नव वर्ष के दिन कुछ लोग बाहर अपने दोस्तों के साथ पिकनिक  फिल्म देखने या धुमने वालो जगहों पर जाते है l कुछ लोग नव वर्ष अपने परिवार वालो के साथ अच्छे –अच्छे पकवान खाकर मनाना पसंद करते है l नव वर्ष का जश्न लोग नाच गाने के साथ संगीत या नाटक का भी कार्यक्रम रखते है l

हर साल 1 जनवरी को नव वर्ष मनाया जाता है l हर वर्ष सभी के जीवन में अपार खुशियों के साथ नई उमंग भी लाता है l विद्यार्थियों नव वर्ष की शुभकामनाए एक-दुसरे को ग्रीटिंग कार्ड या गिरफ्त देकर करते है l और एक साथ सभी लोग, सभी धर्म के लोग नव वर्ष का जश्न मानते है l

निष्कर्ष

नव वर्ष के दिन सभी को अपने जीवन में कुछ अच्छा करने के बारे में सोचना चाहिए l गए वर्षो में बीते बुरे वक्त की भुलाकर अच्छे वक्त की तैयारी करनी चाहिए l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top