मानव और विज्ञान जीवन । Essay on Human and Science in Hindi

आज के वर्तमान समय में बढ़ते विकास की दर को विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ते विज्ञान के महत्व को देखा जा सकता है । हर क्षेत्रों में विज्ञान की उन्नति को देखा जा सकता है । विज्ञान आगे आने वाली पीढ़ियों के लिए आवश्यक होता जा रहा है ।

इस विज्ञान के बढ़ते विकास ने मनुष्य के जीवन में कई गतिविधियों को आसान बना दिया है । विज्ञान द्वारा बनाये गये कई यंत्रों से मनुष्य अपने समय का बचत कर पा रहा है ।

आज के प्राचीन युग में मानव बिलकुल अलग हो गया है । आज के युग में विज्ञान के चमत्कार का मनाने वाला युग बन गया है ।

विज्ञान की भूमिका

विज्ञान अपना दबदबा मानव जीवन दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है । आज के समय में मानवों द्वारा विज्ञान में तरक्की को देखकर संसार भी आश्चर्यचकित हो गया है । इस वर्तमान समय में विज्ञान ही सब कुछ समझा जाने लगा है ।

देखा जाये तो मनुष्य अपना सब कुछ सुख समृधि के प्राप्ति के लिए विज्ञान के शरण में आ गया है । विज्ञान द्वारा कई तरह के अद्भुत आविष्कार किया है । जो मानव जीवन के लिए आसान हो गया है ।

वर्तमान में विज्ञान के आविष्कारों को देखकर दुनिया भी हैरान है । विज्ञान के आविष्कार की वजह से मानव का जीवन जीना बहुत ही आसान हो गया है । घंटों का काम मिनटों व सेकंडो में हो जाता है ।

विज्ञान तथा आधुनिक जीवन

विज्ञान का इस आधुनिक जीवन में उसका संबंध घनिष्ठ होता जा रहा है । इस विज्ञान ने मानव जीवन को सुखमय बन दिया है । वर्तमान  विज्ञान ने मनुष्य को हर वो चीज की आपूर्ति की है जिसकी कोई कल्पना भी कर सकता है । जैसे की रोबोट के रूप में एक पूरा मनुष्य का ही रूप दे दिया है ।

आज विज्ञान ने अंधे को आँख तो बहरे को कान दिया है । जिससे मानव जीवन को दीर्घायु बना दिया है । लोगों के बीच डर को कम का दिया है, क्योंकि की समय के बचत के साथ सुरक्षा भी प्रदान कर रहा है ।

विज्ञान की तरक्की की वजह से लोगों के कई तरह की बीमारी का इलाज मिल गया है । जिससे मनुष्य के जीवन को एक तरह से नया जीवन मिल रहा है ।

विभिन्न क्षेत्रों में विज्ञान

  • चिकित्सा के क्षेत्र में

    इस चिकित्सा के क्षेत्र में विज्ञान ने काफी तरक्की कर ली है । विज्ञान के आविष्कार की वजह से कई तरह के उपकरण व दवाइयों की खोज कर ली है । आज मानव जीवन में कैंसर, ट्यूमर जैसे कई खतरनाक बीमारियों का इलाज हो जा रहा है । इसलिए लोगों को चिकित्सा के क्षेत्र में काफी लाभ मिला है । और इससे मनुष्य की आयु में वृद्धि हुई है ।

  • मनोरंजन के क्षेत्र में –

    आज मनोरंजन की दुनिया में भी विज्ञान ने काफी तरक्की कर ली है । आज कल हर किसी के पास मोबाइल फ़ोन, तथा हर घर टीवी, रेडियो जैसे कई उपकरण उपलब्ध है । जो विज्ञान द्वारा ही इन सभी आविष्कार हुआ है । इससे लोग जब तनाव में आते है तो मनोरंजन करने के लिए इस साधन का प्रयोग करते है ।

  • शिक्षा के क्षेत्र में –

    विज्ञान द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में तकनीक द्वारा करके कई तरह से सहायता प्रदान किया है । आज वर्तमान समय में विद्यार्थी घर बैठे ही मोबाइल, लैपटॉप व कंप्यूटर की मदद से अपनी पढाई कर पा रहे है । इस तकनीक की वजह से लोग ऑनलाइन स्टडी के साथ और ऑनलाइन आवेदन जैसे भी कई कार्य कर सकते है । इसलिए शिक्षा के क्षेत्र में काफी महत्वपूर्ण योगदान है ।

  • कंप्यूटर के क्षेत्र में –

    इस वर्तमान समय में हर किसी के लिए कंप्यूटर का जानकारी होना आवश्यक हो गया है । आज कल लोग देश दुनिया की सारी गतिविधियों की जानकारी कंप्यूटर द्वारा प्राप्त कर सकता है । कंप्यूटर का आविष्कार मानव जीवन के लिए एक महत्वपूर्ण वस्तु बन गया है । मनुष्य कितना भी जटिल कार्य क्यों न हो वो कंप्यूटर की सहायता से उसका हल निकाल ही लेता है । चाहे कोई कितना भी जटिल कोई गणना क्यों न हो उसका भी हल सेकंडो में निकाल लेता है । इसलिए कंप्यूटर मानव के जीवन में हर क्षेत्र के लिए बहुत ही लाभदायक है ।

  • उद्योग के क्षेत्र में –

    बढ़ते विज्ञान के प्रभाव के साथ लोगों को उद्योग के क्षेत्र में भी काफी तरक्की कर ली है । विज्ञान की मदद से उद्योग के क्षेत्रों में भी काफी विकास हुआ है । इसलिए विज्ञान की तरक्की भी उद्योग क्षेत्र के विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण है ।

विज्ञान के लाभ

आज वर्तमान समय में देखा जाये तो विज्ञान की तरक्की मानव जीवन में हर क्षेत्र में काफी लाभ मिला है । ये अब हमारे ऊपर है की हम उस चीज का किस तरह से लाभ उठाते है । हम विज्ञान द्वारा प्रदत की गयी सुविधाओं का किस तरह से उपयोग में लाते है ।

यदि मानव जीवन में विज्ञान का सही ढंग से सदुपयोग होगा तो निश्चित ही हम हर क्षेत्रों में विकास करेंगे । क्योंकि वर्तमान समय में विज्ञान का आविष्कार हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास किया जा रहा है ।

विज्ञान के हानि

जैसा की हम जानते है हर चीज के दो पहलू होते है, एक लाभ तो एक हानि होता है । आज के समय में देखा जाये हो लोग सुरक्षा के नाम पर परमाणु, हाइड्रोजन बम जैसे विस्फोटक हथियार बना लिए है । जो पल भर में मानव जाति का सर्वनाश कर सकता है ।

लेकिन आजकल लोग विज्ञान का उपयोग किस तरह से किया जाता है । वह मानव जीवन पर ही निर्भर है । हम सभी को विज्ञान का उपयोग मानव जीवन के कल्याण के लिए करना चाहिए ।  लेकिन मानव द्वारा हर चीज का प्रतिक्रिया देखने को मिलता ही है ।

निष्कर्ष

हम सभी को विज्ञान का जीवन में सदुपयोग कर मानव जाति का कल्याण करना चाहिए । अगर हम विज्ञान का सही उपयोग करते है तो देश के विकास के लिए निश्चित ही अच्छा होगा । यदि हम विज्ञान को एक वरदान समझकर उसका सही उपयोग करें, तो लोगों के हित के लिए काफी अच्छा होगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top