रेकरिंग डिपोजिट (RD) अक्सर करके मध्यम वर्ग के लोग खुलवाते है, ऐसे लोग जिनकी तनख्वाह महीने में आती है। रिकरिंग अकाउंट किसी भी बैंक में या पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकते है।
रेकरिंग डिपोजिट क्या है ?
इस डिपोजिट में एक राशि और अवधि तय की जाती है, कि कितनी राशि और कितने समय तक भरना है। पूरा अवधि समाप्त होने के बाद हमें हमारा मूल्य और व्याज जोड़ कर मिलता है। उदाहरण ; RD अकाउंट खुलवाये है, जिसमे आपको हर महीने के किसी भी एक तारीख को माना 2000 रुपये जमा करना है। जब वो RD पूरा हो जाता है तब मतलब 3 साल के बाद तब हर महीने जमा की हुई राशि और उसके साथ में कुछ निश्चित किया हुआ ब्याज मिलता है।
रेकरिंग डिपोजिट की ब्याज दर
RD अकाउंट क्या है यह अब हमें पता चल गया है अब इसके ब्याज के बारे में जानते है। डिपोजिट की ब्याज दर सेविंग अकाउंट की दर से ज्यादा होता है । इस ब्याज की दर 6% से 9% के बीच में रहता है । रिकरिंग डिपोजिट की ब्याज दर समय के साथ बदलती रहती है इसीलिए हमें रिकरिंग डिपोजिट करवाते समय ध्यान रखना चाहिए की कितने समय की RDमें हमें सबसे ज्यादा ब्याज मिल रहा है । हालाकि अक्सर करके रेकरिंग डिपोजिट का ब्याज फिक्स्ड डिपोजिट के बराबर रहता है।
रेकरिंग डिपोजिट की अवधि
RD अकाउंट को हम कम से कम 6 महीने और ज्यादा से ज्यादा 10 साल के लिए कर सकते है । RD अकाउंट की अवधि 3 के गुणा में होता है । Eg; 6 महीने , 9 महीने या 12 महीने इस तरह का होता है । कम से कम 6 महीने और ज्यादा से ज्यादा 10 साल का होता है।
रेकरिंग डिपोजिट की राशि
इस अकाउंट को शुरू करने के लिए एक मिनिमम या मैक्सिमम राशि होती है, जो बैंक पर निर्भर करता है । हर बैंक का अलग अलग नियम होता है किसी बैंक में मिनिमम राशि 100 रूपए तो किसी में 1000 रूपए भी होता है। कुछ बैंक में मात्र 10 रूपए में भी RD अकाउंट शुरू किया जाता है।
अब हमें पता चल गया है कि रिकरिंग डिपोजिट क्या है, और इस अकाउंट को मिनिमम कितने रूपये में शुरू कर सकते है और कितने अवधि के लिए और कितना ब्याज हमे प्राप्त होगा, केसे होगा । यह अकाउंट ज्यादा करके मध्य बर्ग के लोगो के लिए होते है जिनकी तनख्वाह महीने म आती है, अगर हम चाहे तो पूरी अवधि होने के पहले ही RD तोड़ सकते है, और हमें हमारा राशि और ब्याज भी पूरा मिलता है।
रिकरिंग डिपोजिट किस नाम से खुलवाया जा सकता है –
- सिंगल नाम का खाता
- दो या दो से अधिक व्यक्ति के नाम का खाता
- अनपढ़ व्यक्ति
- नाबालिग
ऑनलाइन खुलवा सकते है ?
रिकरिंग डिपोजिट हम ऑनलाइन भी खुलवा सकते है , खाता खुलने के लिए हमें बैंक जाने की जरूरत नही है । बैंक के साइड पर जाके के ऑनलाइन फॉर्म भर के खाता खुला सकते है ।
कागजात क्या – क्या लगेगे
रिकरिंग डिपोजिट अकाउंट खुलवाने के लिए कुछ पेपर लगते है जेसे कि पहचान पत्र, जहा रहते है वह का कागजात eg; आधार कार्ड , पेन कार्ड , लाइट बिल, वोटर आईडी और भी कागजात है।