मेरी महत्वाकांक्षा पर निबंध । पंक्तियाँ । Essay on My Ambition in Hindi

लोगों का महत्वाकांक्षी होना बहुत स्वाभाविक माना जाता है । क्योंकि हर मनुष्य के अंदर अपने जीवन में कुछ हासिल करने की एक अलग ही क्षमता होती है । जो लोग महत्वाकांक्षी होते है वो अपने कल्पनाओं को साकार करने के लिए पूरी लगन व शक्ति के साथ कार्य करते है।

महत्वाकांक्षी का मुख्य आधार होता है की हमें आगे चलकर क्या बनना है । क्योंकि सभी के जीवन महत्वाकांक्षी होने का एक अलग ही महत्व होता है । जिसके अंदर महत्वाकांक्षा नहीं होती है वो आगे चलकर अपने जीवन में उन्नति नहीं कर पाते है।

क्योंकि हमारे जीवन में जब तक कोई इच्छा पैदा नहीं होता है । तब तक हमारे अंदर वो ऊर्जा व लगन नहीं दिखता है । इसलिए कहा जाता है अपने जीवन में कम से कम एक लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए । और उस पर पूरी लगन के साथ आगे बढ़ना चाहिए।

महत्वाकांक्षा का अर्थ

महत्वाकांक्षा का अर्थ होता है की अपने जीवन में हमें क्या बनना है । क्योंकि सभी के जीवन महत्वाकांक्षी होने का एक अलग ही स्वरूप दिखता है । हम अपने जीवन में जितना जल्दी अपने मकसद या महत्वाकांक्षा को पहचान ले तो उतना ही अच्छा होता है।

जो महत्वाकांक्षी होते है वो ही अपने जीवन सफलता प्राप्त करते है । हमारे अंदर जब कोई मकसद नहीं होता है तो फिर उसके जीवन में कोई साधन नजर नहीं होता है । इसके वजह से कोई कार्य में उसका मन नहीं लगता है और किसी भी वस्तु को प्राप्त करने की कोई इच्छा नहीं होता है।

महत्वाकांक्षी होने से लोगों को अपने जीवन कार्य करने में मन लगता है और उसको पूरी उर्जा तथा लगन के साथ पूरा करता है।

मेरी जीवनाकांक्षा या मेरी इच्छा

मनुष्य के बुद्धि तथा इच्छा – प्रधान होने के कारण ही संसार में सबसे प्रसिद्ध व सर्वश्रेष्ठ माना जाता है । कोई व्यक्ति केवल स्वभाव मात्र से ही महत्वाकांक्षी नहीं होता जाता है । उसके अपने जीवन में मेहनत व स्वाभाविक होना सबसे ज्यादा जरूरी होता है।

सभी के जीवन में अपनी – अपनी इच्छा के साथ आकांक्षा जुड़ीं होती है । सभी लोगों की तरह मेरी भी आकांक्षा भी अपने जीवन में कुछ कर गुजरने की तथा अपने मंजिल को हासिल करने की । सभी की आकांक्षा बड़ी ही अद्भुत व अलग ही होती है।

किसी की आकांक्षा होती है की वो पूरी दुनिया की सैर करें तथा किसी की इच्छा होती है की वो ऊँची चोटियाँ चढ़े इत्यादि सब तरह की अपनी इच्छा होती है।

जीवन में महत्वाकांक्षा पर कुछ पंक्तियाँ

  • सभी के जीवन में संघर्ष तथा खुशियों का मिश्रण रहता है।
  • लोगों के जीवन में उनकी महत्वाकांक्षाएँ उनके जीवन को खूबसूरत व समझदार बनाती है।
  • महत्वाकांक्षा सभी के जीवन में एक ऐसी चीज है, जिसे हर कोई उसे अपने जीवन में प्राप्त करना चाहता है।
  • हमारे जीवन में एक महत्वाकांक्षा होने पर अपने लक्ष्य को पहचानने में मदद मिलती है।
  • सभी के जीवन में महत्वाकांक्षा उनको स्वाभाविक तथा ऊर्जावान बनाये रखता है।
  • अगर आपके जीवन में महत्वाकांक्षा है, तो निश्चित ही आपका विश्वास स्तर बढ़ेगा तथा जीवन में अनुशासन आएगा।
  • मेरे जीवन के मुख्य उद्देश्य है की हमें ज्ञान प्राप्त करके दूसरों को प्रदान करना । ताकि लोगों के अंदर शिक्षा का भाव बढ़े।
  • ज्यादा महत्वाकांक्षा होना भी लोगों का रवैया खतरनाक हो सकता है । क्योंकि कुछ लोगों का सोच समाज से अलग ही हट का होता है।

निष्कर्ष

दोस्तों, हमें से कोई भी व्यक्ति महत्वाकांक्षी के साथ पैदा नहीं होते है । जैसे – जैसे हम बड़े होते जाते है वैसे – वैसे हमारे उद्देश्य के अनुसार महत्वाकांक्षा का भाव पैदा होता है । हम अपने महत्वाकांक्षा को अपने जीवन में सफल बनाने के लिए बहुत सारे प्रयास तथा पूरी ईमानदारी के साथ करना होता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top