परिश्रम पर निबंध l महत्व l Essay On Hard Work In Hindi

मानव जीवन में सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक वो है कड़ी मेहनत, कड़ी मेहनत के कारण ही व्यक्ति सफल होता है l बिना मेहनत के कोई भी व्यक्ति सफलता प्राप्त नहीं कर सकता है। कठिन परिश्रम ही सफल जीवन की कुंजी है। जो व्यक्ति प्रतिदिन कड़ी मेहनत कर रहे हैं, वे अपने जीवन में लाभ, सफलता और खुशी देते हैं। बिना मेहनत के जीवन में कुछ भी आगे नहीं बढ़ता।

जैसा की एडिसन के बारे में कहा जाता है की वो दिन में 21 घंटे काम करता था l वो अपने प्रयोगशाला में ही काम करते – करते सो जाता था मतलब किताबो के साथ मेज पर सो जाता था l वो केवल 2 – 3 घंटे हो सोता था दिन रात कड़ी मेहनत करता रहता था  l ऐसे हर सफल व्यक्ति के पीछे उसकी कड़ी मेहनत का फल होता है l हम अपनी शरीर को ठोस और कठोर करने के लिए जितना ही कड़ी मेहनत करते है ठीक वैसे ही सफल होने के लिए समय के साथ – 2 मेहनत भी करना पड़ता है l

जैसे की कहा जाता है की स्वर्गीय पंडित जवाहर नेहरू जी अपने प्रधानमंत्री के कार्यकाल में वो दिन में 17 घंटे काम करते थे साप्ताहिक में वो हर दिन काम करते थे ऐसा उनके कैलेंडर में दर्ज था l ऐसे ही वर्तमान समय में हमारे भारत देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी भी दिन में 18 घंटे काम करते है और सप्ताह में एक भी दिन छुट्टी नही लेते है l वो समय से योग करते और काम भी करते है l

परिश्रम सफलता की कुंजी 

हमारे राष्ट्रपिता कहे जाने वाले महात्मा गाँधी जी भी कठिन परिश्रम करके दिन रात काम करके हमारे भारत देश को अंग्रजो से आजादी दिलवाई थी l हर व्यक्ति को निरंतर काम करते रहना चाहिए क्योकि जो व्यक्ति तत्परता से हर काम को करता है वो ही एक दिन सफलता को हासिल करता है और जिंदगी में खुश रहता है l

हर मनुष्य (व्यक्ति) को क्रियाशील और आलस मुक्त रहना चाहिए l कई व्यक्ति जो आलस से भरे होते है वो न तो कोई काम करते है और न तो कोई काम लायक होते है ऐसे लोगो को बार – बार असफलता ही हाथ लगती है उनका मस्तिष्क सही काम नही करता है l आलस का जिंदगी एक शर्मनाक और अपमान भरा रहता है समाज में l

Essay On Hard Work in EnglishClick Here

परिश्रम का महत्व

मनुष्य की महानता उसकी कठिन परिश्रम से ही प्राप्त होती है l एक व्यक्ति जब अपना पसीना बहता है वो अपने जिंदगी का सबसे अहम् हिस्सा बनाता है l व्यक्ति अपना भाग्य का खुद ही मालिक है l

कार्य मनुष्य का एक सार है समय के साथ ही मनुष्य पहले (प्राचीनकाल) से ही कड़ी मेहनत करता आ रहा है l आज के समय जो सफल लोगो को देखते है उसके पीछे कठिन मेहनत, तत्परता और दृढ संकप्ल का नतीजा है l

ऐसा नही है की गरीब जादे मेहनत करता और धनी आदमी नही अक्सर ऐसा नही होता है गरीबी नही बल्कि आदर्श एक महान अभिशाप है l अगर हम अपने जीवन में ऐसे ही समय बर्बाद करते रहेंगे कठिन मेहनत नही करेंगे तो सफल नही होंगे l

भारत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी भी एक छोटे से गाँव वडनगर, मेहसाना (गुजरात) में पैदा ही थे l बचपन में वो पढाई के साथ – साथ वो अपने पिता जी का मदद करते थे और चाय भी बेचते थे स्टेशन पर, जब 8 साल के थे तो वो राष्ट्र स्वंय सेवक संघ में शामिल हो गये l

फिर वो राजनिति में आ गये और 2007 में मुख्यमंत्री बने फिर तबसे राजनिति कठिन मेहनत करते गये और 2019 में वो भारत का प्रधानमंत्री बने l उनका आगे बढना उनकी लगन और कठिन मेहनत का ही फल है l

निष्कर्ष

अगर हमें सफलता प्राप्त करना है तो हमें कड़ी मेहनत करना होगा l क्योकि कोई भी काम आसान नही होता है और ना ही कोई काम आसानी से होता है l हमें हमेशा कठिन परिश्रम और खुद पर भरोसा करना चाहिए l

2 thoughts on “परिश्रम पर निबंध l महत्व l Essay On Hard Work In Hindi”

  1. Pingback: अंत भला तो सब भला । कहानी । All is Well that Ends Well Hindi Essay

  2. Pingback: बाल मजदूरी पर निबंध l बाल श्रम l Child Labour Essay in Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top