प्रभु ईशु के जन्म दिवस को क्रिसमस के रूप में मनाया जाता है l ईसाई समुदायों के लिए क्रिसमस सबसे बड़ा त्यौहार है l हालाँकि अब यह त्यौहार पूरी दुनिया में सभी धर्म के लोग भी मनाते है l क्रिसमस हर साल शीत ऋतू में 25 दिसम्बर को मनाया जाता है l परिवार का कोई एक सदस्य सांता क्लोस बनकर मध्यरात्रि को उपहार बाटने की परंपरा निभाता है l
इस दिन प्रभु ईसा मसीह या जीसस क्राइस्ट का जन्म हुआ था l इसलिए ईसाई धर्म के लोगो का सबसे बड़ा त्यौहार है l क्रिसमस के 15 – 20 दिन पहले से ही ईसाई धर्म के लोग इसकी तैयारी करने लगते है l सभी स्कूलों में एक सप्ताह की छुट्टी होती है l
क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर तक, इस समय बाजारों में जबरदस्त भीड़ लगी रहती है l संता क्लोस के कपडे, दाढ़ी, मुछ, टोपी इत्यादी समान मिलते है l क्रिसमस के कुछ दिनों पहले से ही छोटे – बड़े सभी चर्च में कार्यक्रम शुरू हो जाते है l
जो न्यू ईयर तक चलता है l इन कार्यक्रमों में मसीह गीतों की अंतासारी खेलते है, गेम्स खेलते है, प्रार्थनाए होती है और भी बहुत कुछ होता है l लोग अपने घरो में साफ – सफाई करते है l नए कपडे खरीदते है एवं विभिन्न प्रकार के व्यंजन भी बनाते है l
क्रिसमस के लिए हर चर्च को सजाया जाता है, और प्रभु यीशु मसीह की जन्म गाथा को नाटक के रूप में दर्शाते है l कही तो पुरे रात का कार्यक्रम होता है, जो रात के 12 बजे तक चलता है l उसके बाद अपने प्रियजनों को बधाइयाँ देते है l
क्रिसमस पर निबंध 10 लाइन में
- यह त्यौहार क्रिसमस समुदाय के लोग हर साल 25 दिसम्बर को मनाते है l
- क्रिसमस त्यौहार ईसाई धर्म के लोगो का है l
- क्रिसमस का त्यौहार ईसा मसीह के जन्मदिन के रूप में मनाते है l
- कुछ दिन पहले से ही क्रिसमस की तैयारियों शुरू कर देते है l
- त्यौहार आने से पहले घरो की साफ सफाई की जाती है l नए कपडे लेते है, विभिन्न प्रकार के पकवान बनाते है l
- चर्च को विशेष रूप से सजाया जाता है l
- कुछ दिन पहले से चर्च के विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम शुरू हो जाते है l
- कई जगह क्रिसमस की पूरी रात कार्यक्रम चलता है l ठीक रात 12 बजे के बाद सभी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को बधाइयाँ देते है l
- क्रिसमस की सुबह चर्च में प्रार्थना सभा होती है l
- क्रिसमस त्यौहार केक काटकर मनाया जाता है, केक काटना जरुरी माना जाता है l
- इस दिन लोग अपने घरो में क्रिसमस ट्री लगाते है l
- सांता क्लोज बच्चो को उपहार देते है l
- इस दिन चर्च में मोमबतियो जलाकर प्रार्थना करते है l
- अब ईसाई के अलावा सभी धर्म के लोग क्रिसमस का त्यौहार मनाते है l